Posts

Showing posts from April 2, 2023

नैनीताल के रति घाट में टाटा स्टोर्म कार और महिंद्रा यूटिलिटी की टक्कर में तीन घायल

Image
 नैनीताल – पुलिस चौकी खैरना ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि रति घाट क्षेत्र में रामगढ़ मंदिर के पास एक कार व एक महिंद्रा यूटिलिटी आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये है। इस सूचना पर पोस्ट खैरना से सब इंस्पेक्टर राजेश जोशी  रेस्क्यू टीम लेकर तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक महिंद्रा यूटिलिटी वाहन (UK02 TA 1831) जो 09 यात्रियों को लेकर कपकोट से हल्द्वानी जा रही थी जिसे एक टाटा स्टोर्म द्वारा टक्कर मार दी गई। एस डी आर एफ टीम द्वारा टाटा स्टोर्म सवार घायल व्यक्ति नरेंद्र सिंह s/o धर्मवीर सिंह जो मेरठ से अल्मोड़ा जा रहे थे को खैरना हॉस्पिटल भेजा गया एवं यूटिलिटी में सवार घायल रवीना आर्य उम्र 20 वर्ष व बसंती देवी उम्र 22 वर्ष जो कि कपकोट निवासी को भी हॉस्पिटल भेजा गया।

यूके परिवहन निगम की बस खाई में गिरी 32 घायल दो की मौत

Image
  देहरादून –  उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मसूरी से देहरादून आ रही थी जो शेरगढ़ी ITBP एकेडमी के नीचे दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गयी,  प्रभारी निरीक्षक मसूरी पुलिस बल और आपदा उपकरण (रस्सी, स्टेचर, गेराविनर) आदि उपकरणों के साथ बचाव व राहत कार्य के लिए  घटनास्थल पर पहुंचे तथा थाने से एस डी आर एफ व फायर सर्विस ITBP व उपजिलाधिकारी को सूचना देकर आवश्यक राहत बचाव कार्य आरम्भ किया गया। जिसमें कुल 40 महिला, पुरुष व बच्चो को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया गया जहां से 32 घायलों जिसमें 16 पुरुष 11 महिलाए व 05 बच्चों को 108 व प्राइवेट वाहनो से संयुक्त चिकित्सालय मसूरी भेजा गया तथा 08 गम्भीर घायलो को जिसमें 05 महिलाए व 03 पुरुषों को प्राईवेट वाहनों व 108 के माध्यम से देहरादून भेजा गया । घटना में चिकित्सकों ने 02 महिलाओं को मृत घोषित किया गया है । तथा 06 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिसचार्ज किया गया है अन्य घायलों का इलाज देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।घटना में चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मु0अ0सं0 25/23 धारा, 279/304A/ 337/ 338/ 427 भादवि पंजीकृत किया गया व अ

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

Image
 देहरादून –  एक आदमी ने सूचना दी कि मक्कावाला के पास नदी में अमजद नामक व्यक्ति का शव पड़ा है । प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां फेक दिया है। सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर तत्काल मय पुलिस टीम के घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी को जानकारी दी। घटना स्थल मक्कावाला गांव के पास बरसाती नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा था जिसके आसपास स्थानीय लोग एकत्रित थे,  मृतक की शिनाख्त मौ0 अमजद पुत्र आबिद हुसैन निवासी मक्का वाला थाना राजपुर देहरादून उम्र 44 वर्ष के रुप में की गयी । मृतक राजमिस्त्री का काम करता था तथा मक्कावाला में ही किराये पर अपनी पत्नी जैतुन्निशा 26 वर्ष व 03 बच्चो के साथ रहता था।  घटना का शीघ्र खुलासा व घटना में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित की गई। महिला आरक्षी सुमित्रा के समक्ष मृतक की पत्नी से पूछताछ की गयी तो बहाने बनाते हुये पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगी । आसपास के लोगो से पूछताछ पर प्रकाश में आया कि मृतक के घर पर हरिद्वार निवासी पिन्टू नाम के युवक का आना जाना था। जिसे लेकर मृतक का अपनी पत्नी से मनमुटाव रहता था व अक्सर

उत्तराखंड रोडवेज की बस गिरी खाई में 19 लोग घायल

Image
 मसूरी – आपदा कंट्रोल रूम ने एस डी आर एफ  को सूचना दी गयी कि मसूरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 70 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।इस घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा व वाहिनी मुख्यालय से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   मसूरी ने अवगत कराया गया कि उक्त रोडवेज बस में 42 लोग सवार थे, जोकि मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे कि अचानक ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित होने से बस पलट कर नीचे खाई में गिर गयी। बस में सवार लोगों में से 19 लोग घायल हुए है जिन्हेंआइटीबीपी और स्थानीय पुलिस व एस डी आर एफ टीम द्वारा बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, अन्य लोग सकुशल व सुरक्षित है।तत्पश्चात एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर बस के आसपास किसी अन्य घायल के होने के दृष्टिगत गहन सर्च करते हुए प्राप्त आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।