Posts

Showing posts from October 12, 2017

रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था मे मिला

Image
देहरादून- थाना नेहरुकोलोनी को सूचना आई की एक आदमी रेलवे लाइन के पास पड़ा है ! सूचना रात्रि के समय करीब 12:30 बजे पुलिस को  मिली की गोरखपुर फाटक से जोगीवाला की तरफ करीब 100 मीटर आगे रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। उक्त घायल व्यक्ति के सर पर चोट लगी हुई थी तथा खून बह रहा था, जिसे पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु 108 के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया। दून अस्पताल में दौराने उपचार उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक के पास से  मोबाइल या किसी प्रकार का पहचान पत्र प्राप्त नहीं हो पाया है, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस द्वारा शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है, बाद शिनाख्त अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सैफी पर्वत की चोटी में फहराया तिरंगा

Image
देहरादून - सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 20213 फीट की ऊंचाई पर सैफी पर्वत की चोटी से फहराया तिरंगा सीमा बल के लिए खुशी का एक क्षण था, जब 06 अक्तूबर को भोजबासा बेस शिविर ने 20213 फीट माउंट सैफी शिखर से रेडियो संचार प्राप्त किया कि, "सभी पर्वतारोही शीर्ष पर पहुंच गए हैं और वे सभी चुस्त और तंदुरुस्त हैं"।माउंट सैफी गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान गंगोत्री क्षेत्र में है, जो जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड में स्थित है। शिखर की ऊंचाई 6161 मीटर (20213 फीट) है,34 वें उच्च तुंगता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम एवं माउंट सैफी अभियान 2017 टीम को सीo आईo एंड जेo डब्लूo स्कूल एसएसबी ग्वालदम से 20/09/2017 को तत्कालीन महानिदेशक  अर्चना रामासुंदरम, आईपीएस, की उपस्थिति में रवाना किया गया था। उप कमान्डेंट ललित साह के नेतृत्व में एक कठिन दौर के बाद यह टीम 05 अक्टूबर 17 को लगभग 1335 बजे शिखर शिविर (18200 फीट) पर पहुंच गई थी।बेहद चुनौतीपूर्ण चढ़ाई के बाद 06 अक्टूबर 8 बजे माउंट सैफी के शिखर पर एसएसबी पर्वतारोही दल ने चोटी पर विजय प्राप्त कर तिरंगा और एसएसबी ध्वज फहराया। इस दल में चार महिला कांस्टेबल सहित 13 पर्वतारो...

लिसर्जिक एसिड डायथिलेमाइड भी एक तरह का ड्रग्स होती है

Image
देहरादून-लिसर्जिक एसिड डायथिलेमाइड एक तरह का ड्रग होता है, इसे नशे के आदी लोग ब्लॉटर पेपर के रूप में चाटते हैं, इसके लक्षणों को पहचानना आसान नहीं होता है, सेवन करने के बाद लोगों को सब कुछ अच्छा लगने लगता है।आजकल के बढ़ते तनाव और फैशन ने युवाओं को नशीली दवाओं का आदी बना दिया है। एल एस डी यानी लिसर्जिक एसिड डायथिलेमाइड भी एक तरह का ड्रग्स होती है। जिसका सेवन करने के बाद लोगों को सब कुछ अच्छा लगने लगता है। पर असल में यह एक तरह का नशा होता है जो उन्हें हकीकत से कोसों दूर लेकर चला जाता है। ये अहसास सुखद होते है लेकिन कभी-कभी उसे बहुत खतरनाक विचार आते हैं और उसे डरावने अहसास होते हैं एवं डरावने दृष्य दिखाई देने लगते हैं, इस स्थिति को “बैड ट्रिप” कहा जाता है। क्या होता है एल. एस. डी को एसिड, ब्लॉटर या डॉट्स भी कहा जाता है। यह स्वाद मे कड़वी, गंधरहित और रंगहीन दवा होती है। बाजार में रंगीन टेबलेट, पारदर्शी तरल, जिलेटिन के पतले-पतले वर्ग के रूप में या सोख्ता कागज (ब्लॉटर पेपर) के रुप में मिलती है। आमतौर पर इसे नशे के आदी लोग ब्लॉटर पेपर के रूप में चाटते हैं, या टेबलेट के रूप में लेते हैं, जबक...

विदेशी नशा एल एस डी ड्रग्स जिसे लेने के बाद व्यक्ति मदहोश रहता है

Image
 देहरादून-   पुलिस द्वारा LSD ड्रग्स की खेप पकड़ी गयी बरामद माल की अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 5,00,000 रूपये बतायी जा रही है।LSD ड्रग्स वर्तमान समय का अल्ट्रा मॉडर्न व सॉफिस्टिकेटेड ड्रग्स है जो मोस्ट पावरफुल साइकेडेलिक श्रेणी में आता है।अभियान के दौरान प्रभारी कोतवाली व वरिष्ठ उप निरीक्षक हेमन्त खण्डूरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के    सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की गयी। टीम को नशीले पदार्थो की बिक्री करने वालों की तलाश में त्रिवेणीघाट व मायाकुण्ड पंहुची तो नावघाट के पास रामानुज आश्रम के पास तीन व्यक्ति एक लोहे की बैंच में बैठे दिखाई दिये जो अचानक पुलिस को अपनी ओर आता देख जाने लगे परन्तु पुलिस टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुये तीनो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया। घबराकर तीनों व्यक्तियों ने बताया कि हमारे पास एल एस डी स्ट्रेप पेपर व एल एस डी ड्रॉप है, जो नशा करने के काम आता है, यह विदेशी नशा है जिसे लेने के 8-10 घण्टे के बाद तक व्यक्ति मदहोश रहता है। यह नशा ज्यादातर विदेशी लोग व...

दो दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव का आयोजन

Image
देहरादून - गोर्खा कल्याण समिति द्वारा आजादी के बाद पहली बार गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2017 मेले का आयोजन 14 व 15 अक्टूबर को महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट, देहरादून में किया जा रहा है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष  श्रवण सिंह प्रधान ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन देहरादून में पहली बार किया जा रहा है इस महोत्सव को कराने का उददेश्य सभी समुदाय के लोगों को एक ही मंच पर लाना है। उन्हाेंने बताया कि यह महोत्सव दो दिवसीय होगा। दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली लोक गायक यम पुन व गायिका भुमा थापा मगर भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्थानीय गायिका सोनाली राई व गायक नरेश थापा व जेबी राई भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। सांस्कृतिक कायक्रमों में गढ़वाली-कुमाऊँनी, जौनसारी, हिमांचली, हिन्दी गीतों पर रंगारंग नृत्य भी प्रस्तुत किये जायेंगे।प्रेस वार्ता के दौरान वीर गोर्खा कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम सिंह व  उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सचिव सुन...

तीन लाख छात्रों के फ्री बैंक खाते खुलवाने का लक्ष्य-उच्च शिक्षा मंत्री

Image
देहरादून- सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों का बैंक अकाउंट खुलवाया गया बच्चों ने  बैंक अकाउंट ₹500 से खोले लेकिन उनके अकाउंट में  ₹500 में से ही धीरे धीरे उनके पैसे कट रहे हैं। सरकार उनके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं डाल रही है।और मां बाप इससे काफी नाराज हैं। जब सरकार को बच्चों के अकाउंट में  योजना का रुपया ही नहीं डाला  तो फिर उनका अकाउंट क्यों खुलवाया गया। वही उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सचिवालय सभागार में सभी विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेजों के प्राचार्य के साथ प्रथम उच्च शिक्षा परिषद की बैठक आयोजित की गयी मंत्री द्वारा रूसा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां तीन लाख छात्रों के फ्री बैंक खाते खुलवाने का लक्ष्य रखा गया है जहां अब-तक 53 हजार बैंक खाते खोले जा चुके हैं। उन्होने सभी विश्वविद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश दिये हैं। इस योजना के तहत 40 कालेजों को 2-2 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है, जिससे कि कालेजों में पठन-प...

सयुंक्त विपक्ष ने माकपा पर हमले के खिलाफ जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

Image
देहरादून-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पर भाजपा के गुंडों द्वारा हमले के खिलाफ व आरएसएस व भाजपा के फ़ासीवादी चरित्र के विरोध में आज राजधानी देहरादून में सयुक्त विपक्षी पार्टियों जिनमे सीपीएम, सीपीआई, सीपीएमएल, सपा, बसपा, जेडीएस, यूकेडी, उत्तराखंड आन्दोलनकारी संगठन, आप, पीपल्स फोरम, न्यू डेमोक्रेसी, सीटू, किसान सभा, एसएफआई, नौजवान सभा, महिला समिति,एआईएलयू आदि संगठनो ने सयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर जिला मुख्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया तथा भाजपा एवं आरएसएस की गुंडागर्दी पर रोक लगाने की मांग की | वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के सत्तासीन होते ही भाजपा एवं आरएसएस के लोंग शीधे तौर पर गुंडागर्दी पर उतर आये है सरकार इनको पूर्ण संरक्षण दे रही है मोदी सरकार जन मुद्दों को हल करने के बजाय जनता को साम्प्रदायिक एवं जाती आधार पर विभाजित कर अपना उल्लू सीधा कर और कॉर्पोरेट एवं अमेरिका की तलवे चाटने में लगी हुई है | वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सरकार एक विफल सरकार है जिससे जनता की समस्याओ से कोई लेना देना नहीं है यह सरकार अमित शाह के लिए धन उगाने का कार्य कर रही ह...

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता

Image
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आज बेटी दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंडितवाडी मे बालक एवं बालिकाओं से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और एक से बढकर एक चित्र अपनी कला द्वारा रंग उकेरे ।  इस अवसर मुख्य अतिथि मधु जैन  भारतीय जनता पार्टी की महानगर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की महानगर सह -संयोजिका ने बच्चो को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पर विशेष जानकारी दी ओर कहा कि बेटियों को अपने अंदर छुपी हुई शक्ति को महसूस कर सभी मुश्किलों से लड़ने की और किसी भी परिस्तिथि में न हारने की प्रेरणा दी और उन बच्चो को अपने आस पास हो रहे कार्य के बारे अवगत कराया।   इस अवसर पर प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी  ने भी अपने विचार रखे और कहा कि बेटियाँ हमारे देश की शान है और हमे अपनी बेटियो पर गर्व होना बेटी दिवस के इस अभियान को  बच्चो में काफी जागरूकता आएगी। इस अवसर पर राहुल चौहान अंजु बिष्ट आदि उपस्तिथ रहे।