घोड़ों से डबल चक्कर लगवाने वालों पर होगी कार्रवाई - बहुगुणा
रुद्रप्रयाग – बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा है। जिसकी वजह से यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों पर अतिरिक्त भार भी पड़ा और जिसकी वजह से अभी तक लगभग 60 से 90 घोड़े खच्चरों की बीमारी या अन्य कारणों से मौत हो रही हैं। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हो रही घोड़ों खच्चरों की मौत का संज्ञान लिया और उसके निरीक्षण के लिए आज रुद्रप्रयाग पहुुंचे। यहाँ उन्होंने जिला प्रशासन, पशु चिकित्सा अधिकारियों, घोड़ा खच्चर यूनियन के पदाधिकारियों समेत संबंधित विभागों के साथ यात्रा एवं घोड़े खच्चरों के स्वास्थ्य की समीक्षा की। पहले सत्र में जिला मुख्यालय स्थित रुद्रा काम्पलैक्स में जिला प्रशासन के साथ बैठक के पश्चात मंत्री सौरभ बहुगुणा केदारनाथ यात्रा मार्ग में सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े खच्चरों के संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं घोड़े खच्चर संचालको से घोड़े खच्चरों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यात्रा मार्ग में ...