हरिद्वार के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
देहरादून– थाना पटेलनगर पर सूचना प्राप्त हुई की विद्या विहार फेस 2 में एक व्यक्ति द्वारा कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक रोहित कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी भानुवास थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हाल निवासी विद्या विहार फेस 2 उम्र 27 वर्ष द्वारा अपने कमरे पर फांसी लगाई गई थी। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर मकान मालिक द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त 8 दिन पूर्व ही उक्त मकान में किराए पर रहने आया था। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ हैं। मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।