Posts

Showing posts from January, 2019

निर्वाचन ने वोटर हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया

Image
देहरादून—मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इस बार  लोकसभा चुनाव में सौ प्रतिशत वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया जाएगा। मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी के बारे में जानकारी देने के लिए पूरे प्रदेश में  ग्राम स्तर तक माॅक-पोल व प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय मानकों के आधार निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के तबादलों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस अवसर पर ईवीएम व वीवीपीएटी का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि वोटर हेल्पलाईन 1950 पर मतदाता सूची में अपने नाम व विवरण का सत्यापन किया जा सकता है। यह टोल फ्री नम्बर है जिसे कि 1 फरवरी को औपचारिक रूप से लांच किया जाएगा। वोटर आईकार्ड बनवाने, बीएलओ व पोलिंग बूथ से संबंधित जानकारी के लिए इस टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। अपनी  प्रेस वार्ता में फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली की 1 जनवरी 2019 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतिम प्रकाशन मे

स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
देहरादून: एस टी एफ ने दो अलग-अलग प्रकरणों में कुल 65.5 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। राज्य में एसटीएफ में गाठित एन्टी ड्राग्स टास्क फोर्स द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत  एसटीएफ ने दो अलग-अलग अभियानों में जहां पहले मामले में 40 ग्राम एवं दूसरे मामले में 25.5 ग्राम स्मैक के साथ  दो अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया गया। रिध्रिम अग्रवाल पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि प्रथम मामले में अभियुक्त कुनाल सोनकर उम्र- 18 वर्ष पुत्र दीपक सोनकर निवासी चक्खूवाला,थाना कोतवाली जनपद देहरादून को 40.00ग्राम स्मैक के साथ हर्रारावाला थाना क्षेत्र डोईवाला से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह उक्त माल दोनों ही बरेली से लाया करते थे, जिसमें कुनाल सोनकर द्वारा चक्खूवाला क्षेत्र में बेचा जाता था । साथ ही बताया कि दूसरे मामले में अभियुक्त मनीष पंवार उर्फ गुठली उम्र-20 वर्ष,पुत्र गुमान सिंह पंवार निवासी बंजारावाला थाना पटेलनगर देहरादून को दीपनगर तिराहा बाईपास रोड थाना क्षेत्र नेहरूकाल

राष्ट्रपिता गाँधी को दी गई भावपूर्ण श्रद्दांजलि

Image
 देहरादून — गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान का धरना आज 136वाँ दिवस में प्रवेश कर गया,पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान ने देहरादून के राजपुर रोड़ स्थित  गाँधी पार्क जाकर गाँधी प्रतिमा में पुष्पाँजलि अर्पित कर संगठन द्वारा भावपूर्ण श्रद्दांजलि दी और दीप दान आयोजित किया, इस अवसर पर अभियान ने बताया कि राष्ट्रीय आजादी आंदोलन के महायोद्दा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी को गैरसैंण राजधानी निर्माण के अभियानकर्मियों ने उनकी जयंति पर दीप दान कर अपनी भावभीनी श्रद्दांजलि अर्पित की थी, आजादी आंदोलन के वक्त नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ही ने जापान से रेडियो पर आजादी के राष्ट्र नायक महात्मा गाँधी से साक्षात्कार करते हुए उन्हें राष्ट्रपिता संबोधित किया था, आगे चलकर नेताजी द्वारा उद्बोधित शब्द  राष्ट्रपिता गाँधी के संबोधन का सूत्रवाक्य बन गया आजादी हासिल हुई ही थी कि यह दोनों महानायक अलग-अलग दुर्घटनाओं में हमसे बिछुड़ गए राष्ट्र को दिशाबद्द और सिद्दांत पर बनाए रखने वालों की यह कमी आज तक हम सबको खल रही है आज बड़ी संख्या में सभी गैरसैंण अभियानकर्मी, गढ़ सेना वीर, बेरोजगार संघ एवम् यु

11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम शहीदों को नमन किया

Image
देहरादून—भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले  शहीदों की स्मृति  में 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 2 मिनट का मौन धारणकर काम एवं गतिविधियों को रोक दी जाती है।इस क्रम में आज यहां कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे सायरन बजते ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों  ने अपने स्थान पर खड़े होकर 02 मिनट का मौनधारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों का नमन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टेट परिसर स्थित राजस्व, कोषागार, सूचना तथा अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दिन के महत्व के बारे में भाषण और वार्ताएं, जिनमें कठिनता से प्राप्त की गई स्वतंत्रता थी, सुरक्षा, संरक्षण तथा उसकी समृद्धि के प्रति प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य और उसके नैतिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला।शहीद दिवस के अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की भूमिका और राष्ट्रीय एकता का स्मरण भी किया गया। शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में समस्त विभागों, वाणिज्य एवं उद्योग संघो में प्रातः 11 बजे 2

नगर निगम परिसर में दिव्यांगजनों के लिए वयोश्री योजना फरवरी में

देहरादून— भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के द्वारा 04 एवं 05 फरवरी 2019 को स्थान नगर निगम परिसर देहरादून में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एलिम्को द्वारा ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छडी, बे्रलकिट, रोलेटर एवं कृत्रिम अंग एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न प्रकार के उपकरण आदि का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र (राजस्व अधिकारी द्वारा निर्गत अथवा बीपीएल कार्ड, नरेगा कार्ड, विकलांगता पेंशन प्रपत्र, एम.एल.ए/एम.पी या ग्राम प्रधान से आमदनी प्रमाण-पत्र), फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति , बृद्ध व्यक्ति जिन्हे बृद्धावस्था पेंशन प्राप्त हो रही है, कि पेशंन बैंक पासबुक/आधार कार्ड तथा अन्य बृद्धजनों हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति लानी अनिवार्य है।  जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को शिविर में टैन्ट, जलपान ए

तीरंदाजी के इण्डिया कैम्प में उत्तराखण्ड पुलिस के सन्तोष प्रतिभाग करेंगे

Image
देहरादून — पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड  देहरादून में अशोक कुमार ,  सचिव, उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड व महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा तीरंदाजी के  इण्डिया कैम्प में चयनित हुए  उत्तराखण्ड पुलिस के सन्तोष कुमार से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। अशोक कुमार ने बताया कि  24 जनवरी से 28 जनवरी 2019 तक रोहतक हरियाणा में आयोजित हुए  ओपन सलेक्शन ट्रायल वर्ल्ड चैम्पियशिप 2019  में उत्तराखण्ड पुलिस के सन्तोष कुमार ने तीरंदाजी के कम्पाउंड ईवेन्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 2087 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर इण्डिया कैम्प का टिकट हासिल किया है।

स्यूणी मल्ली मोटर मार्ग श्रमदान आन्दोलन

Image
चमोली—  गैरसैंण प्रखण्ड के स्यूणी मल्ली गांव के लोग 8 जनवरी से सड़क निर्माण में जुटे हैं और  20वें दिन भी उनका सड़क श्रमदान जारी है हांलांकि दो दिन वर्षा व हिमपात के कारण व्यवधान हुआ। एन एच109 में आगरचट्टी से 6 किमी दूर स्यूणी मल्ली गांव प्राथमिक शिक्षा में शिक्षक घनश्याम ढौंडियाल के अनुकरणीय योगदान से लगातार चर्चा में रहा है और गांव में ही अच्छी शिक्षा सुविधा के कारण गांव में बहुत कम पलायन हुआ है। यातायात असुविधा के चलते वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, स्कूली बच्चे व आम जरुरत की चीजों के लिए परेशानी झेल रहे गांव वासियों ने 90 के दशक से ही मोटर मार्ग की मांग प्रारम्भ कर दी थी।   तीन दशक में गांव वासियों को कई बार सड़क स्वीकृत होने का झांसा दिया गया लेकिन सड़क बनी नहीं। कभी पर्यावरण आया तो कभी धनराशि या निर्माण दायी संस्थाओं का नकारापन। वर्तमान में आगरचट्टी से स्यूणी मल्ली के लिए मोटर मार्ग स्वीकृत है गत वर्ष मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उसका शिलान्यास कर चुके हैं। राज्य अवस्थापना निगम (ब्रिडकुल) को निर्माण का जिम्मा भी दिया है लेकिन एक साल में मात्र आश्वासन के सड़क निर्माण में कुछ भी

देखिए वीडियो एसडीआरएफ की टीम ने भविष्य बद्री से किया रेस्क्यू साधु का

उत्तरकाशी —भविष्यबद्री में एक साधु के  बर्फवारी में फंसे हो के कारण टीम ने  प्रातः भविष्यबद्री को प्रस्थान किया। उत्तराखण्ड राज्य में हुई भीषण बर्फवारी से भविष्य बद्री में एक  45 वर्षीय साधु  के फंसे होने  एवमं स्वास्थ्य खराब होने की सूचना sdrf टीम को प्राप्त हुई , जिस पर टीम तत्काल ही  भविष्य बद्री हेतु रवाना हुई , वहां पहुँची और बाबा जी (स्वामी परस्वानन्द जी महाराज )मूल रूप से अहमदाबाद के रहने वाले है और विगत अक्टूबर माह से यहीं रह रहे थे , आस पास का  मानव बस्ती न होने से   डेढ़  से 2 किमी  की दूरी पर गावँ  के लोंगो का ध्यान इस ओर गया परन्तु खराब मौसम,  निर्जन रास्ता  और 3 से 4 फिट बर्फ के कारण कोई  वहां जाने का साहस नही कर पाया और sdrf से सहायता चाही । गाँव के प्रधान ओर रेवेन्यू सबइंस्पेक्टर ने पथ पर्दशक की भूमिका हेतु  साथ ही प्रस्थान किया बाबा जी को सुरक्षित तपोवन लाया गया है।

बर्फबारी के बीच दूल्हा अपनी दुल्हन के संग

रुद्रप्रयाग - आजकल शादी समारोहों का सीजन चल रहा है। और त्रिजुगीनारायण की सुंदर वादियों में चारों तरफ बर्फीली चादर बिछी हुई है। इस भारी बर्फबारी के बीच निकली बारात  में दूल्हा,दुल्हन और बाराती बर्फबारी का आनंद ले रहे है।

घर बैठे मोबाइल पर जी पी एफ खाते की जानकारी ले

Image
देहरादून—मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में जीपीएफ ऑनलाइन, उत्तराखण्ड (मोबाईल एप्लीकेशन ) का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। NIC और लेखा विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के सरकारी कर्मचारियों के लिए  GPF  की डिटेल्स की पहुँच को सुगम बनाने के लिए यह एप बनाया गया है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सूचना तकनीकी के माध्यम से ई-गर्वनेन्स की सेवाओं में सुगमता आयी है। कर्मचारियों के विभिन्न लेखो आदि तक इस मोबाईल एप्लीकेशन एप से उनकी पहंुच आसान हो सकेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने जी.पी.एफ. के पैसों की जानकारी करने में आसानी होगी तथा इसमे पारदर्शिता भी रहेगी।भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, उत्तराखंड की पहल और एनआईसी के सहयोग से ‘‘ऑनलाइन GPF, उत्तराखंड’’ मोबाइल एप्लीकेशन APP का निर्माण हुआ है। इस मोबाइल एप्लिकेशन का उद्देश्य उत्तराखंड शासन में कार्यरत 72000 सरकारी कर्मचारियों के  जीपीफ खाते की जानकारी उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराना है। इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कर्मचारी अपने मोबाइल पर घर बैठे अपने GPF खाते की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते

घर-घर में ढोल बजेंगे, बेटी-बेटा दोनो हमारी खुशी बनेंगे

Image
देहरादून—राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रेसकोर्स स्थित गुरूरामराय पब्लिक स्कूल में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, गीतगायन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कार वितरण, रंगोली कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें बालक-बालिकाओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं और मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे महानुभवों ने अपने विचार व्यक्त किये। ‘‘गर्भ से ही सबको पुकार रही है, माता पिता ईश्वर समाज। मुझे जन्म लेने दो, दुनिया में आने दो।।’’ ‘‘ कोख में ना मारो बाबुल, बेटी हूॅ तुम्हारी’ रूखी-सूखी रोटी देना, जो दोगे उसी पर पर गुजारा करूॅगी।।’’ यह सन्देश भावुक मन से रूॅदे कंठ से विद्यालय की बालिकाओं ने कार्यक्रम के दौरान देते हुए उस पुरूष प्रभूत्व समाज को संदेश देने की कोशिश की, कि - ‘‘ मै भी पढना चाहती हूॅ, मै भी बढना चाहती हूॅ।धर्म जाति, पंथ-संप्रदाय से उपर उठकर,सेवा देश की करना चाहती हॅू।’’जिलाधिकार

मनुष्य की समस्या के अध्ययन में सामाजिक विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका

Image
देहरादून — दून विश्वविद्यालय द्वारा रिसर्च मैथोडोलोजी विषय पर आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि इंडियन सांइस एकेडमी के फैलो एवं सुप्रसिद्व शिक्षाविद् तथा हे0न0ब0 गढवाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 एस0पी0 सिंह ने कहा कि शोध का विषय सत्य की खोज करना है और इस यात्रा में मिथक को तोड़कर सत्य के मार्ग पर अग्रसर होकर मनुष्य समाज की समस्याओं का अध्ययन करने में सक्षम होता है एवं उनके समाधान के विकल्प तैयार करता है। और इस प्रक्रिया में शोधार्थियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। प्रो0 सिंह ने कहा कि आज का सामाजिक विज्ञान का दायरा वैश्विक है, इसलिये शोध की परिकल्पना को एक विस्तृत परिपेक्ष में समझने के साथ-साथ मानव कल्याण के लिये उपयोगी सिद्व करना है। शोध कार्य एवं पीएच0डी0 उपाधि के लिये किये गये कार्यो मे अन्तर किया जाना आवश्यक है। शोध का विषय ज्ञान के सृजन में वृद्वि करने से होना चाहिए, यदि शोध ज्ञान के सृजन करने में सक्षम नहीं है तो वह शोध समाज के लिये उपयोगी नहीं हो सकता।उन्होंने शोधार्थियों को जनोपयोगी शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। विशि

प्रियंका गांधी वाड्रा बनी कांग्रेस महासचिव

Image
देहरादून–कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किये जाने का स्वागत करते हुए उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व मेें उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजपुर रोड में मिष्ठान वितरण किया एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गाधी वाड्रा को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने का स्वागत करते हुए एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाई। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी के नेतागण व कार्यकर्तागण एकत्रित हुए और प्रियंका गांधी वाड्रा को मिली जिम्मेदारी का जश्न, आतिशबाजी और मिठाई बाॅटकर किया गया। प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा प्रियंका गांधी वाड्रा के राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने से पूरे देश के कांग्रेसजनों में उत्साह का माहौल है। लंबे समय से देश के करोड़ों कांग्रेसजन इसी दिन का इंतजार कर रहे थे। प्रियंका गांधी वाड्रा को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी मिलने से पूरे दे

ट्रैफिक पुलिस ने व्हाट्सएप न0 7900700100 जारी किया

Image
देहरादून–डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित ब्लैक स्पॉट की अद्यतन स्थिति व सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में राकेश देवली क्षेत्राधिकारी यातायात,राजीव रावत,निरीक्षक यातायात, राकेश गुंसाई प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला एवं एन0एच0ए0आई0 के वरिष्ठ मैनेजर जायवाल के साथ संयुक्त रूप से ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया जिसमें फतेहपुर चौक निकट पी0एन0बी0 बैंक लालतप्पड़,भानियावाला तिराहा,कुंआवाला,हर्रावाला,मियांवाला चौक तक की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की रणनीति तैयार की गयी जिसमें डोईवाला शहर में यातायात दबाव को कम करने के लिए वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था शुरू किये जाने हेतु वर्तमान समय में निर्माणाधीन लच्छीवाला से भानियावाला हरिद्वार बाईपास मार्ग का भी निरीक्षण किया गया है। और इस मार्ग पर यातायात को सुचारू किये जाने हेतु वर्तमान समय में अव्यवस्थित के साथ ही उबड़-खाबड़ व गड्ढा युक्त है जिसे तत्काल ठीक किये जाने हेतु एनएचएआई द्वारा 01 सप्ताह का आश्वसन दिया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार इस मार्ग के ठीक होने से हरिद्व

औली में गिरी जमकर बर्फ

Image

शातिर चोरनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून– कोतवाली थाने मैं अंकिता सिंह निवासी लेन नंबर सी-15 बुम्बी मंदिर मार्ग टर्नर रोड क्लेमेन टाउन देहरादून व रेनू चौहान पत्नी विनोद सिंह निवासी कलिका मंदिर कलिका विहार लेन नंबर 5 माजरी माफ़ी मोहकमपुर द्वारा अज्ञात बुरखे वाली लेडीज द्वारा वादिनी के पर्स से मोबाइल फोन व नगदी चोरी करने की सूचना दी उक्त दोनों लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 31 व 32/19 धारा 379 अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमे 21 जनवरी को शातिर चोर को माल सहित एक मोबाइल हॉनर कंपनी व 1170 रुपये नकद के साथ सुरैया परवीन पत्नी तेहशीन निवासनी छिपियाना मोहल्ला थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।पुलिस टीम-उप०निरी० कुलदीप पंत,का०सुमन,का०विनोद बचकोटी, म०का०पुष्पा राणा,म०का०मरजीना।

उत्तराखंड रणजी टीम के खिलाड़ियों का नागपुर में सम्मान

Image
नागपुर–उत्तराखंड की पहली रणजी टीम के नागपुर पहुंचने पर 19 जनवरी रविवार को वहां के उत्तराखंडी प्रवासियों ने स्वागत और सम्मान किया। पहली दफा रणजी में खेलने वाली उत्तराखंड की क्रिकेट टीम ने क्वाटर फाइनल तक का सफर तय किया और अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। जो ना सिर्फ टीम बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए सम्मान की बात है। खिलाड़ियों के मनोबल और उत्साह को बढ़ाने के लिए नागपुर आगमन पर प्रवासी उत्तराखंडी परिवारों ने एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह और रात्रिभोज हेरिटेज होटल में हुआ, जहां उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने तिलक लगाकर टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया। उसके बाद टीम के कोच भास्कर पिल्ले, मैनेजर दीपक मेहरा और सभी खिलाड़ियों को शॉल पहनाकर अभिवादन किया गया। प्रवासियों ने उत्तराखंडी वेश-भूषा में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया और खिलाड़ी भी पहाड़ी गानों पर जमकर झूमे। संचालन प्रभा ललित सिंह ने किया। कार्यक्रम में ललित सिंह रौतेला, राजेंद्र नेगी, ममता नेगी, शिव सिंह बिष्ट, गोविंदी बिष्ट, ललित ठाकुर, संदीप नेगी, बबीता नेगी, प्रदीप नेगी, खुशाल किरौला, कपिल अवस्थी, नीलम आदि लोग मौज

140 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार

Image
देहरादून–क्लेमेंन्टाउन थाना पुलिस द्वारा चैेकिंग मैं संदिग्ध व्यक्ति वाहन गन हाउस भारूवाला झील तिराहा के पास एक अभियुक्त को संदिग्ध दिखायी दिया। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपने पास अवैध चरस होना बताया गया।जिस के उपरांत मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रथम को बुलाया गया क्षेत्राधिकारी प्रथम के समक्ष अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्त के कब्जे से 140 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट में समय 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शहजाद पुत्र फारुख निवासी छोटा भारुवाला क्लेमेंन्टाउन देहरादून उम्र 22 वर्ष हैं।अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं नशे का आदी हू। अपने खर्च को पूरा करने के लिए मैं चरस उत्तरकाशी से सस्ते दामों में खरीदकर लाकर देहरादून में स्कूल व शिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं अन्य स्थानीय चरस पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों में बेचता हैं। जिससे उसे अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।

एसजेवीएन ने उत्तरकाशी के जनजाति क्षेत्रों के लिए की पहल

Image
देहरादून–एसजेवीएन लि.ने उत्तरकाशी के जनजाति बहुल क्षेत्रों के लिए 5 करोड़ रूपये का चैक सौंपा।सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एसजेवीएन लि. 13.28 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।इसके लिए जिला प्रशासन उत्तरकाशी व एसजेवीएन लि.के मध्य एमओयू हो चुका है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री आवास में एसजवीएन लि. के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने उत्तरकाशी जिले के जनजाति बहुल मोरी, पुरोला, नौगांव, चिन्यालीसौड़ में चारा लकड़ी भण्डारण कक्षों के निर्माण के लिए एसजेवीएन फाउडेशन की ओर से पहली किश्त के रूप में रूपये 5.0 करोड़ (पाँच करोड़ रूपये) का चेक सौंपा। इस राशि से इन क्षेत्रों में सर्दियों के मौसम में होने वाली आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए स्थायी निमाण किए जाएगें। इस कार्य के लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण कार्य विभाग होगी।एसजेवीएन लि. के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन लि. निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उत्तरकाशी जिले में इस कार्य के लिए रुपये 13.28 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इससे समूचे क्षेत्र में भविष्य में आगजनी की घटनाओं को

भाजपा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कमल संदेश यात्रा करेगी : सरोज पाण्डेय

Image
देहरादून –भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी दिनों में पूरे देश में छः विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।      उन्होंने बताया कि  इन छः कार्यक्रमों के अंतर्गत में सभी लोकसभा क्लस्टर क्षेत्रों में त्रिशक्ति सम्मेलन ,युवा सम्मेलन व बुद्धिजीवी सम्मेलन होंगे । इन तीन कार्यक्रमों की तिथियाँ अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों के अनुसार तय की जाएँगी ।    उन्होंने बताया कि 12 से 25 फ़रवरी तक सभी स्थानों पर “मेरा परिवार भाजपा परिवार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में अल्पकालिक विस्तारक दस दस दिन का समय देंगे ।इसके बाद 26 फ़रवरी को सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के आवास पर “कमल ज्योति प्रज्ज्वलन” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । छठे कार्यक्रम के अंतर्गत दो मार्च को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में “कमल संदेश यात्रा “ बाईक रैली के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि उत्तराखंड में भी ये सभी कार्यक्रम होंगे और उसके प्रथम कार्यक्रम के रूप में दो फ़रवरी को द

समान मुआवजा ना मिलने को लेकर ग्रामीणों का धरना

Image
नई टिहरी –टिहरी के चम्बा मेंं आल वेदर रोड निर्माण पर एक समान प्रतिकर दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा । दूसरे दिन धरनास्थल पर प्रसाशन की और से पहुचे नायाब तहसीलदार मदवानन्द उनियाल ने ग्रामीणों से वार्ता की लेकिन ग्रामीणों से वार्ता  बेनतीजा रही । ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर सकरात्मक कार्यवाही नही की जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।शानिवार को चबा के नजदीकी दिखोल गांव में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा । दूसरे दिन धरनास्थल पर ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंंचे नायाब तासिलधर ने ग्रामीणों से वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही उन्होंने कहा कि यह उनके स्तर का मामला नही है उच्च अधिकारी ही इसका समाधान कर सकते है ग्रामीणों की समस्या को प्रसाशन के उच्च अदिकरियोंं के पास रखा जायेगा । इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के लिखित आश्वाशन के बाद ही ग्रामीण धरना समाप्त करगें उन्होंने कहा कि मांगों पर तुरंत कार्यवाही नही की जाती तो आंदोलन को उग्रह किया जायेगा। इस मौके उत्तम रावत दीपक रावत धर्मियांन रावत  ज्ञान सिंह रावत कमल रावत र

नहीं रहे पहाड़ के मांझी

Image
देहरादून–उत्तराखण्ड के पर्यावरण मसीहा विश्वेशर दत्त सकलानी नही रहे।उन्होंने 97 वर्ष की लंबी उम्र के बाद अपने ही पैतृक गांव टिहरी के पुजारा में इस दुनिया को अलविदा कहा।उनके जाने से इंसान ही नही वे पेड़ पौधे भी गमजदा है जिनके लिए सकलानी जीवन पर्यन्त जीते रहे।क्या कोई इंसान कभी वृक्ष व वनसम्पदा से इतना लगाव और प्यार कर सकता है।जितना सकलानी ने कर दिखाया।वह एक ऐसा हरियाली का नायक था ,जिन्होंने अपना पूरा जीवन धरती मां को हरा भरा रखने के लिए समर्पित कर दिया।वह एक ऐसा तपस्वी था जिसकी मेहनत गढ़वाल की एक पूरी घाटी को हरियाली में बदल चुकी है।यह विशेश्वर दत्त सकलानी नाम के एक ऐसे वनऋषि की कहानी है जिन्होंने मात्र 8 साल की उम्र से पेड़ लगाने शुरू किए थे और जीवन के अंत तक 50 लाख से अधिक पेड़ लगाकर दुनिया को पर्यावरण के प्रति एक रिकार्डमय सन्देश दिया है। इन्हें पहाड़ का मांझी कहे तो अतिशयोक्ति नही होगी।जिसने अपनी मेहनत से विशाल जंगल तैयार कर दिया।जिससे आने वाली पीढ़िया अपने को खुशहाल महसूस करेंगी।  विश्वेश्वर दत्त सकलानी ने अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में भी आंखों की रोशनीचली जाने के बावजूद पेड़ लगाना जारी

डीजीपी ने ली बैठक लोकसभा चुनाव तैयारियों पर

Image
देहरादून–अनिलके 0 रतूड़ी , पुलिस महानिदेशक ,  उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में प्रदेश के समस्त जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बैठक  आयोजित की गयी।  रतूड़ी ने पुलिस बल का मतदान केन्द्र पर सही ढ़ग से उपयोग कराये जाने पर बल दिया जिससे कोई अप्रत्य़क्ष घटना न घट सके। उन्होंने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से कराये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया। साथ ही जनपद प्रभारियों को चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये दिशा-निर्देशों का स्वयं अवलोकन कर उनका अनुपालन कराने एवं अपने-अपने जनपदों में चुनाव सेल स्थापित करने हेतु भी निर्देशित किया। अशोक कुमार ,  महानिदेशक ,  अपराध एवं कानून व्यवस्था ,  उत्तराखण्ड ने कहा कि पुलिस का काम पीड़ित को न्याय दिलाना है। जो भी शिकायतकर्ता थाना,चौकी पर आता है , उसका शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उस पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जी 0 डी 0  में इण्ट्री कर शिकायतकर्ता को उसकी रिसीविंग दी जाये। आगामी विधानसभा सत्र के लिए भी तैयारी शुरू कर लें। पोक्सो एक्ट

गरीबी दूर हो और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होे

Image
देहरादून–स्कूल आफ मैनेजमेंट, दून विश्वविद्यालय द्वारा रिसर्च मैथोडोलोजी पर आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के चौथे  दिन सामाजिक विज्ञान में सिद्वान्त या अवधारणा विकसित करने के लिये आंकड़ो के विश्लेषण पर आधारित माॅडल का प्रमापीकरण एवं परीक्षण आवश्यक है। ये बातें रिचर्स मैथोडोलोजी पर दस दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के चौथे दिन लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबन्धशास्त्र के प्राध्यापक डाॅ0 शैलेश कौशल ने कही। उन्होंने कहा कि सांख्यकीय विश्लेषण विधियोें से हम  सैद्वान्तिक नियमों का प्रयोग सिद्व परीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कई विश्लेषण विधियों का प्रस्तुतिकरण कर छात्रों की जिज्ञासा शान्त की। द्वितीय सत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव एवं सेन्टर फार पब्लिक पाॅलिसी के प्रो0 एच0एस0 दास ने कहा कि शोध का विषय और उसके निष्कर्ष समाज में उपयोग में लिये जा सके जिससे बेरोजगारी, गरीबी दूर हो सके और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होे। डाॅ0 दास ने कहा कि उद्योग, व्यापार, कृषि, पशुपालन, पर्यटन सहित अन्य सभी सामाजिक विज्ञान के क्षेत्रोंं में शोध की नित्यांत आवश्यकता है। शोध छात्रों को सामाजिक

सीएम ने दी टेण्डर घोटाला जाँच के आदेश, जाएंगे जेल

Image
विकासनगर- मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए  जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2017-18 में विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत 8 कार्यों (जाॅब) हेतु लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड, देहरादून द्वारा दो करोड़ से अधिक के कार्यों हेतु समाचार पत्र में विज्ञप्ति करने का ढोंग रचा गया, जिनमें समाचार पत्र एवं विभागीय अधिकारियों ने मिलकर उक्त कार्यों को मात्र 4-5 ठेकेदारों के मध्य गोपनीय तरीके से आबंटित कर दिया था। उक्त टेण्डर 2,06,89,398 के थे, जिनको 2,06,77,449 में स्वीकृत किया गया यानि मात्र 11,949 रू0 के न्यूनतम अन्तर मूल्य (0.06 फीसदी) पर स्वीकृती प्रदान की गयी थी। अन्य मामलों में टेण्डर्स 25-50 फीसदी न्यूनतम दर पर स्वीकृत होते हैं।गत वर्ष मोर्चा द्वारा  सूचना आयोग एवं शासन से लम्बी लडाई लड़ने के बाद उक्त मामले में कार्यवाही प्रारम्भ हुई, जिनमें उक्त घोटाले मिलीभगत सामने आई। उक्त प्रकरण से सम्बन्धित विभाग लो0नि0वि0 जो कि स्वयं मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत के पास है, ने गम्भीरता दिखाते हुए उक्त घोटाले में माह सितम्बर 2018 में अपना अनुमोदन दे दिया यानि हरी झंडी दे दी। उक्त

महासू देवता से होगी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा

Image
देहरादून-केन्द्र की मोदी सरकार व  राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की उत्तराखण्ड विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य की पांचों लोकसभा सीटों में आगामी 21 जनवरी से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है। यात्रा के उद्देश्यों व कार्यक्रम के बारे में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारवार्ता में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि पांच साल पहले जब भाजपा की पीएम इन वैटिंग उत्तराखण्ड आये थे तो उन्होंने राज्य में 2013 आये भारी दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के पुर्ननिर्माण के लिए यूपीए सरकार द्वारा साढे सात हजार करोड के पैकेज को नाकाफी बताते हुए कहा था कि अगर केन्द्र में भाजपा सरकार आई तो ओ राज्य को ज्यादा आर्थिक सहायता करेंगे और राज्य के साथ न्याय होगा किन्तु पिछले 5 सालों में बावजूद इसके कि राज्य की जनता ने नरेन्द्र मोदी की बातों पर भरोसा करते हुए पांचों लोकसभा सीटें बीजेपी की झोली में डाल दी। परन्तु मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में एक नया पैंसा राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पर्नुनिर्माण के लिए नहीं दिया।

उत्तराखंड में आर्थिक कमजोर सवर्णों को मिलेगा आरक्षण

Image
देहरादून-उत्तराखंड सरकार ने भी  राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज आरक्षण लागू करने की घोषणा की है। अब  राज्य में होने वाली सभी सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेरोजगारों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का फैसला किया है। संसद से इसका विधेयक पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने भी इस पर मुहर लगा दी है। इससे देश में सवर्णों को सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 10 फीसदी आरक्षण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। यह आरक्षण अभी तक विभिन्न वर्गों को मिल रहे 50 फीसदी आरक्षण को प्रभावित किए बिना मिलेगा।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत  ने घोषणा की  केंद्र सरकार के इस फैसले को राज्य में लागू कर दिया गया है। अधिकारियों को इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से 14 जनवरी को इसे लागू करने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गय

प्रॉपर्टी डीलर हनीट्रैप का हुआ शिकार

Image
देहरादून ―  निशांत जैन पुत्र अशोक जैन निवासी 101 रॉयल पैलेस इन्द्रबाबा  मार्ग राजपुर देहरादून  द्वारा लिखित तहरीर दी कि प्रार्थी अपने परिवार के साथ रॉयल पैलेस मे निवास करता है। प्रार्थी प्रोपर्टी का कार्य करता हैं। प्रार्थी की कई साइट चल रही है जिसमें बिल्डर फ्लैट बन रहे हैं। मुझे मोबाइल से काल आई जिस पर एक लडकी बोली और मुझे कहा कि आप प्रॉपर्टी का काम करते है तो मैने हां कहा। तब उस ने मुझसे 2- 3 बार बात की तथा उस लडकी ने अपना Watsapp न0 भी दिया अगले दिन watsapp पे बात हुई तब उसने उसे अलग - अलग फ्लैट दिखाने को कहा और मै अपनी गाडी fortuner UK07BU 5157 White clor से IT PARK पहुँँचा तो वह लडकी वहांं मिली बातोंं बातोंं में उसने मुझे फंसा लिया और IT Park  से सहस्त्रधारा  क्रोसिंग की ओर चल दिये कुछ दूरी पर जाकर उसने बताया कि मेरा फ्लैट यही है वहा चलते है मै अपनी गाडी सडक पर खडी कर उसके साथ बाई तरफ अन्दर बने  फ्लैट I st floor पे पहुँँचा तो कुछ समय बाद अचानक 3-4  लड़कोंं ने  जिन्होंने मुँह ढक रखे थे अचानक मुझ पर हमला कर दिया और एक के द्वारा हाथ में लिये तमनचे की हथथी से मेरे सिर पर मारी मै

ईवीएम व वीवीपीएटी के प्रशिक्षण अभियान

Image
देहरादून- जिले में ईवीएम व वीवीपीएटी के प्रदर्शन सहित प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान प्रारम्भ हो गया है। देहरादून जिले में कुल 21 वाहनों के माध्यम से यह अभियान चलाकर मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी की जानकारी दी जाएगी।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी  सौजन्या ने विश्वकर्मा भवन, सचिवालय देहरादून से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी  सौजन्या ने बताया कि आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत वीवीपीएटी का प्रयोग किया जाएगा।मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपीएटी के प्रदर्शन सहित प्रशिक्षण व जागरूकता के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चन रहा है। यह अभियान एक माह तक चलेगा। वीवीपीएटी बीयू व सीयू के साथ एक प्रिंटर की भांति होता है। इससेे मतदाता देख सकते हैं कि उनका वोट किस प्रत्याशी को गया है। वीवीपीएटी की प्रक्रिया से मतदाताओं को अवगत कराने के लिए उत्तराखण्ड के सभी गांवों में वाहन भेजे जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 2-2 वाहन लगाए गए है। कुछ क्षेत्रों में तीन वाहन भी लगाए गए हैं। इनका पूरा रूटचार्ट तैयार किया गया है। प्रत्येक दिन 3 से 4 गांवों को कवर किया जाएगा। हर ग

पौराणिक डाडामंडी गेंद मेला

Image
पौड़ी-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 134 वर्षों से आयोजित हो रहे पौराणिक डाडामंडी गेंद मेले में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चीड को अभिशाप के बजाय वरदान में बदलने के लिये इसके उत्पादों के तकनीकि सहयोग के लिये इंडोनेशिया से वार्ता की गयी है। शीघ्र ही 10 विशेषज्ञ लोगों को इस दिशा में तकनीकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये इंडोनेशिया भेजा जायेगा। इससे 143 प्रकार के विभिन्न उत्पाद तैयार किये जा सकते हैं। यह हमारी आर्थिकी का गेम चेंजर बन सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सीमित वित्तीय संसाधनों के बावजूत हमें किसानों व कास्तकारों के व्यापक हित में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय किया है यह योजना 26 जनवरी से आरम्भ की जायेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2019 तक प्रदेश के सभी गांवों को इण्टरनेट से जोडने का हमारा प्रयास है। इससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक टेलीमेडिशन व टेलीरेडियोलाॅजी की सुविधा इन क्षेत्रों के अस्पतालों से उपलब्ध होने लगेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रदान करना उनका उद्देश्य है सचिवालय एवं