Posts

Showing posts from March 9, 2018

मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस का विरोध

Image
देहरादून-राज्यभर में मतदाता सूचियों में हुई भारी गड़बडी के विरोध में कांग्रेस प्रदेश  उपाध्यक्ष  जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा है कि प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु नगर निगम क्षेत्र देहरादून सहित राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर एक समयबद्ध कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों को तैयार करने के बाद इन सूचियों का प्रकाशन किया गया है। आम आदमी के निरीक्षण हेतु अधिकांश निकाय क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का प्रदर्शन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। जिस कारण यह पता करना संभव नहीं हो पा रहा है कि मतदाता सूची में कितने नाम सही हैं, कितने नाम गलत हैं या कितने लोगों के नाम दर्ज होने से छूट गये हैं। प्रदेशभर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई निकाय क्षेत्रों में ऐसे बहुत सारे मतदाताओं जो वहां पर लम्बे समय से निवास कर रहे हैं या नये मतदाता के रूप में जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाना ...