उत्तराखण्ड को 2025 तक नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य-मुख्यमंत्री
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh1_hH8B1WSYoIW3X_ZtElVi0vIAYe1Xa2cU9xv9XyvCXWGNt6zNZ5iuYfLHhQmakAIInp320YGZUiarRh3H-4UNs2UgR_0efXYjyHdBXfuqvvh3zNBQOPRzc84afNCZQ2B0afHVdV6xg_Wf7re9g_kPq_nDvGdYI0JEOmJ5C1gcrO0UMuEKdNVQA8PIQ/s320/IMG-20221030-WA0002.jpg)
देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पुलिस लाईन रेस कोर्स में ‘देहरादून मैराथन’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने 21 किमी की हाफ मैराथन एवं 10 किमी दौड़ का फ्लैग ऑफ किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रन फाॅर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। देहरादून मैराथन में हंस फाउण्डेशन द्वारा भी सहयोग दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय एकता में अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है। स्वस्थ मन, वच...