Posts

Showing posts from April 14, 2019

दूरदर्शी बाबा साहब आंबेडकर ने शिक्षा को प्राथमिकता दी–राज्यपाल

Image
देहरादून–राज्यपाल  बेबी रानी मौर्य ने परेड ग्राउण्ड में भीम महोत्सव आयोजन समिति द्वारा आयोजित भीम महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बहु-आयामी व्यक्तित्व के धनी संविधान रचियता बाबा साहब एक महान राजनीतिक नेता, इतिहासकार, कानूनविद, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, शिक्षक और क्रांतिकारी थे। डॉक्टर आंबेडकर ने ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां आखिरी छोर पर खडे़ पीड़ित, शोषित, वंचित, गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं को सबके साथ बराबरी का हक और सम्मान मिले। वे शांति, अहिंसा और सौहार्द के साथ सभी मुद्दों का समाधान करने के हिमायती थे।         राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बाबा साहब को हृदय से सम्मान और आदर देने का एकमात्र तरीका यह है कि हम सभी उनके दिखाये गए मार्ग पर चले। आज एक लोकतंत्र और समतावादी समाज के रूप में हम जो भी हैं और जहाँ तक आगे बढ़े हैं, इस मुकाम तक पहुँचने में हमारे संविधान और उसके मुख्य निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की बहुत बड़ी भूमिका है। बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है जिसे पूजा समझ कर करना चाहिए जो आज

श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ हेतु अग्रिम दल प्रस्थान हुए

Image
जोशीमठ –श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अग्रिम दल प्रात बजे श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ  हेतु रवाना हो गये है़ं। बदरीनाथ एवं केदारनाथ पहुंचकर अग्रिम दल यात्रा ब्यवस्थाओं को सुचारू करेंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल  एवं  मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने आशा ब्यक्त की है कि कपाट खुलने  तक श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ में यात्रियों हेतु  ब्यवस्थायें सुचारु हो जायेंगी।मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि आज बैशाखी के अवसर पर अग्रिम दल श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से बदरीनाथ धाम को रवाना किया गया।  जबकि श्री केदारनाथ के लिए श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से  अग्रिम दल रवाना हो गया। कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने  केदारनाथ हेतु उखीमठ से दल को रवाना किया  उन्होंने बताया कि केदारनाथ हेतु जा रहे अग्रिम दल में 43 सदस्य हैं।  सहायक अभियंता गिरीश देवली के निर्देशन में अग्रिम दल बर्फ हटाने, साफ-सफाई, रंग रोगन,बिजली,पानी बहाल करने का कार्य करेगा, दल के अन्य सदस्यों में मंदिर सुपरवाइजर यदुबीर  पुष्पवाण, चिकित्सक लोकेन्द्र रिवाड़ी अवर अभिय

शहीद अग्निशमन कर्मियों को दी गई श्रृद्धांजलि

Image
देहरादून  – मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड पर अग्निशमन सेवा दिवस को मनाया गया,आज ही के दिन वर्ष 1944 को मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे । उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों व कर्मचारियों की स्मृति में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्नि शमन सेवायें अग्नि शमन सेवा दिवस मनाती हैं,   साथ ही उनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है। जिसमें निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून,सुरेन्द्र कुमार शर्मा, उपनिदेशक (तकनीकी), श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक नगर, प्रमेन्द्र डोभाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जया बलूनी क्षेत्राधिकारी डालनवाला लाइन, लोकजीत सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून एस0 के0 राणा व अन्य अधिकारि गण उपस्थित हुए। इस अवसर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, विभिन्न होटल, औद्योगिक संस्थानों,

मसूरी में द बर्निंग कार

Image
 मसूरी–मसूरी झील के निकट एक वाहन में आग लगी जिस की सूचना प्रातः कंट्रोल रूम को मिली  कंट्रोल रूम ने तत्काल थाना मसूरी को सूचना दी गई सूचना मिलते ही थाना मसूरी से पुलिस बल व फायर स्टेशन से फायर टेंडर  मौके पर पहुंचे, मौके पर एक कार  UK -11- 4126 पर आग लगी हुई थी। तथा वाहन में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक वाहन पूर्णत: जल चुका था। आसपास के लोगों से वाहन स्वामी के संबंध में पूछताछ की गई तो कुछ पता नहीं चल पाया। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी की जा रही है।