Posts

Showing posts from June 22, 2017

किसान विरोधी है भाजपा सरकार-प्रीतम सिंह

Image
डोईवाला सुगर मिल के गेट पर किसान संगठन द्वारा दलजीत सिंह के नेतृत्व में जिला किसान संगठन द्वारा चल रहे धरने को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र एवम राज्य में भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियो की निंदा की। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में देश का अन्नदाता किसान बदहाल परेशान हो गया है।उसे अपनी फसल का उचित दाम नही मिल रहा है। हजारो एकड़ फसल खराब हो गई है।किसान भाजपा सरकार की और टकटकी लगाए हुये है।लेकिन सरकार की ओर से कोई राहत किसानों को नही मिल रही है।देशभर का किसान आंदोलन को मजबूर हो रहा है।भारत एक कृषि प्रधान देश है,प्रीतम सिंह ने कहा कि देश में किसानों की आत्महत्या से अभी तक अछूती देवभूमि उत्तराखण्ड को भी 16 जून, 2017 को जिला पिथौरागढ़ के बेरीनाग विकासखण्ड के डौल डूंगर गांव के  सुरेन्द्र सिंह की आत्महत्या से शर्मसार होना पड़ा है। उत्तराखण्ड की देवभूमि में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला आगे न बढ़े, राज्य का किसान जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है उसके समाधान का रास्ता राज्य सरकार को यथाषीघ्र तलाशना होगा। हमारे राज्य मे मै...

उत्तराखण्ड ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच की प्रथा से मुक्त-ओडीएफ-देश में चौथा राज्य

Image
उत्तराखण्ड ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच की प्रथा से मुक्त-ओडीएफ-देश में चौथा राज्य बन चुका है। चालू वितीय वर्ष में उत्तराखण्ड के नगरीय क्षेत्र को भी खुले मे शौच की प्रथा से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  एएमएन घोष आॅडिटोरियम ओएनजीसी में उत्तराखण्ड राज्य के खुले में शौच की प्रथा से मुक्त हो जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि 22 जून का दिन उत्तराखण्ड राज्य के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन एवं मील का पत्थर है। आज उत्तराखण्ड का ग्रामीण क्षेत्र ओडीएफ घोषित हुआ है। इस अवसर पर  राज्य सरकार ने संकल्प लिया है कि राज्य के शहरी क्षेत्र को भी चालू वितीय वर्ष में खुले में शौच की प्रथा से मुक्त कर दिया जाएगा। खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति अति आवश्यक है। खुले में शौच की आदतों से न केवल अनेक रोग पैदा होते है बल्कि इसका व्यापक दुष्प्रभाव पर्यावरण तथा सभी प्राणिय...

देहरादनू जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकापर्ण के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Image
मानसी डियर पार्क को होने वाली आय का 50 प्रतिशत यहां रहने वाले प्राणियों के कल्याण के लिए व्यय किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को मालसी डियर पार्क में निर्मित देहरादनू जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकापर्ण के अवसर पर किया। पूर्व में यह 20 प्रतिशत था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि आज अत्यन्त शुभ दिन है जहाॅं एक ओर खूबसूरत व प्राकृतिक वातावरण में बने, मालसी डियर पार्क में जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकापर्ण किया गया वहीं राज्य के ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच की प्रथा से भी मुक्त घोषित किया गया है। हमने संकल्प लिया है कि चालू वितीय वर्ष में राज्य के नगरीय क्षेत्र को भी ओडीएफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मानसी डियर पार्क में जू विकसित किया गया है वह प्रशंसनीय है। इससे निश्चित रूप से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढे़गी।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  हरक सिंह रावत, विधायक  गणेश जोशी, उमेश शर्मा काऊ आदि भी उपस्थित थे।