Posts

Showing posts from August 31, 2019

लाखामण्डल मन्दिर का पुरातात्विक सर्वेक्षण हुआ

Image
देहरादून — उत्तराखंड  सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 13 जनपद 13 डेस्टीनेशन को मूर्तरूप दिये जाने तथा योजनान्तर्गत जनपद के लाखामण्डल मंदिर समूह में किये जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर जिलाधिकारी सी रविशंकर  की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में बैठक आयोजित की गई।  इस अवसर पर लाखामण्डल मन्दिर समूह के लिए पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्यों के बारे में सर्वेक्षक राकेश द्वारा जिलाधिकारी को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरातात्विक  महत्ता को बिना क्षति पंहुचाये वहां पर विभिन्न कार्य सम्पन्न किये जाने हैं, जिसमें मुख्य रूप से इन्टर पटेंशन कक्ष, चाईल्ड केयर सेन्टर, पार्किंग, शौचालय एवं शुद्ध पेयजल सुलभता, मार्ग निर्माण कार्य हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इसके अलावा मन्दिर समूह के 100 मी0 की परिधि के बाहर अन्य कार्य किये जाने के लिए पुरातात्विक, पर्यटन एवं अन्य संस्थायें क्षेत्र का भ्रमण कर आगामी 15 सितम्बर तक आंगणन प्रस्ताव तैयार करेंगें। उन्होंने बताया कि लाखामण्डल मन्दिर क्षेत्र के 2 किमी परिधि में भी विभिन्न प्...

हरिद्वार में भव्य एवं दिव्य होगा महाकुम्भ

Image
देहरादून — हरिद्वार में 2021  महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री  मदन कौशिक ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी  एवं महासचिव हरि गिरी के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि 2021 में हरिद्वार में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर 2019 को हरिद्वार में अखाड़ा परिषदों के साथ सकुशल कुंभ कराने के लिए बैठक की जायेगी। आखाड़ा परिषद के सभी संतों के सुझावों को सरकार गम्भीरता से लेगी। भव्य एवं सुन्दर कुंभ कराने के लिए सरकार कृत संकल्प है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ में आयें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा और इसके साथ ही उनकी सुख-सुविधा का पूरा ध्यान भी रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ मेले की तैयरियों में संत समाज के साथ निरंतर संवाद बनाए रखा जाएगा। कुंभ मेला प्रारम्भ होने से पूर्व हरिद्वार में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायेंगी। संत समाज का हमें निरंतर सहयोग मिलता रहा है। सं...