कोविड-19 संकटकाल में सभी लोग अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले लोगों व कमजोर वर्ग की सहायता करें
देहरादून– जनमानस को कोरोना के प्रति जागरूक करने व मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का संदेश देने के उद्देश्य से बुधवार को उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वयं देहरादून के विभिन्न स्थानों पर मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देहरादून में सिल्वर सिटी माॅल चौक, सर्वे चौक तथा घण्टाघर पर निर्धन वर्ग के लोगों को मास्क, हाथ धोने के साबुन तथा सेनेटाइजर वितरित किये। यह मास्क वितरण शिविर उत्तराखण्ड रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित किये गये थे। उन्होंने लोगों से उनकी दैनिक कठिनाइयों, आजीविका, रोजगार की स्थिति व निजी समस्याओं के बारे में भी पूछा। राज्यपालने मास्क व सेनेटाइजर वितरित करते हुये प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। मीडिया से औपचारिक बातचीत के दौरान राज्यपाल मौर्य ने कहा कि लोगों में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन के प्रति जागरूकता होनी बहुत जरूरी है। कोविड-19 के विरूद्ध अभियान में जनमानस को सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने मीडिया से भी आग्रह क...