Posts

Showing posts from August 1, 2017

नेपाल के राजदूत दीपक कुमार उपाध्याय मसूरी में

Image
मसूरी- नेपाल के राजदूत  दीपक कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में इस वर्ष मसूरी इंटरनेशनल स्कूल ने अपने 33 वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया।  संस्थापक के दिन  400 विद्यार्थियों ने 30 विभिन्न उपकरणों को एकजुट किया और "स्ट्रिंग्स ऑफ जॉय" प्रदर्शन किया। कुछ वाद्ययंत्र बजाने वाले क्हुन, ऑक्टोपैड, सरोद, सारंगी, मंडोलिन, खाम और जयदीप बेला- एमआईएस की स्वदेशी रचना थी। ऑर्केस्ट्रा के प्रदर्शन के बाद केक काटने का समारोह और विभिन्न छात्रों और मेहमानों द्वारा संगीत प्रदर्शन किया गया।  एमआईएस के प्रिंसिपल प्रिया पीटर ने एक स्वागत भाषण के साथ समारोह शुरू किया। एमआईएस के 33 वें फाउंडर दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए, उन्होंने कहा, "एमआईएस में, हमारा मानना ​​है कि शिक्षा के कारण बच्चों को संतुलित खुशहाल जीवन जीना चाहिए। हम मजबूत चरित्र बनाने की कोशिश करते हैं जो छात्रों को सही मूल्यों की समझ और सराहना करने में मदद करता है। मैं अपने सहयोगी प्रयासों के लिए माता-पिता, छात्रों और प्रबंधन का धन्यवाद करता हूं, जो संस्था की सफलता के पीछे है। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि, नेपाल के राजदूत  ...

हंगामे के बीच संपन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक

Image
देहरादून  मंथन सभागार में जनपद के  प्रभारी मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक  हंगामे के बीच संपन्न हुई जिला योजना की बैठक में  देहरादून के पार्षद और जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर अध्यक्ष मदन कोशिक को घेरा जिसमें उन्होंने अपने मद में कटौती का विरोध किया । समिति द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वार्षिक जिला योजना वर्ष 2017-18 के लिए 6984.52 लाख रू0 की धनराशि का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला नियोजन समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्ष लो.नि.वि को कुल अनुमोदित धनराशि का एक चौथाई हिस्सा चालू कार्यों को पूर्ण करने के लिए दिया गया। सदन में वर्ष 2017-18 में लो.नि.वि तथा जिला पंचायत को 50-50 प्रतिशत् की धनराशि आवंटित करने की बात पर  सदस्यों द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी तथा सदन से सदस्यों द्वारा मांग की गयी कि विगत वर्ष की भांति लो.नि.वि को कुल अनुमोदित धनराशि का 1/4 दिया जाय,  साथ ही शेष धनराशि जिला पंचायत विभाग की कार्यदायी संस्था जिला पंचायत को आंवटित कर दी जाय। सदस्यों द्वारा जिला पंचायत को आं...