Posts

Showing posts from March 21, 2022

धाकड़ धामी एक बार फिर मुख्यमंत्री की संभालेंगे कमान - राजनाथ सिंह

Image
  देहरादून – धाकड़ धामी एक बार फिर मुख्यमंत्री की संभालेंगे कमान भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा जहां पर विधानमंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चुनाव होना था भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सभी विधायकों ने एकमत से पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर मौका देने की बात कही और पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुष्प गुच्छा भेंट कर  उन्हें मुख्यमंत्री का दायित्व निभाने की जिम्मेदार दी।  प्रदेश कार्यालय के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज सांय  6 बजे राजभवन में विधानमंडल दल के नव निर्वाचित नेता  पुष्कर सिंह धामी के साथ राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर उन्हें अवगत कराया कि  पुष्कर सिंह धामी  को विधानमंडल दल का नया नेता चुना गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नई सरकार मंत्रिमंडल के गठन का अनुरोध पत्र राज्यपाल को सौंपा। इ

डामटा के पास एक ट्रक खाई में गिरा दो की मौत नौ घायल

Image
 उत्तरकाशी - सोमवार सुबह  एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष ने सूचित किया गया कि रिखाउ खण्ड डामटा के पास एक ट्रक अनियंत्रित होने से खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से मुख्य आरक्षी भरत रावत के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक (UK07CA- 7244) जिसमे 11 लोग सवार थे। रिखाउखण्ड, डामटा के समीप अनियंत्रित होने से ट्रक लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना में एसडीआरएफ टीम, राजस्व पुलिस, स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर नौ घायलों को घटनास्थल से निकालकर 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा पहुँचाया गया, जिसके उपरान्त अत्यधिक विषम परिस्थितियों में 01 शव को रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया, जबकि एक अन्य शव को निकालने के लिए लगातर प्रयास किये जा रहे है।