Posts

Showing posts from April 19, 2023

सॉन्ग नदी में फंसे लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा (मॉक ड्रिल)

Image
देहरादून – दून में कल रात तेज बारिश के कारण सॉन्ग नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ जाने के कारण नदी के किनारे रह रहे लोगों किनारों से निकालने के लिए जिला आपदा कंट्रोल ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर टीमें को राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रभाव क्षेत्र के लिए रवाना हुई। टीम घटनास्थल पर पहुंचे और रायपुर से डोईवाला तक सोंग नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थलों पर भेजा गया।  सॉन्ग नदी में आई बाढ़ से- 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 5 लोगों को ओआईसीस स्कूल में तथा 4 घायल लोगों को  सीएससी रायपुर एवं एक घायल को जिला अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया। प्रशासन की आपदा और राहत कार्यों से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग से लेकर बचा विभाग काटने अपने अपने कार्य को अंजाम दिया।

केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर होगा भंडारा

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इन सेवादारों द्वारा श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21 से 25 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के नाम पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा। बाबा केदार की डोली के गुप्तकाशी से केदारनाथ पहुंचने तक यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।  24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है। चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा की जा रही है। चारधाम यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह हैं। अभी तक 16 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। स्वयं सेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा की देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दी जाएगी।इस अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल (से.नि) भी उपस्थित थे।

पैदल मां के साथ स्कूल आ रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी बच्चे की मौत

Image
 देहरादून –थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली कि ट्यूलिप फार्म के पास बद्रीपुर जोगीवाला में एक बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक स्थानीय लोगों द्वारा उक्त घायल बच्चे को उपचार हेतु कैलाश अस्पताल ले जाया गया था।   जहाँ दौराने उपचार शाम के समय बच्चे जिगर पाल पुत्र अर्जुन पाल, उम्र 4 वर्ष निवासी बद्रीपुर, गोकुलधाम की मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में जानकारी करने में ज्ञात हुआ कि मृतक बच्चा अपनी मां के साथ पैदल-पैदल स्कूल से वापस आ रहा था, तभी ट्यूलिप फार्म जोगीवाला के पास ट्रैक्टर नंबर यूके 17 आर 5030 की  चपेट में आ गया। पुलिस द्वारा मौके से ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक अब्दुल वाजिद पुत्र असग़र निवासी अकदरपुर मंगलौर रुड़की हरिद्वार उम्र 38 वर्ष हाल पता मनशा सप्लायर बद्रीपुर को हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा र...

साला नाबालिक भांजी को लेकर भागा

Image
देहरादून –  रानीपोखरी थाने पर एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को उसके सगे साले कमल पुत्र सोहन कुमार के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना रानीपोखरी पर मु.अ. सं.-18 / 2023 धारा -363 आईपीसी का पंजीकृत कराया। जिसकी जांच उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल द्वारा की जा रही थी। जांच पड़ताल के दौरान अपहृता की तलाश व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये गए व मुखबिर की सूचना पर कल सांय को अभियुक्त कमल कुमार को सूर्यधार थानों से गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया ।पूछताछ के  पश्चात अभियोग में धारा-366A, 376 आईपीसी व धारा-5 / 6 पोक्सोअधिनियम की बढ़ोतरी की गई । पीड़िता को मेडिकल करवाया गया।