Posts

Showing posts from June 24, 2020

बेरोजगारी से तंग आकर व्यक्ति ने लगाई फांसी

Image
 विकासनगर–चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर पर एक डेथ मेमो प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति, जिसका नाम ईशम सिंह पुत्र स्वर्गीय बालाराम निवासी मलहान नयागांव, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून हाल पश्चिमीवाला, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र 36 वर्ष ने घर में फांसी लगा ली। जिसे परिजनों के द्वारा लेहमन अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौराने  ईशम सिंह की मृत्यु हो गई। इस सूचना पर कोतवाली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक विकासनगर मय फोर्स के लेहमन अस्पताल पहुंचे,  नावक्त होने के कारण तत्समय मृतक के शव को मोर्चरी लेहमन अस्पताल में रखवाया गया।आज बुधवार  प्रातः बाद पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।  प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया कि मृतक ईशम सिंह प्राइवेट कंपनी में  नौकरी करता था। और वर्तमान में जारी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गया था। इसी वजह से ईशम सिंह ज्यादा परेशान रहने लगा था। जबकि पुलिस मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच कर रही हैं।

कोविड सेंपलिंग में 6 लोगों पॉजिटिव,तीन की विभिन्न दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। इनमें से तीन लोगों की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो चुकी है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में हरिद्वार निवासी 2 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश लाए गए थे। इनमें एक 17 वर्षीय युवक पीठ बाजार, सेक्टर 1, रानीपुर हरिद्वार जबकि दूसरा व्यक्ति 42 वर्षीय गली नंबर- 1, ज्वालापुर हरिद्वार का निवासी था। पोस्टमार्टम से पूर्व इनका कोविड सेंपल लिया गया था। जांचोपरांत दोनों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि तीसरा मामला रायवाला, ऋषिकेश क्षेत्र का है। बीते मंगलवार को बीईजी मार्ग, रायवाला निवासी एक 33 वर्षीय व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स लाया गया था। इस व्यक्ति की रिपोर्ट भी को...

पांच महीने की बच्ची ने दी मौत को मात

Image
 ऋषिकेश  – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के हृदय रोग शिशु शल्य चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने एक पांच महीने की बच्ची की सफलतापूर्वक जटिल सर्जरी को अंजाम दिया है। जिसमें विभाग के पीडियाट्रिक कॉर्डियोथोरेसिक सर्जन डा. अनीष गुप्ता ने देहरादून निवासी 5 महीने की एक बच्ची का सफल ऑपरेशन करके उसे जीने की नई उम्मीद दी। महज 4.5 किलोग्राम की यह बच्ची दिल की एक जटिल समस्या (जिसमें उसका दिल सिर्फ आधा की विकसित हुआ था) से जूझ रही थी,जिससे उसके खून में बार- बार ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता था और बच्ची नीली पड़ जाती थी।           चिकित्सकों के अनुसार यह बीमारी लाखों में से किसी एक बच्चे को होती है। ऐसे में जब पूरा देश कोविड19 महामारी से जूझ रहा है, तब इस बच्ची के अभिभावक दिल्ली के कई नामचीन सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में उसके इलाज के लिए भटक रहे थे। मगर पैसे व सुविधा दोनों की कमी के कारण वह नाउम्मीद हो गए थे। ऐसे में एम्स ऋषिकेश जो सदैव मरीजों की सेवा के लिए तत्पर है इस बच्ची के लिए उम्मीद की किरण बन गया।    एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत...