Posts

Showing posts from May 5, 2022

पिनोरा पुल के पास 150 मीटर खाई में गिरा युवक

Image
 पिथौरागढ़ - एसडीआरएफ टीम को थाना अस्कोट द्वारा अवगत कराया गया कि अस्कोट से ओखला के बीच पिनौरा पुल के पास एक युवक गहरी खाई में गिर गया है।यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट अस्कोट से उप निरीक्षक मनोहर कन्याल के नेतृत्व में टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि  युवक अपने वाहन से  अस्कोट की ओर जा रहा था, रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे युवक गहरी खाई में गिर गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया व लगभग 150 मीटर गहरी खाई में सर्चिंग के उपरांत एक युवक खाई में घायल अवस्था में पाया।एसडीआरएफ टीम द्वारा रात के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में उक्त युवक को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया व सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।घायलअभिराज सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी अस्कोट थाना जनपद पिथौरागढ़।एसडीआरएफ पोस्ट अस्कोट से रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक मनोहर कन्याल, आरक्षी खीमर...

दुनिया में माँ गंगा के प्रति आस्था और निष्ठा की भावना – मुख्यमंत्री योगी

Image
 हरिद्वार – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को ऋषिकुल, महाविद्यालय हरिद्वार में सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा रचित स्पर्श गंगा गीत एवं खण्डकाव्य ‘‘ मैं गंगा बोल रही’’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पर्श गंगा ई-पत्रिका का विमोचन भी किया।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने स्पर्श गंगा अभियान चलाकर गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया। दुनिया में गंगा के प्रति एक आस्था और निष्ठा देखने को मिलती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के लिए नमामि गंगे के तहत सराहनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की निर्मलता एवं अविरलता को बनाये रखने के लिए सरकार के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं लोगों को आगे आना होगा। गंगा एवं यमुना का उद्गम देवभूमि उत्तराखण्ड में है, हिमालय पर्वत उत्तर भारत में जलापूर्ति करता है। स्पर्श गंगा अभियान से सबको...