Posts

Showing posts from January 26, 2018

मुख्यमंत्री ने नेलांग पोस्ट परआईटीबीपी के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

Image
उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  नेलांग पोस्ट पर जाकर आईटीबीपी के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने नेलांग में ध्वजारोहण किया। उन्होंने जवानों के उत्साहवर्धन के लिए उनके साथ समय बिताया एवं मिष्ठान वितरण भी किया। जवानों ने उनके उत्साह वर्धन के लिए मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे कार्य करने का जज्बा और हौंसला और अधिक बढ़ता है।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश के सैनिक एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवान विपरीत परिस्थितियों में जिस बुलंद हौंसले के साथ देश की सेवा कर रहे हैं, इसी के परिणामस्वरूप आज हम आजादी से सांस ले रहे हैं। अपने पराक्रम और साहस के कारण हमारे जवान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि नेलांग क्षेत्र सामरिक और प्राकृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। 11614 फीट की ऊंचाई पर लगभग .05 डिग्री सेल्सियस पर जवान चैबीसों घंटे हिमालय और देश के सजग पहरेदार के रूप में सेवा कर रहे हैं। क्षेत्र में आने वाली किसी भी आपदा के लिए पहले रिस्पोन्डर के तौर

टीएचडीसीआईएल ने हर्षोल्‍लास से मनाया 69वां गणतंत्र दिवस

Image
ऋषिकेश- 69वां गणतंत्र दिवस  पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश  तथा परियोजना कार्यालयों व यूनिटों में हर्षोल्‍लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में कार्यक्रम का शुभारंभ कॉरपोरेशन के  अध्‍यक्ष एवं प्रबन्‍ध निदेशक  डी.वी. सिंह ने राष्‍ट्रध्‍वज फहरा कर किया। इस अवसर पर उपनल के सुरक्षा कर्मियों तथा स्‍कूल के बच्‍चों द्वारा मार्च पास्‍ट प्रस्‍तुत किया गया। सिंह ने मार्च पास्‍ट व परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत  डी.वी. सिंह ने उपस्‍थित जनसमूह को सम्‍बोधित किया। टी.ई.एस. स्‍कूल एवं आचार्यकुलम,हरिद्वार के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक मनोहारी सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत करने के साथ ही आर्मी बैण्‍ड व धुडसवारी   का भी प्रदर्शन हुआ जिससे समारोह की शोभा और अधिक बढ़ गयी।अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों ने रस्‍सा-कस्‍सी फाईनल में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर निदेशक कार्मिक  एस.के. बिश्‍वास, निदेशक वित्‍त  श्रीधर पात्र,  निदेशक तकनीकी एच.एल. अरोड़ा, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह, कार्यपालक निदेशक डिजाइन

थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी को ट्रॉफी प्रदान करते राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल

Image
देहरादून -69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने  प्रातः  परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सेना, आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी., होमगार्ड, पी.आर.डी के जवानों सहित एन.सी.सी ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस अवसर पर राज्य के लोक कलाकारों ने भी अपनी नृत्य कला का मनोहरी प्रदर्शन किया। परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में पुलिस बैण्ड की देश भक्ति से संबंधित गीतों की जोशीली धुनों के मध्य राज्यपाल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्तव्यपरायण पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। वही भारत के शीर्ष 10 पुलिस स्टेशनों में ऋषिकेश पुलिस स्टेशन को आठवाँ स्थान प्राप्त होने पर प्रवीण सिंह कोश्यारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 1950 में हमारा गौरवशाली संविधान अस्तित्व में आया था जिसमें हमें मौलिक अधिकार देने के साथ ही हमारे कर्तव्य भी निर्धारित किए गए हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम केवल अधिकारों की