Posts

Showing posts from February 20, 2022

सिरफिरे ने बीवी के छोड़ने पर लगाई दुकान व बाइकों में आग

Image
देहरादून –  कोतवाली थाने पर वादी परवेज ने सूचना दी कि पिछली रात लगभग 1:30 बजे उसकी गदों की दुकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर उसे व  उसके परिवार के साथ  सामान को जलाने की कोशिश की वही चौकी आईएसबीटी के पास मुस्कान चौक पर एक टायर की दुकान में आग लगाई गई। इसके अतिरिक्त कई अन्य बाइकों में भी जगह जगह आग लगाई जाने की सूचना पर थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर मुकदमा अपराध संख्या 150/22 धारा 436 भादवि वादी की तहरीर पर पंजीकृत किया गया। तथा सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर अभी उसकी सरगर्मी से तलाश की गई। पुलिस ने आज शाम अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसका नाम इरफान पुत्र लतीफ अहमद निवासी ब्राह्मणवाला मेहबूब कालोनी कोतवाली पटेलनगर देहरादून उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लियाउससे । अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका उसकी पत्नी के साथ पिछले 1 वर्ष से विवाद चल रहा है और उसकी पत्नी  तीन बच्चों के साथ अपने मायके मेरठ में रह रही है। वह दो तीन बार उसे लेने भी जा चुका है, पिछली रात उसकी पत्नी से उसकी फोन पर बातचीत हुई जिसके बाद  घर से बैग लेकर निकल गया और पहल...

अपनी भाषाए नयी पीढ़ी तक पहुंचाना समाज की जिम्मेदारी - पद्मश्री डॉ बडथ्वाल

Image
 देहरादून –  अंतर्राष्ट्रीय संस्था रूम टू रीड ने नयी पीढ़ी को उनकी भाषाओं में कहानी सुनांने की कार्यशाला आयोजित की. आयोजन में धाद कवितांक का विमोचन और  पद्मश्री डॉ माधुरी बडथ्वाल का सम्मान भी किया गया आयोजन का शुभारम्भ करते हुए रूम तू रीड की स्टेट  हेड पुष्पलता रावत ने कहा की उनकी संस्था ने यह महसूस किया है कि बच्चों में पढने की आदत विक्सित करने में  उनकी अपनी भाषा का एहम भूमिका रहती है उसकी यादें उसकी स्मृतियाँ जितनी उसकी भाषा में होती है उतना कहीं नही.इसलिए बाल साहित्य  का स्थानीय भाषा में होना बहुत महत्पूवपूर्ण है इस दिशा में प्रयास करते हुए  उन्होंने  विभिन्न कहानियों की स्थानीय भाषा में कार्ड जारी किये है जो स्थानीय भाषा के साथ स्थानीय बिम्बों पर आधारित हैं।   धाद के सचिव तन्मय ममगाईं ने कहा कि भाषा की चिंता में जन्म हुआ धाद और यह  संवेदनशीलता ने उसकी चिंता में उत्तराखंड के विभिन्न सवालों को शामिल किया 1987 में जब धाद ने भाषा के सवाल पर काम किया तब इस बाबत चेतना का अभाव था लेकिन इन 35 सालों में धाद ने इस सवाल के पक्ष में व्यापक ...

हरदा की पहाड़ी निम्बू पार्टी का कार्यकर्ताओं ने जमकर लुत्फ़ उठाया

Image
देहरादूनः - पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान स्वरूप सन्नी नींबू पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर लुफ्त उठाया।इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्डियत उत्तराखण्ड के तमाम उत्पाद जिसमें नींबू, माल्टा, गलगल, गहत, मण्डुवा सहित सभी उत्पाद मेरे कोर एजेण्डे में हमेशा सम्मिलित रहे हैं।चाहे मैं सरकार में रहा हूं तब भी मैंने राज्य के शिल्प, परिधान, ज्वैलरी, व्यंजन आदि पर हमेशा फोकस रखा है। हमारे गाड-गधेरों को पुर्नजीवित करने की बात रही हो यही उत्तराखण्डियत है।और मैं इसी उत्तराखण्डियत के हितों की बात हमेशा करता रहा हूं और करता रहूंगा। आज बेसक चुनाव सम्पन्न हो गये हैं, हमारे तमाम कार्यकर्ताओं ने, नेताओं ने उत्तराखण्डियत की लडाई को अपने गली मोहल्लों तक पहुंचाया है उनके इस परिश्रम को सम्मान देने के लिए आज मैंने आप सबको यहां आमंत्रित किया है। कांग्रेस पार्टी ने भी मेरी इस उत्तराखण्डियत को चुनाव घोषण...