Posts

Showing posts from June 8, 2022

श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान मार्ग में फंसे चार श्रद्धालु

Image
चमोली- बुधवार की देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि घाघरिया से 04 किमी आगे श्री हेमकुंड साहिब की ओर ग्लेशियर के पास कुछ लोग फंसे हुए है। जिसमें किसी का स्वास्थ्य भी खराब होने की आशंका है। यह सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट घाघरिया से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह भाकुनी के नेतृत्व में टीम  तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। सर्चिंग के  दौरान दिखाई दिया कि घटनास्थल पर चार लोग मौजूद है। जिसमे से एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब है। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात्रि के घनघोर अंधेरे में  त्वरित रेस्क्यू कार्य हुए बीमार व्यक्ति को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया व उसके उपरांत चारो लोगों को पैदल मार्ग से होते हुए सकुशल घांघरिया गुरुद्वारे लाया गया।

प्रधानमंत्री मोदी के दखल के बाद शुरू हुई केदार धाम में सफा सफाई

Image
 रुद्रप्रयाग – स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत श्री केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था किए जाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में आज दसवें दिन भी लगातार विशेष स्वच्छता अभियान जारी रहा।केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुलभ संस्था, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ को विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो।जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग में नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ संस्था द्वारा आज दसवें दिन भी लगातार विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में एवं नदी के किनारों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिनके किनारों से प्लास्टिक अपशिष्ट व कूड़ा एकत्रित किया गया। इस अभियान के दौरान लगभग...

फरार चल रहा बलात्कार का आरोपी आया पुलिस की पकड़ में

Image
 देहरादून - दुष्कर्म की पीड़िता ने रायपुर थाने में एक लिखित तहरीर दी कि एक व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया हैं। पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में 14 मई को मुकदमा अपराध संख्या 182/22 धारा 376 323 506 420 आईपीसी बनाम शिवराज आदि अभियोग पंजीकृत किया गया था। मगर अभियुक्त एक माह से फरार चल रहा था अभियुक्त की गिरफ्तारी को  क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा आज 08 जून 22  को अभियुक्त शिवम राज पुत्र जगदीश निवासी ब्रह्मा वाला खाला कंडोली रायपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया।