Posts

Showing posts from February 4, 2021

चारधाम कपाट खुलने की तिथियां घोषित होंगी

Image
ऋषिकेश – श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि  बसंत पंचमी 16 फरवरी  मंगलवार को पंचाग गणना के पश्चात विधि-विधान से नरेन्द्रनगर स्थित राजदरबार में  तय होगी।  प्रात: 9.30  बजे से  राजदरबार में  कपाट खुलने की तिथि घोषित किये जाने हेतु  समारोह शुरू  होगा । इसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का भी दिन निश्चित हो जायेगा।उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने यह जानकारी दी। बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 11 मार्च  बृहस्पतिवार शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी जबकि  श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से  अक्षय तृतीया के दिन खुलते है।  तीर्थ पुरोहितों द्वारा नव संवत्सर के दिन शीतकालीन प्रवास मुखवा में श्री गंगोत्री धाम तथा  शीतकालीन प्रवास खरसाली में यमुना जयंती पर श्री यमुनोत्री धाम  के कपाट खुलने का समय तय किया जाता है।श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारण हेतु नरेंद्रनगर राजदरबार में प्रात: 9.30 बजे से  कार्यक्रम शुरू हो जायेगा।  इस दौरान कोरोना बचाव मानको का पालन किया जायेगा शोसियल डिस्टें

रुमाल में नोटों की गड्डी का झांसा देकर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

Image
 देहरादून — शिकायतकर्ता सुखदेव साहनी पुत्र योगेंद्र साहनी निवासी मथुरा वाला, थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना रायपुर पर अभियोग पंजीकृत करवाया कि 2 फरवरी 21 को वह पंजाब नेशनल बैंक डोईवाला में पैसे जमा करने के लिए गये हुए थे।जहां पर दो व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता को झांसे में लेकर उसे ₹ 50,000/- नोटों की गड्डी रुमाल में रखकर शिकायतकर्ता से ₹7000 ले लिए एवं एक रुमाल जिसके अंदर नोटों की गड्डी बताकर, उसे बैंक में जमा कराने के लिए भेज दिया।  शिकायतकर्ता ने जब कुछ देर बाद रुमाल को खोला तो उसके अंदर केवल कागजों के नोट थे, शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 53 /2021 धारा 406/ 420 पंजीकृत किया गया। थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले रजनीश कुमार पुत्र विजय चौधरी निवासी ग्राम लतापुरी, थाना मैहना, जिला वैशाली बिहार हाल निवासी हर की पेडी, हरिद्वार, उम्र करीब 22 वर्ष, शिव कुमार पुत्र रणछोड़ भाई निवासी गायत्री मंदिर जिला सावर गुजरात हाल ग्राम अमरपुर, थाना रुड़की, हरिद्वार उम्र करीब 41 वर्ष।दोनों आरोपि

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना टाईमफ्रेम में होगा पूरा

Image
  ऋषिकेश – केंद्रीय बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में वर्ष 2021-22 के लिये 4200 करोङ रूपए का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री  पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में इन वर्षों में कनेक्टीवीटी के क्षेत्र में बहुत तेजी से काम हुआ है। पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में न्यू ऋषिकेश स्टेशन तैयार हो चुका है और यहां से ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है। बाकी जगहों पर भी तेजी से काम चल रहा है। इस वर्ष के लिये बजट में प्रस्तावित 4200 करोङ रूपए से परियोजना टाईमफ्रेम में पूरा की जा सकेगी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की सीधी मानिटरिंग कर रहे हैं। राज्य सरकार के स्तर से आवश्यक औपचारिकताओं को समय पर पूरा कराया गया है। रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ ही रेलवे लाइन निर