Posts

Showing posts from March 5, 2018

पांच किलो ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Image
उधमउधम सिंह नगर - स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा मादक द्रव्य पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत एस0टी0एफ0 की कुमांयू युनिट द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मादक एवं स्वापक पदार्थों की ट्रेफिकिंग में लिप्त नेपाल निवासी दो अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र दयाशंकर निवासी सिसैया मेलाघाट थाना झनकईया दूसरा दीपक खड़का पुत्र आनन्द सिंह खड़का निवासी वार्ड न0-07, दोधारा कंचनभोज थाना हैल्थपोस्ट जिला कंचनपुर नेपाल को 5 किग्रा0 चरस के साथ थाना झनकईया क्षेन्त्रार्गत पुरनपुर रोड़ के पास से गिरफ्तार किया  गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि, वह इस माल को नेपाल से लाकर कुमायूं के विभिन्न क्षेत्रों में बेचने हेतु लाते थे। उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना बनबसा में नारकोटिक्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया है उक्त कार्यवाही में एस0टी0एफ0 कुमांयू युनिट के निरीक्षक एम0पी0 सिंह, आरक्षी किशोर, आरक्षी महेन्द्र गिरी, आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा, आरक्षी गोविन्द सिंह बिष्ट, सम्मिलित थे ।

चैरासी कुटिया में ध्यान और विश्व शान्ति हेतु मौन जप

Image
ऋषिकेश-विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के पांचवे दिन परमार्थ निकेतन में 95 से अधिक देशों से आये योग जिज्ञासुुु, योग राजदूत, योगाचार्य, पर्यावरणविदों एवं  संतों ने महर्षि योग आश्रम में आयोजित ध्यान सत्र में सहभाग किया।  इस सत्र का नेतृत्व परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती ने किया। इस पावन अवसर पर वन और आयुष मंत्री उत्तराखण्ड सरकार  हरक सिंह रावत विशेष रूप से उपस्थित थे और उन्होने सभी योग साधकों का सम्बोधित किया। इस अवसर पर वन अधिकारी भी मौजूद थे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि महर्षि आश्रम, चैरासी कुटिया में ’ध्यान’ और विश्व शान्ति हेतु ’मौन जप’ के आयोजन का ध्येय है कि साधक, शोर से दूर होकर शान्ति की ओर लौटे। इस परिसर  में शान्ति बनायें रखने का पूरा ध्यान रखा गया है क्योंकि यह एक पवित्र स्थान है। यह शोर करने का नहीं बल्कि वहां व्याप्त शान्ति को आत्मसात करने का स्थान है। यहां पर शान्ति बनायें रखने का विशेष ध्यान दिया गया ताकि साधक उस पवित्र क्षेत्र में व्याप्त शान्ति का अनु...