Posts

Showing posts from February 6, 2023

गैंगस्टर एक्ट के तहत 13 अभियुक्तों की 10 करोड रू की सम्पत्ति होगी जब्त

Image
 देहरादून – दून में गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत किये गये अभियोगो में अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच कर उसकी जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने दिये गये थे। जिसके अनुपालन में कार्यवाही करते हुए।कोतवाली नगर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में आशा नागर पुत्री हरिकृष्ण नागर,हरि नागर उर्फ हरिकान्त नागर पुत्र शिवशरण नागर,अतीक अहमद पुत्र स्व मोबीन अहमद,  कोतवाली पटेलनगर में पंजीकृत अभियोगों में मौ0 साजिद पुत्र मौ0 हारून, थाना बसन्त विहार में पंजीकृत अभियोगों में विनोद उनियाल पुत्र स्व जी0एस0उनियाल, कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत अभियोगों मेंअमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी, पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी, राजपाल वालिया, दीपक मित्तल पुत्री अश्वनी कुमार, थाना सहसपुर में पंजीकृत अभियोगों में नसीम पुत्र शब्बार,  मुकर्रम पुत्र अनवर, इम्तियाज पुत्र मुमताज, शावेज पुत्र मुमताज इन सभी की लगभग 10 करोड रू0 अनुमानित कीमत की सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी देहरादून को सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

स्कूलीं बच्चों की 27 दोपहिया हुई सीज प्रत्येक पर लगा 25,000/- का जुर्माना

Image
 देहरादून-यातायात पुलिस देहरादून ने नाबालिक बच्चों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अभिभावकों को पत्र लिखकर सुधार की अपेक्षा की थी। इसके साथ समस्त स्कूल के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कर, होर्डिंग लगाकर सबको सूचित किया गया था। इसी अभियान को आगे ले जाते हुए।  सीपीयू टीम ने ऑपरेशन मोर्निंग स्टॉर्म चलाया गया। देहरादून शहर क्षेत्रांतर्गत अवस्थित स्कूलों में पढ़ रहे छात्र,  जिनके द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का पालन न करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था, ऐसे नाबालिगों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की गई। साथ ही ऐसे वाहन चालक जिनके द्वारा ओवरलोड में वाहन संचालित किया जा रहा था के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई । कार्यवाही करते हुए कुल 80 चालान किए गए, जिसमें 27 वाहन स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिक छात्रों से सम्बंधित है। इन सब वाहनों को सीज कर प्रत्येक पर 25,000/- का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ अन्य 53 वाहनों पर एम वी एक्ट की अन्य धराओं में चालान किए गए है।यातायात पुलिस देहरादून समस्त नागरिकों तथा छात्र - छात्राओं की सुरक्षा के ल...