Posts

Showing posts from October 29, 2022

उत्तराखण्ड को 2025 तक नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून–  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को  पुलिस लाईन रेस कोर्स में ‘देहरादून मैराथन’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने 21 किमी की हाफ मैराथन एवं 10 किमी दौड़ का फ्लैग ऑफ किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रन फाॅर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। देहरादून मैराथन में हंस फाउण्डेशन द्वारा भी सहयोग दिया गया।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय एकता में अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है।  स्वस्थ मन, वचन, एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोग

निम बीच मे दिल्ली निवासी दो युवक डूबे

Image
 ऋषिकेश – थाना मुनिकीरेती ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि दिल्ली से आये 02 युवक निम बीच पर राफ्टिंग के उपरांत नदी में चले गए जहाँ वें नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गए। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से  एस डी आर एफ टीम तत्काल मय राफ्ट व रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।  एस डी आर एफ टीम ने निम बीच के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग के साथ ही डीप डाइविंग के माध्यम से भी सर्चिंग की जा रही है। अभी तक युवकों का कुछ पता नही चल पाया है। युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।कल प्रातः पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। डूबे हुए युवकों में वंश कौशल पुत्र अनिल शर्मा उम्र 26 ,प्रशांत विहार दिल्ली, कुमार गौरव उम्र - 26 छत्तरपुर फतेहपुर दिल्ली।

हाईप्रोफाइल डकैती में फरार चल रहे दो और इनामी डकैत गिरफ्तार

Image
 देहरादून – कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर 15 अक्टूबर 22 के दिन हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला, देहरादून पर मु0अ0सं0 -371/22 धारा 395 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का तत्काल अनावरण करते हुए अब तक घटना में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 8,70,300/ रूपये, सोने व हीरे के जेवरात, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 कार ईको स्पोर्टस , 01 कार स्विफ्ट डिजायर, 01 एक्टिवा व 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद किए जा चुके हैं। तथा जांच के दौराने मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 120बी/34/412 भादवि की बढोत्तरी की गयी।अभियुक्तों पर 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी थी। डकैती के  अभियोग में शेष वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी में लगी पुलिस टीमों ने 28- अक्टूबर 22 को मुखबिर की सूचना के आधार पर  इनामी अभियुक्त नावेद व वसीम को समय 20ः15 बजे आशारोड़ी देहरादून के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना में लूटी हुयी रकम 3,24,000/रूपये, 25 चांदी के सिक्के, 01 गले का हार,

केदारनाथ पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची

Image
 उखीमठ – भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी  चल विग्रह डोली प्रथम पड़ाव  रामपुर से कल 28 अक्टूबर को  द्वितीय पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची गयी‌ थी। आज देवडोली ने प्रात:9 बजे श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से  उखीमठ को प्रस्थान किया।बीते 27 अक्टूबर प्रात: 8.30 बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद हुए।  इसी दिन  शाम को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली  प्रथम पड़ाव रामपुर पहुंची थी।कल  28 अक्टूबर शाम  को देवडोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंच गयी थी  आज प्रात: भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी  डोली ने श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से  श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ प्रस्थान किया दोपहर बाद देवडोली मराठा रेजीमेंट के बैंड के भक्तिमय धुनों के साथ  उखीमठ पहुंची।  इसी के साथ इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा का औपचारिक समापन हो गया है।संपूर्ण यात्रा मार्ग पर देवडोली का भब्य स्वागत हुआ।उखीमठ के श्रद्धालुओं ने भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली का भब्य स्वागत किया। आज 29 अक्टूबर को भगवान की पंचमुखी डोली  पंचकेदार श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने के अवसर पर पंचगाई तीर्थपुरोहितों ने भब्य सा