Posts

Showing posts from September 16, 2020

कोविड-19 संकटकाल में सभी लोग अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले लोगों व कमजोर वर्ग की सहायता करें

Image
देहरादून–  जनमानस को कोरोना के प्रति जागरूक करने व मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का संदेश देने के उद्देश्य से बुधवार को उत्तराखण्ड की राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने स्वयं देहरादून के विभिन्न स्थानों पर मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये। राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने देहरादून में सिल्वर सिटी माॅल चौक, सर्वे चौक तथा घण्टाघर पर निर्धन वर्ग के लोगों को मास्क, हाथ धोने के साबुन तथा सेनेटाइजर वितरित किये। यह मास्क वितरण शिविर उत्तराखण्ड रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित किये गये थे। उन्होंने लोगों से उनकी दैनिक कठिनाइयों, आजीविका, रोजगार की स्थिति व निजी समस्याओं के बारे में भी पूछा। राज्यपालने मास्क व सेनेटाइजर वितरित करते हुये प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की।  मीडिया से औपचारिक बातचीत के दौरान राज्यपाल  मौर्य ने कहा कि लोगों में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन के प्रति जागरूकता होनी बहुत जरूरी है। कोविड-19 के विरूद्ध अभियान में जनमानस को सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने मीडिया से भी आग्रह क...

अमेरिका से मिली एम्स को ब्लड कैंसर पर अनुसंधान के लिए अनुदान

Image
ऋषिकेश– अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स को अमेरिकन सोसायटी ऑफ हेमेटोलॉजी से ब्लड कैंसर पर अनुसंधान के लिए अनुदान मिला है, जिस पर संस्थान के हेमेटोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक रिसर्च का कार्य जल्द शुरू करेंगे। एम्स ऋषिकेश भारत देश की ऐसी पहली संस्था है जिसे यह अनुदान ग्रांट मिली हैं।रक्त कैंसर पर अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली अमेरिकन सोसायटी की ओर से अब तक देश के किसी भी मेडिकल संस्थान को यह ग्रांट नहीं दी है।गौरतलब है कि भारत में दुनिया के मुकाबले रक्त कैंसर के रोगियों की मृत्यु दर अधिक है। जिसका सबसे मुख्य वजह कैंसर के शरीर में दोबारा लौटना भी हैं। नथ ही जानकार इसकी एक वजह देश में रक्त कैंसर के प्रति लोगों में जनजागरुकता का अभाव को भी मानते हैं। ऐसे कई कारण हैं जिनके बारे में वैज्ञानिक मानते हैं कि किसी व्यक्ति के पहली बार कैंसर ग्रसित होने पर उसे खत्म करने के लिए जो दवा अथवा कीमोथेरेपी दी जाती है, वह उसी व्यक्ति में कैंसर के दोबारा लौटने की स्थिति में अपेक्षाकृत प्रतिरोधक नहीं होती, जिससे व्यक्ति की मृत्यु की संभावनाएं बढ़ जाती है।उनका मानना है कि कैंसर के दूसरी बार व्यक्...

दुकान में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

Image
देहरादून –  अंकुर उपाध्याय पुत्र वेद प्रकाश निवासी राजपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर सूचना अंकित कराई की मसूरी रोड , मालसी पर उनकी एक बीड़ी सिगरेट की दुकान है जिस पर रात्रि समय करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर कर अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब  प्रातः 7:00 बजे दुकान पर आए तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी दुकान का ताला काटकर दुकान में रखे तंबाकू के पैकेट, बीड़ी सिगरेट एवं गल्ले में रखी ₹ 3000 की रेजगारी आदि सामान चोरी कर लिया है। सूचना पर तत्काल थाना राजपुर पर  धारा 457,380 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर घटनास्थल के आसपास घूमते एवं रेकी करते हुए देखा गया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को मोटरसाइकिल सहित ओल्ड मसूरी रोड निकट निर्माणाधीन हयात होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों दानिश पुत्र तैयब निवासी नन्नावाला थाना आबकारी रोड जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष,आसिफ पुत्र फजल अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष,आहतेशाम पुत्र नफीस निवासी उपरोक्त...