Posts

Showing posts from July 2, 2022

देखिए कहां हुआ यह जलभराव और मजदूरों के घर में घुसा बारिश पानी

Image
 देहरादून –  मानसून की आगाज हुआ और दून में लगभग 1 घंटे के करीब जमकर बरसा बदरा, बारिश तो खूब हुई वही रायपुर इलाके में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया लेकिन सूचना शायद थोड़ी देर से मिली तब तक बारिश की वजह से डोभाल चौक के पास एक नाली निर्माणाधीन भवन की वजह से बंद हो रखी है।  और जब तेज बारिश हई और पानी का बहाव पीछे से भी आया और आगे नाली बंद होने की वजह से एक क्षेत्र में पानी जमने लगा और पानी लगभग 8 फीट से ज्यादा भर गया वहीं पर मजदूरों के कच्चे मकान बने हुए थे जिसमें ैं घुस गया बा मुश्किल मजदूरों ने अपना कुछ सामान बाहर निकाला और अपनी जान बचाई मौके पर क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना करके जनता से कहा कि हम पंप लगाकर पानी बाहर निकाल देंगे लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि देहरादून को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चिन्हित किया गया है चिन्हित किया गया है और पिछले तीन-चार सालों से यहां पर स्मार्ट सिटी का कार्य भी चल रहा है मगर मानसून की पहली बारिश ने ही गरीबों के घर को लबालब कर दिया।

हत्या के प्रयास एवं आगजनी के मामले में एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
सेलाकुई –सेलाकुई थाने को सूचना मिली की ग्राम भगवानपुर भाऊवाला मे एक व्यक्ति ने घर पर आगजनी कर दी है तथा अपने परिजनों को कुल्हाडी से मार रहा है सूचना पर तत्काल नजदीकी चीता कर्मचारी को मौके पर भेजा तथा थानाध्यक्ष स्वयं पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तो मौके पर  लक्ष्मी देवी पत्नी कुंदन सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर भाऊवाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उनके पति कुंदन सिंह पुत्र कल्याण सिंह एवं अन्य गांव के व्यक्ति मौजूद मिले घटनास्थल पर सागर पुत्र कुंदन सिंह उम्र 40 वर्ष के द्वारा अपने घर में सभी कपड़ों पर आग लगाकर एक कमरे में बेड तथा बिस्तर कंबलों में आग लगाकर गैस सिलेंडरों को उनके ऊपर डाल जिससे कमरे में चारों तरफ आग लग गयी और धुआं ही धुआं हो गया । इस दौरान आगजनी की घटना करने वाले सागर उपरोक्त द्वारा अपने आप को एक कमरे में बंद कर दिया जिस को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना तत्पश्चात काफी मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर सागर को कमरे से बाहर निकाला तो सागर उपरोक्त मौके मर मौजूद सभी पर भडकने लगा और मरने मारने पर आतुर हो गया जिसको स्थानीय व्यक्तियों व मौजूद पुलिस बल द्वारा पकड लिया ।तत्पश्च...