Posts

Showing posts from July 6, 2023

बाबा केदार के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु की बाइक खाई में गिरी एक की मौत दो घायल

Image
 टिहरी- पुलिस चौकी ब्यासी ने सुबह के समय एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि शिवपुरी के पास एक मोटरसाईकल खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमे रेस्क्यू  एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक नीरज चौहान रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि बाइक  नम्बर UP 72 BD 6475 पर तीन लोग सवार थे जो ऋषिकेश से श्रीकेदारनाथ दर्शन को जा रहे थे। कि रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। एस डी आर एफ टीम ने रात के अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप के माध्यम से खाई उतरकर बाइक तक पहुँच बनायी। बाइक में सवार 03 लोगों में से 01व्यक्ति आकाश उपाध्याय पुत्र राजू उपाध्याय निवासी सुल्तानपुर अमेठी उत्तर प्रदेश 25 वर्षीय  की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व 02 व्यक्ति विश्वास प्रताप सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी सुल्तानपुर अमेठी उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्षीय और अपूर्व सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 21 वर्षीय घायल अवस्था...

एमबीए पास युवक आर्थिक तंगी की वजह से बना चोर

Image
देहरादून – थाना डालनवाला पर पीड़िता रजनी जोशी पत्नी अभय जोशी निवासी- 06, जागृति एन्क्लेव, सहस्त्रधारा रोड़ ने  प्रार्थना पत्र दिया गया कि स्कूटी पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझे धक्का देकर मेरा पर्स छीन लिया जिसमें 40,000 रु0 नगद, One Plus मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड एसबीआई, पीएनबी, ऑफिस आईडी कार्ड, घर की चाबी, हेल्थ कार्ड व डी0एल0 था। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 137/2023 धारा- 356 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।  पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। सीसीटीवी फुटेजो को देखने के बाद पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, स्थानीय मुखबिरों से जानकारी करने पर एक नाम प्रकाश में आया, जिसकी गिरफ्तारी  पुलिस द्वारा सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। 05 जुलाई 23 की रात में पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान दिलाराम से आगे न्यू कैन्ट रोड पर वाहन संख्या UK07BY-0389 स्कूटी के साथ  संधि  व्यक्ति को पकड़ा गया । पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसक...