मुख्यमंत्री लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल-चाल जान रहें है
टिहरी – वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान उत्तराखंड में लाखों लोग संक्रमित हुए हैं। पिछले डेढ़ वर्षो में लेकिन अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री ने किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति से चिकित्सालय में मुलाकात तक नहीं की थी। वही तीरथ सिंह रावत ने जबसे प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला तभी से लगातार वोह प्रदेश के विभिन्न को कोविड सेंटरों में पहुंच कर कोरोना संक्रमित मरीजों से मिल उनका हाल-चल जानते है और उन्हें दिलासा दिलाते हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को जिला चिकित्सालय बौराड़ी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय के आपातकालीन सेवा, आईसीयू, नवजात शिशु वार्ड जनरल ओपीडी, अस्थि रोग वार्ड का निरीक्षण किया।उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना वहीं भर्ती मरीजों से भोजन, दवाएं, स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी फीडबैक लिया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 500 एलपीएम के ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश है। ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां से 80 बैड के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके...