Posts

Showing posts from October 9, 2020

हरिद्वार के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
 देहरादून– थाना पटेलनगर पर सूचना प्राप्त हुई की विद्या विहार फेस 2 में एक व्यक्ति द्वारा कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक रोहित कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी भानुवास थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हाल निवासी विद्या विहार फेस 2 उम्र 27 वर्ष द्वारा अपने कमरे पर फांसी लगाई गई थी। मृतक के संबंध में जानकारी करने पर मकान मालिक द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त 8 दिन पूर्व ही उक्त मकान में किराए पर रहने आया था। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ हैं। मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

नाम बदलकर लाखों की ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थाना पटेल नगर पर वर्ष 2019 में वादी अवावह अली पुत्र मुस्तकीम अली निवासी ग्राम कोटा मुरादनगर जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर खुद व अन्य लोगों के साथ मक्खन लाल नाम के व्यक्ति द्वारा 16 लाख ₹90000 की ठगी करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 166/19 धारा 420/120 बी आईपीसी पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी बाजार उपनिरीक्षक नवीन जोशी के सुपुर्द की गई विवेचना में ज्ञात हुआ कि माखनलाल नाम का काली मंदिर के पास एक खाली प्लॉट में प्लास्टिक की बोतल बनाने का काम करता था जिसके द्वारा देहरादून में कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों से लाखों रुपए लेकर 16 लाख ₹90000 लेकर चंपत हो गया है सभी के बयानों के आधार पर उसने अपना नाम सभी को मक्खन लाल बता रखा था जिससे पहचान किया जाना मुश्किल था मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा प्रभारी निरीक्षक को टीम बनाकर नटवरलाल की खोज के लिए आदेशित किया गया जिस पर उपनिरीक्षक नवीन जोशी द्वारा सूचना तंत्र /मुखबीर /सोशल मीडिया व मक्खन लाल के फोन डिटेल के आधार पर  8 अक्टूबर 20 की रात्रि को नटवर मक्खन लाल उम्र 31 वर्ष उर्फ नागेंद्र...

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाला गिरफ्तार

Image
 देहरादून– गौतम कोठारी पुत्र विशंभर दत्त निवासी मालसी पुलिया के पास न्यू गढ़वाली कॉलोनी बालावाला ने 9फरवरी को थाना रायपुर में  प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि रोजर क्लिफटन ने नौकरी के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर मुझसे 10,45,000/- (दस लाख पैंतालिस हजार रुपए) ले लिए पहले तो वह तरह तरह के बहाने बनाता रहा और अब उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा हैैं। उसने मेरे सारे पैसे हड़प लिए हैं।  प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 40/ 2020 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।जिसकी विवेचना एस आई सुरेंद्र राणा के सुपुर्द की गई।अभियुक्त रोजर क्लिफटन की गिरफ्तारी के लिए अभियुक्त के पते व संभावित स्थानों पर दबिश देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे, किंतु अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार अपने पते बदलता रहा,इस बीच न्यायालय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एन बी डब्ल्यू भी जारी किया गया। आदेश के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक नगर पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के दिशा निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस ट...