Posts

Showing posts from April, 2023

मनरेगा के बजट कटौती पर नेता प्रतिपक्ष आर्य जताई चिंता

Image
 देहरादून – नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बजट अनुमान में कटौती पर जताई चिंता और सरकार से प्रश्न किया है।वित्तीय वर्ष 2023-24 में आरंभिक स्तर पर ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा के लिए 98,000 करोड़ रूपये की प्रस्तावित मांग की तुलना में 60,000 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है। मनरेगा के तहत आवंटन में 30 हज़ार करोड़ की कटौती समझ नहीं आ पायी है। यह योजना देश भर के लाखों परिवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। लगभग 5.6 करोड़ परिवार इस योजना से लाभान्वित होते है। मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने वाला एक प्रमुख जरिया है. खासतौर से भूमिहीन मजदूर और सीमांत /लघु किसानों के लिए यह एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम है. लेकिन, मांग के बावजूद इसके बजट में कटौती करना अच्छा संकेत नहीं है।इसके साथ ही सरकार ने मनरेगा श्रमिक की उपस्थिति और मजदूरी सुनिश्चित करने के लिए एक अजीबोगरीब और पूरी तरह से अव्यवहारिक "NMMS ऐप" को अनिवार्य कर दिया गया है। मनरेगा के सभी कार्यस्थलों पर साथियों को अपने फोन से दिन में दो बार सभी श्रमिकों की तस्वीरें अपलोड करनी...

नैनीताल के पास कार खाई में गिरी एक की मौत

Image
नैनीताल –  पुलिस चौकी खैरना ने एस डी आर एफ  को सूचना दी की  गरमपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग से लगभग 30 मीटर नीचे गिर गयी है। सूचना पर पोस्ट खैरना से हेड कांस्टेबल  नवीन कुंवर रेस्क्यू टीम और आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुए।  कार नम्बर UK 04 M 1313 में एक व्यक्ति सवार कमल कुमार वर्मा 46 वर्ष पुत्र वी. एल. वर्मा, निवासी- खजांची मोहल्ला अल्मोड़ा। जो कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था,    व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए नीचे खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।   

दिनदहाडे बंद घर में चुराया एस ई डी टी वी चो

Image
 देहरादून – पीड़ित राकेश गुप्ता पुत्र शंभू गुप्ता निवासी स्पेशल विंग प्रेमनगर ने 29/4/23 को तहरीर दी कि  27/4/23 को वह सुबह 8 बजे घर से निकल कर जब 10 बजे वापस आया तो उनके घर का किसी ने ताला तोडकर घर में से उनका LED TV चुरा लिया।जिस पर तत्काल मु0अ0सं0-82/23 धारा-380,454 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस घटना के शीघ्र खुलासे  के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने तत्काल एक टीम गठित की गयी।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया एवं मुखबिर तैनात किए गए।पुलिस टीम के प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर 29/04/23 को दशहरा ग्राउण्ड रोड से मुकुल राज को पकड़ा,जिनके कब्जे से वादी के घर से चोरी हुआ LED TV बरामद हुआ।पकडे व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के नाबालिग होने पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में विधि विवादित किशोर के संबंध में कार्यवाही की गयी तथा शेष अभियुक्त को अंतर्गत धारा 380,454,411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया।विधि विवादित किशोर को परिजनों के संरक्षण में दिया गया तथा शेष 

अंधेरे में पैर फिसला और खाई में गिरे दो युवक

Image
 मसूरी –   जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून ने एस डी आर एफ  को सूचना दी की मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लम्बी धार माइंस के पास दो युवक खाई में गिरे हुए है, जिनके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर सहस्रधारा में व्यवस्थापित एस डी आर एफ टीम हेड कांस्टेबल मनोज जोशी टीम व आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।    ये दोनों युवक सड़क के किनारे चलते हुए अंधेरे में पैर फिसलने से अनियंत्रित होने पर लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए। एस डी आर एफ टीम ने रात के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से घायल युवकों तक अपनी पहुँच बनाई तथा दोनों घायलों में उत्कर्ष कुमार 21 वर्ष, निवासी- बिहार, और अमरजीत सिंह चौहान पुत्र  राम दयाल चौहान, 22 वर्ष, निवासी- बिहार को रोप स्ट्रैचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। बाद प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया  ये दोनों उत्कर्ष कुमार और अमरजीत गाजियाबाद में पढ़ाई करते है व मसूरी घूमने आए हुए थे।    

फूल चट्टी के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा

Image
 उत्तरकाशी –   चौकी जानकीचट्टी ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी  कि फूल चट्टी के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसको निकाल ने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्कता है। इस सूचना पर  एस डी आर एफ के  मुख्य आरक्षी राजेश कुमार टीम और  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर  टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल लगभग 50 मीटर नीचे खाई में पैदल वेकल्पिक मार्ग से हो होते हुऐ घायल व्यक्ति जयराम 35 वर्ष तक पहुँच बनायी व जिला पुलिस के साथ समनवय बनाकर स्ट्रेचर बोर्ड के द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर एम्बुलेंस की सहायता से उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

राजस्थान से आए यात्रियों की बस डिवाडर में लटकी

Image
चमोली – डायल 112 से सूचना मिली की जेपी चट्टान से थोडी दूर राजस्थान से आए यात्रियों की बस रोड़ से डिवाडर की तरफ हवा में लटक गई है तथा उस बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत  फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर राजस्थान बस संख्या RJ 06PA 2142 के अन्दर फंसे राजस्थान यात्रियों जो बस के अन्दर फंसे कुल 28 यात्रियों का रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया तथा सभी यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस सह्रदय धन्यवाद किया गया।

लड़की के कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर किया रेप

Image
 देहरादून –  पीड़िता अनीता (काल्पनिक नाम) निवासी हरिद्वार ने थाना सहसपुर पर 14 अप्रैल 23 को लिखित तहरीर दी गई की पुनीत शर्मा पुत्र शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया ने करीब 6 माह पूर्व कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवाई पिलाकर पीड़िता के साथ दुराचार किया। और किसी को भी बताने पर जान से मार देने धमकी देने तथा वीडियो दिखाकर बदनाम करके रुपयों की मांग किए जाने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 105/ 2023 धारा 328,376,385,वर्ष भादवी बनाम पुनीत शर्मा पंजीकृत किया गया ।    थानाध्यक्ष सहसपुर ने एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने मुखबीर  लगाऐं 27 अप्रैल 23 को अभियुक्त पुनीत शर्मा उर्फ तोलू पुत्र  शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया उम्र 22 वर्ष को देवरिया से गिरफ्तार किया गया है। 

गरुड़ चट्टी पुल के नीचे मिला शव

Image
 ऋषिकेश - एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया की गरुड़ चट्टी पुल के नीचे  एक शव दिखाई दे रहा है, शव खतरनाक स्थान पर होने की वजह से रिकवरी  एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह मय रेस्क्यू उकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर गरुड़ चट्टी पुल के नीचे शव तक पहुँच बनायी व शव गंगा नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। गौरतलब है कि 22 अप्रैल  23 को नमामि गंगे के पास गंगा जी में चार व्यक्ति गुरुग्राम हरियाणा से घूमने आए थे जो गंगा जी में नहाते समय बह गए जिनमें से तीन व्यक्तियों को रेस्क्यू कर लिया गया था जबकि चौथा व्यक्ति उमेश यादव 25 वर्ष बह गया था, जिसकी सर्चिंग लगातार एस डी आर एफ टीम द्वारा गंगा नदी में कि जा रही थी।

घर से लड़का आत्महत्या करने को निकला व्हाट्सएप से पुलिस को मिली सूचना

Image
 ऋषिकेश –  ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली की   बस नंबर यूपी 32 NN 0945 जो हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आ रही है उस बस में एक लड़का बैठा हुआ है जिसकी फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जा रही है वह लड़का आत्महत्या करने ऋषिकेश आ रहा है। उस बस एवं लड़के की तुरंत चेकिंग करें आदेश के अनुपालन में उप निरीक्षक ने चीता कर्मचारी सहकर्मी को साथ लेकर तत्काल श्यामपुर फाटक पर वो बस हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आती हुई दिखाई दी पुलिस वालों के द्वारा तत्काल उस बस को रुकवा कर उसमें बैठे लड़के की तलाश की गई जो कि बस में बैठा हुआ मिला  लड़के को सूचना के बारे में जानकारी दी और अपने साथ बस से नीचे उतारा गया तथा चौकी श्यामपुर पर लाया गया चौकी पर  लड़के से पूछने पर उस लड़के ने ख़ुद को  मेड़ता सिटी जिला नागौर राजस्थान का होना बताया तथा बताया कि मैं कुछ मानसिक तनाव में हूं जिस कारण से मैं बिना बताए घर से ऋषिकेश आया था। लड़के के संबंध में उसके परिवार वालों एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जिस पर लड़के के परिवार वाले एवं स्थानीय पुलिस को आज चौकी पर उपस्थित आए उक्त लड़के को बाद आवश्यक कार्रव...

आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थाना नेहरू कालोनी तथा एसओजी की संयुक्त टीम गठित करउस मकान पर दबिश दी गयी। मौके पर पुलिस टीम को 03 लोग मौजूद मिले, जो मोबाइल पर मैच देखकर अलग-अलग मोबाइलों के माध्यम से अन्य लोगों से सम्पर्क कर सट्टेबाजी का कार्य कर रहे थे व इसका लेखा-जोखा उन्हें रजिस्टर में अंकित किया जा रहा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों योगेश कुमार पुत्र लीलापत निवासी न्यू डी ब्लॉक सरस्वती विहार नेहरू कालोनी। नितिन पुत्र रामपाल सिंह निवासी कस्बा जानसठ मुज्जफरनगर। बबलू पुत्र कैलाश निवासी मंदिर देवी किशरण कस्बा जानसठ मुज्जफरनगर को मौके से गिरफ्तार किया गया,  जिनके पास से काफी संख्या में एटीएम कार्ड, 24000 रू0 नगदी व सट्टा लगाने में प्रयुक्त हो रही अन्य सामग्री बरामद की गयी।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम 2000 रू0 प्रतिमाह के हिसाब से आनलाइन बेटिंग साइट से लाइन लेते हैं, जिस पर मैच व सट्टे का रेट चलता रहता है। उसके बाद हम लोगों से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उनसे सट्टा लगवाते हैं। सट्टा लगवाने का कार्य हमारे द्वारा फोन के माध्यम से ही किया जाता है। सट्टे में हमें यह सुनिश्च...

मास्टर जी के घर पर किया छात्रा व उसके दोस्त ने हाथ साफ

Image
 देहरादून – विरेन्द्र कुमार निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कालोनी ने थाना नेहरू कालोनी में लिखित तहरीर दी कि 20- अप्रैल 23 को वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिये रूडकी गये थे। जब वह अपने घर वापस आये तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोर ने उनके घर की अलमारी मे रखी ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी हो गए। इस लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 151/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत की और जांच उ0नि0 सतबीर सिंह को दी गयी।  बंद घर में हुई चोरी की घटना पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेजों को देखा। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा 26-अप्रैल 23 की रात के समय लगभग 22ः50 बजे मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों सोनिया 21 वर्ष और अमरपाल 23 वर्ष को चकशाह नगर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों के नीचे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान  बरामद किया गया।पूछत...

कल खुलेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

Image
चमोली – पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान  सम्पूर्ण मन्दिर परिसर का भ्रमण कर तप्त कुण्ड, गांधी घाट,          नया पुल, ब्रह्मकपाल, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम व पुलिस कर्मचारियों के लिए बनाए गए आवासीय भवनों का निरीक्षण किया गया।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली  प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन/यातायात  नताशा सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  बद्रीनाथ कैलाश चन्द्र भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

तीन शातिर चोरों को 07 लाख कीमत की ट्रैकिंग मशीन के साथ किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थाना रायवाला पर पीड़ित फूलचन्द्र मौर्य पुत्र हुवलाल नि0 विक्रमपुर धनपुर, हडिया, इलाहाबाद उ0प्र0 द्वारा नेपाली फार्म के पास से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने फाल्कन कम्पनी की ट्रेकिंग मशीन चोरी करने के सम्बन्ध में दी।  तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0 75/23  धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।  पुलिस व एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम को 26-04-23 को मुखबिर ने सूचना दी गयी कि जिन अभियुक्तों ने 20-04-23 को नेपाली फार्म क्षेत्र से मशीन चोरी की गयी थी, वो उक्त मशीन को स्विफ्ट कार नं0: डीएल 09 सीएएस 7243 से भानियावाला की तरफ से हरिद्वार होते हुए दिल्ली ले जा रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ओणेंश्वर मन्दिर के पास हाइवे पर बैरियर लगाकर चैकिंग प्रारम्भ की गयी।  चैकिंग के दौरान देहरादून भानियावाला की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संख्या: डीएल09सीएएस 7243 आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोका गया, जिसमे तीन व्यक्ति बैठे थे,  जिनसे नाम पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम रोहित उर्फ रोहित कटार...

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसान ज्यादा से ज्यादा ले

Image
 चिन्यालीसौड़ – जिला किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक आज चिन्यालीसौड़ विकासखंड कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और किसानों के लिए विशेष रूप से किए गए कार्यों का प्रचार सुनिश्चित करें। मंगलवार को ब्लॉक सभागार में जिला किसान मोर्चा की  कार्य समिति मे शामिल मुख्यातिथि किसान मोर्चा के  प्रदेश अध्यक्ष  जोगेंद्र सिंह पुण्डीर ने कहा कि हमारी  केन्द्र और राज्य की सरकारें किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, सरकारें किसानों की आमदनी दुगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें किसानों और गरीब कल्याण के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन- जन को पहुंचाने का कार्य कर रही है।ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण की योजनाओं को धरातल पर भाजपा सरकार ने साकार कर दिखाया है। यही कारण है कि आज युवा भी खेती के लिए उत्साहित ढंग से अग्रसर हो रहे हैं। कृषि के लिए भूमि की उर्वरता से लेकर प...

आईपीएल के मैचों में सट्टा खिलाते पांच छात्रों को पकड़ा

Image
 देहरादून –आईपीएल मैचों में सट्टा लगावाने वालों  के विरुद्ध  गठित पुलिस टीम ने सोमवार की रात में मुखबिर ने सूचना दी गयी कि पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में काँलेज के कुछ छात्र आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है।इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम ने उस घर पर दबिश दी  तो मौके पर पुलिस टीम को 05 अभियुक्त आदित्य अमन 23 वर्ष, प्रणव कुमार 20 वर्ष,आमिर कुमार 20 वर्ष, सत्यम 23 वर्ष, हर्ष कुमार 20 वर्ष आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये मिले, जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, रु0 23,000 नगद व अन्य समान बरामद किया गया। मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को अभियुक्तो के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी, जिस पर सभी 05 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुये बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में से 02 यू0आई0टी0 प्रेमनगर तथा 02 जे0बी0आई0टी0 सहसपुर के ...

विजिलेंस ने पकड़ा रिश्वतखोर पटवारी

Image
देहरादून – विकास नगर में विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।यह पूरा मामला विकासनगर के हरबर्टपुर क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति ने पिता की मृत्यु के बाद अपनी जमीन की विरासत अपने व अपने भाई के नाम दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र क्षेत्रीय पटवारी ओम प्रकाश को दिया। विरासत दर्ज करने की एवज में पटवारी ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की। पीड़ित की शिकायत पर सतर्कता सेक्टर देहरादून  रेनू लोहिनी ने मामले की गोपनीय जांच करते हुए ट्रैप टीम का गठन किया। टीम के द्वारा रंगे हाथ 10 हजार की रिश्वत लेते समय रिश्वतखोर एटन बाग  क्षेत्र के लेखपाल ओम प्रकाश  को गिरफ्तार कर लिया गया।

मोबाईल के चक्कर में कर दी ड्राइवर की हत्या

Image
देहरादून – अमित कुमार विज पुत्र अशोक कुमार विज निवासी हरिपुर नवादा ने कोतवाली डोईवाला पर अपनी मौसी के लडके की मोबाइल लूट कर हत्या करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । घटना के बारे में बताया कि आकाश सेन पुत्र विमल सैन निवासी नवादा जो राजा रानी ट्रैवल्स की टैक्सी चलाता था। जो 17 अप्रैल 23 को  एयर पोर्ट पर सवारी छोडने के बाद डोईवाला सोग नदी के पुराने पुल के रास्ते पर  गाडी स0 uk07tb 8818 खडी करके  आराम कर रहा था। समय लगभग 14.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाडी मे घुसकर आकाश सेन पर मोबाइल लूटने की नियत से  पैंचकस से हमला किया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।अज्ञात अभियुक्त ड्राइवर आकाश सैन का मो0फोन लूट कर भाग गया। ईलाज के दौरान अकाश सैन की 21अप्रैल 23 को मृत्यु हो गयी । इस सम्बध मे कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 129/23 धारा 302/394 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना व0उ0नि0 राकेश शाह के सुपुर्द की गयी।      थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरो का चैक कर हत्या सहित ...

बहन भाई के रिश्ते को किया शर्मसार

Image
 देहरादून–  पीड़िता नें रायपुर थाना में एक  तहरीर दी  जिसमे उसने अंकित किया कि मैं अपने मेरा बड़ा भाई  के साथ रायपुर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहती हूं। मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली हूं। मेरे मां और पिता का तलाक बहुत वर्ष पहले हो चुका है,  जो अब कहां रहते हैं मुझे नहीं पता। मेरा सगा भाई  जो ई रिक्शा चलाता है , रात को मुझे जबरदस्ती ड्रग्स खिलाकर मेरे साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये।मेरे मना करने पर वह तेजाब से जलाने की धमकी देता है और मेरे साथ मारपीट करता है। जिससे वह एक माह कि गर्भवती है। घटना की गंभीरता को देखते थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 163/23 धारा  376 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक तनुजा शर्मा के सुपुर्द की गई।    अभियुक्त की गिरफ्तारी को  थानाध्यक्ष रायपुर  द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई।           गठित पुलिस टीम ने 22 अप्रैल 23  को अभियुक्त भाई को सूचना के 12 घंटे के अंदर रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया। जसे कड़ी पूछताछ के बाद  न्यायालय...

बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन में फंसे 14 ट्रैकर्स

Image
बागेश्वर – रहा वि कुमार एनओएलएस भारतीय कार्यक्रम निदेशक रानीखेत व  सुरेश मधान, US एम्बेसी ने 20 अप्रैल 2023 की रात पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से ग्लेशियर पर प्रशिक्षण को गए 14 ट्रैकर (13 विदेशी व 01 भारतीय) के फंसने की  सूचना दी गयी थी।इस सूचना पर स्थानीय शासन व प्रशासन ट्रैकरों की सुरक्षा व रेस्क्यू किये जाने के लिए सक्रिय हो गए। ट्रैकरों की सहायता को अपने-अपने विभाग से संबंधित यथा आवश्यक व्यवस्था  मेडिकल किट, एम्बुलेंस, चिकित्सक टीम, खान पान व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों को तैयार रहने का निर्देशित किया गया था। 22 अप्रैल को शासन-प्रशासन की अन्य टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए। ए एस आई महिपाल सिंह एस डी आर एफ  टीम ट्रैकरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए  आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों व सामान के साथ घटनास्थल को रवाना हुई। वाहन के माध्यम से टीम खाती गांव पहुँची जहाँ से घटनास्थल लगभग 33 किमी की पैदल दूरी पर था। एस डी आर एफ टीमों द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों व दुष्कर मौसम व भारी बर्फबारी के बीच सभी चुनौतियों को दरकिनार करते हुए लगभग 14 किमी पैदल दूरी तय करन...

चारधाम में यात्रियों की पूर्व निर्धारित संख्या का प्रतिबंध सरकार ने किया समाप्त

Image
देहरादून –अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री और गंगोत्री जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश और विदेश के यात्रियों के लिए जो निर्धारित संख्या का आदेश जारी किया था उसको आज वापस लेते हुए उस प्रतिबंध को समाप्त कर दिया गया है अब चार धाम यात्रा में यात्रियों की निर्धारित संख्या खत्म होने के बाद देश और विदेश से श्रद्धालु चारों धाम के दर्शन कर सकेंगे। प्रदेश के चारों धामों में यात्रियों की पूर्व निर्धारित संख्या का प्रतिबंध समाप्त किये जाने पर श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री धाम (हिमालय), उत्तरकाशी एवं समस्त रावल तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर आभार एवं कृतज्ञता प्रकट की।     अध्यक्ष श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री हिमालय रावल  हरीश सेमवाल ने मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित धन्यवाद पत्र के माध्यम से चारों धामों में यात्रियों की पूर्व निर्धारित संख्या का प्रतिबंध समाप्त करने पर श्री 5 मंदिर समिति एवं समस्त रावल तीर्थ पुराहित की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने...

अल्टो कार खाई में गिरी दो घायल

Image
 रानीपोखरी –  दिन के करीब दो बजे डायल 112 ने सूचना दी की भोगपुर से आगे पहाड़ी पर एक कार  दुर्घटनाग्रस्त हुई है।इस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी फोर्स के मौके पर पहुंचे, साथ ही 108 एंबुलेंस को भी दुर्घटनास्थल पहुंचने को कहा। घटनास्थल भोगपुर से करीब डेढ़ किलोमीटर पहाड़ की तरफ जत्थोंवाला मोड पर था। जहां पर एक अल्टो कार जो सड़क से करीब 50 फुट नीचे खाई में गिरी हुई थी तुरंत ही स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से कार में सवार रोहन पुत्र कमल सिंह रावत, उम्र-19 वर्ष, निवासी बड़ोंवाला जौलीग्रांट, थाना डोईवाला और अभिषेक पुत्र भगवान सिंह पंवार, निवासी बड़ोंवाला  उम्र-29 वर्ष को रेस्क्यू किया गया एवं मौके पर आई 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें प्राथमिक चिकित्सा हेतु जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया, दुर्घटना में दोनों व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं ।

छः शातिर चोरों को चोरी के दस पी.यू. रैगजिन के साथ गिरफ़्तार किया

Image
 देहरादून – पीड़ित राघव प्रताप सिंह पुत्र स्व0 घनश्याम सिंह जनरल मैनेजर आर0पी0 ऑटोस्टाइल्स कम्पनी इन्ड्रस्टियल एरिया सेलाकुई ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि कम्पनी की यूनिट संख्या 2 मे अन्दर रखे कान्टिनेन्टल सर्फेस सॉल्यूशन इण्डिया प्रा0 लि0 के  10 पी यू रोल/रैगजिन अलग- अलग रंगो के किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गये है। थाना सेलाकुई पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक रतन सिह विष्ट के सुपुर्द की गई।  थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में एवं आसपास संवेदनशील स्थानों तथा कम्पनी के सीसीटीवी कैमरौं को चैक करने तथा आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने को रवाना किया गया है तथा गठित पुलिस टीमों का थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं नेतृत्व किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल आर.पी. आटोस्टाइल्स कम्पनी सेलाकुई के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ की फुटेज का गहनता से वादी मुकदमा के साथ अवलोकन किया तो अभियुक्त सलमान अली 24 वर्ष,शादाब 24 वर्ष,मो.जुनैद 21 वर्ष ,ईश्वर 22 वर्ष तथा निहाल 24 वर्ष की संलिप्तता पाई गई कैमरों म...

पेटीएम से छह लाख पचास हजार रुपये की ठगी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार

Image
 देहरादून –पीड़ित देव पाल सजवान पुत्र कृपाल सिंह निवासी नियर प्राथमिक विद्यालय सुंदरवाला रायपुर ने एक प्रार्थना पत्र दिया की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेटीएम स्कैनर ठीक कराने के नाम पर वादी के मोबाइल का पेटीएम ऐप हैक कर वादी के खाते से 01 लाख 40 हजार रूपये विभिन्न खातो में भेजकर ठगी किये जाने के संबंध में थाना रायपुर पर दिया गया, जिस पर तत्काल मु0अ0सं0 154/23 धारा 419/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी को दी गयी।   उपनिरीक्षक रविन्द्र नेगी के नेतृत्व में गठित प्रथम पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास घटना से पूर्व व घटना के पश्चात् कुल 195 सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया, जिसमें घटना की तिथि को वादी की दुकान के आस पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुये दिखाई दिये, जिनसे कुछ दूरी पर पेट्रोल पम्प के निकट एक संदिग्ध स्कूटी के साथ एक अन्य व्यक्ति खडा दिखाई दिया। घटना के पश्चात् उक्त दोनों व्यक्ति वादी की दुकान की तरफ से पेट्रोल पम्प की ओर आते दिखाई दिये, जो स्कूटी के साथ पूर्व से मौजूद व्यक्ति के साथ आईएसबीटी देहरादून पहुँचे, जहाँ एक व्यक्ति का आईएसबीटी...

सॉन्ग नदी में फंसे लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा (मॉक ड्रिल)

Image
देहरादून – दून में कल रात तेज बारिश के कारण सॉन्ग नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ जाने के कारण नदी के किनारे रह रहे लोगों किनारों से निकालने के लिए जिला आपदा कंट्रोल ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर टीमें को राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रभाव क्षेत्र के लिए रवाना हुई। टीम घटनास्थल पर पहुंचे और रायपुर से डोईवाला तक सोंग नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थलों पर भेजा गया।  सॉन्ग नदी में आई बाढ़ से- 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 5 लोगों को ओआईसीस स्कूल में तथा 4 घायल लोगों को  सीएससी रायपुर एवं एक घायल को जिला अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया। प्रशासन की आपदा और राहत कार्यों से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग से लेकर बचा विभाग काटने अपने अपने कार्य को अंजाम दिया।

केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर होगा भंडारा

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इन सेवादारों द्वारा श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21 से 25 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के नाम पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा। बाबा केदार की डोली के गुप्तकाशी से केदारनाथ पहुंचने तक यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।  24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है। चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा की जा रही है। चारधाम यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह हैं। अभी तक 16 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। स्वयं सेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा की देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दी जाएगी।इस अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल (से.नि) भी उपस्थित थे।

पैदल मां के साथ स्कूल आ रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी बच्चे की मौत

Image
 देहरादून –थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली कि ट्यूलिप फार्म के पास बद्रीपुर जोगीवाला में एक बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक स्थानीय लोगों द्वारा उक्त घायल बच्चे को उपचार हेतु कैलाश अस्पताल ले जाया गया था।   जहाँ दौराने उपचार शाम के समय बच्चे जिगर पाल पुत्र अर्जुन पाल, उम्र 4 वर्ष निवासी बद्रीपुर, गोकुलधाम की मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में जानकारी करने में ज्ञात हुआ कि मृतक बच्चा अपनी मां के साथ पैदल-पैदल स्कूल से वापस आ रहा था, तभी ट्यूलिप फार्म जोगीवाला के पास ट्रैक्टर नंबर यूके 17 आर 5030 की  चपेट में आ गया। पुलिस द्वारा मौके से ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक अब्दुल वाजिद पुत्र असग़र निवासी अकदरपुर मंगलौर रुड़की हरिद्वार उम्र 38 वर्ष हाल पता मनशा सप्लायर बद्रीपुर को हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा र...

साला नाबालिक भांजी को लेकर भागा

Image
देहरादून –  रानीपोखरी थाने पर एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को उसके सगे साले कमल पुत्र सोहन कुमार के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना रानीपोखरी पर मु.अ. सं.-18 / 2023 धारा -363 आईपीसी का पंजीकृत कराया। जिसकी जांच उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल द्वारा की जा रही थी। जांच पड़ताल के दौरान अपहृता की तलाश व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये गए व मुखबिर की सूचना पर कल सांय को अभियुक्त कमल कुमार को सूर्यधार थानों से गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया ।पूछताछ के  पश्चात अभियोग में धारा-366A, 376 आईपीसी व धारा-5 / 6 पोक्सोअधिनियम की बढ़ोतरी की गई । पीड़िता को मेडिकल करवाया गया। 

फुटपाथ एवं सड़क पर दुकान लगाते हुए पाये जाने पर दुगुना चालान- जिलाधिकारी

देहरादून –  अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने को जिलाधिकारी  सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम,  पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रथम जोन मोहब्बेवाला से राजपुर रोड़, द्वितीय जोन धूलकोट से कुआंवाला,द्वितीय बिन्दाल से प्रेमनगर, सुभाष रोड -क्रास रोड, तृतीय सर्वे चौक से कृषाली चौक (सहस्त्रधारा रोक डाकपट्टी, चतुर्थ ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट व आईएसबीटी चौक से रिस्पना पुल, लाल पुल, कारगी चौक, शिमला बाईपास चौक से बड़ोवाला चौक तथा मोहब्बेवाला से राजपुर, पांचवा जोन छः नंबर पुलिया से हाथीखाना, अस्थल मालदेवता तथा कुठाल गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। प्रथम जोन में 17 स्थानों, द्वितीय जोन में 04 स्थानों, तृतीय जोन में 8 स्थानों, चतुर्थ जोन में 20.स्थानों तथा पांचवे जोन में 06 चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। पहले चरण में चिन्हित 55 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा ...

घर में अकेली वृद्ध महिला का कत्ल करने वाला क़ातिल गिरफ्तार

Image
देहरादून – प्रेमनगर के विंग नं0 01 क्षेत्र में एक महिला अपने घर में एक महिला जिसका नाम मंजीत कौर पत्नी दलजीत सिंह निवासी विंग न01 बैरक न011/10 प्रेमनगर अपने कमरे में फर्श पर मृत अवस्था में पडी थी । मृतका को किसी धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही हेतु एफएसएल एवं फील्ड यूनिट की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया, साथ ही घटना की सूचना महिला के परिजनों को दी गयी, घटना के सम्बन्ध में मृतका की पुत्री इन्द्रप्रीत कौर द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 70/23 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।पुलिस की जांच के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक महिला की उम्र 77 वर्ष थी तथा वह थ्त्प् से 2006 में सेवानिवृत्त हुयी थी। महिला तलाकशुदा थी ,जिसका तलाक 1977 में हुआ था  तथा महिला की दो पुत्रियां जसविंदर कौर व इन्द्रप्रीत कौर  जो दिल्ली व फरीदाबाद में निवासरत हैं और वहीं पर अपना व्यव़साय करते हैं । मृतक महिला के कमरे से प्राप्त दस्तावेजों से मृतक महिला का बैंक/ निजी व्यक्तियों से ब्याज पर पैसे देने का ...

दून में जाम सड़कों और फुटपाथों पर किए अतिक्रमण को हटाए – डी एम

Image
देहरादून – दून में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने को जिलाधिकारी  सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम,  पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रथम जोन मोहब्बेवाला से राजपुर रोड़, द्वितीय जोन धूलकोट से कुआंवाला, तृतीय जोन ब्रहमकमल चौक से आईटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रोसिंग से आईटी पार्क, चतुर्थ जोन ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट व आईएसबीटी चौक से रिस्पना पुल, लाल पुल, कारगी चैक, शिमला बाईपास चैक से बड़ोवाला चैक तथा मोहब्बेवाला से राजपुर, पांचवा जोन छः नंबर पुलिया से एयरपोर्ट, महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता तथा राजपुर से कुठाल गेट डाईवजन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।  प्रथम जोन में 17 स्थानों, द्वितीय जोन में 22 स्थानों, तृतीय जोन में 8 स्थानों, चतुर्थ जोन में 20 स्थानों तथा पांचवे जोन में 8 चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। पहले चरण में चिन्हित 75 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। जिलाधिकारी सोनिका ने कहाकि शहर में अत...

नशा मुक्ति केंद्र चंद्रमणि में हुई युवक की हत्या में चार अभियुक्त गिरफ्तार

Image
देहरादून –थाना क्लेमेंट टाउन पर हेमंत निवासी लेन 01 क्लेमेंट टाउन द्वारा लिखित सूचना दी गई कि मेरे भाई सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू को लगभग 20- 25 दिन पहले आराध्य फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र चंद्रबनी में भर्ती कराया गया था, जिसको नशा मुक्ति केंद्र के संचालक प्रशांत जुयाल, अजय शर्मा ,मनीष कुमार, एवं मोहन थापा द्वारा बेरहमी से पीटकर हत्या कर आज सुबह लगभग 7:00 बजे सिद्धार्थ के मृत शरीर को कपड़े में लपेटकर हमारे घर के बाहर छोड़कर भाग गए,   जिसके आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर हत्या एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर  पंकज गैरोला के सुपुर्द हुई, जिनके द्वारा तत्काल विवेचना ग्रहण कर घटना  स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया, जिसमें पाया गया कि नशा केंद्र संचालक प्रशांत जुयाल एवं अजय शर्मा के द्वारा  10 अप्रैल 23 की रात में सिद्धार्थ के साथ काफी मारपीट की गई थी, जिस कारण अगले दिन सुबह तक सिद्धार्थ की मृत्यु हो चुकी थी, फिर प्रशांत के कहने पर अजय एवं मनीष कुमार एवं मोहन थापा के द्वार...

यूटिलिटी खाई में गिरी पांच घायल

Image
 चकराता –  थाना चकराता ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक यूटिलिटी वाहन क्वासी बोथा जगह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है , जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ टीम अपर उप निरीक्षक योगेंद्र भण्डारी रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर मकान के ऊपर गिरे यूटिलिटी वाहन तक  पहुँच बनायी गई। वाहन में अरुण कुमार उम्र -30 वर्ष पुत्र गतिराम निवासी  नौगांव,रमेश उम्र -52 वर्ष,संदीप उम्र -27 वर्ष, अरविन्द उम्र -42 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी नौगांव उत्तरकाशी,सुभाष उम्र -33 वर्ष पुत्र नतनी निवासी  नौगांव लोग सवार थे।सभी घायल थे। एस डी आर एफ टीम द्वारा सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।गौरतलब है कि यूटिलिटी वाहन विवाह समारोह से वापस घर की ओर आ रहा था की अचानक वाहन अनियंत्रित होकर मकान की छत पर जा गिरा।    

क्लेमेंनटाउन क्षेत्र में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान

Image
 क्लेमेनटाउन –पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार कल रात की घटना के बाद क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला के नेतृत्व में थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्रान्तर्गत  प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर, थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन ,चौकी प्रभारी आईएसबीटी ,एवं चौकी प्रभारी बाईपास द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना क्लेमेंनटाउन  क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान सभी  होटल, ढाबा, कैफे एवं दुकानदारों को अवगत कराया गया कि सभी लोग रात्रि 10:00 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर ले तथा किसी भी प्रतिष्ठान में अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगे एवं रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वाले सभी लोगों से पूछताछ की गई तथा हिदायत दी गई कि भविष्य में देर रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमते ना मिले तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।  चेकिंग के दौरान एक कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल तथा दो स्कूटी सीज की गई तथा लगभग 70 लड़कों से पूछताछ की गई, जिसमें से 15 लड़कों का 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया तथा 4 लड़कों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया...

दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना को अंजाम देने वाले पांच डकैत माल सहित गिरफ्तार

Image
 देहरादून – संदीप अग्रवाल निवासी 107 नेहरू कॉलोनी देहरादून में सूचना दी गई की दोपहर करीब 12ः00 बजे चार अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू व तमंचे की नोक पर उनके घर में घुसकर उनकी माता सुनीता अग्रवाल, पिता विनोद अग्रवाल व बहन रश्मि अग्रवाल को डरा धमका कर उन्हें बंधक बनाते हुए उनसे सोने के जेवरात व नकदी लूट कर ले गए हैं। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 124/23 धारा: 395, 452, 342, 412, 35 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनदहाडे हुई डकैती की घटना की गम्भीरता के देखा सर्वप्रथम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो ज्ञात हुआ कि एक एक्टिवा व एक अपाचे मोटरसाइकिल में सवार चार लोग वादी के घर के अंदर घुसे और उनके द्वारा शातिराना अंदाज में गाड़ियां दूर खड़ी कर घटना को अंजाम दिया गया, इसके अतिरिक्त एक अभियुक्त निगरानी को घर के पास ही रुक गया । घटना कारित करने के मात्र 10 मिनट के पश्चात सभी अभियुक्त मोटरसाइकिल व एक्टिवा में फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन करने पर उक्त वाहनों की नंबर प्लेट पर काली टेप चढ़ा होना पाया गया, ...

अल्टो K10 खाई में गिरी दो की मौत तीन घायल

Image
देहरादून –  रायगी रोड पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना डिस्टिक कंट्रोल रूम से थाना त्यूणी को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल को  रवाना हुए।  घटनास्थल पर एक अल्टो K10 वाहन संख्या uk07 DZ 2955 जो ग्राम छुमरा से त्यनी की तरफ आ रहा था, जो ग्राम रायगी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब तो 200 मीटर नीचे गिर गया, घायलों व मृतकों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस निकाला गया। वाहन में कुल वाहन में 5 लोग सवार होने बताए गए,जिसमें तीन व्यक्ति घायल हैं।तथा चंदन पुत्र पदम सिंह उम्र 30 वर्ष और बंटी पुत्र दीवान सिंह उम्र 14 वर्ष दोनों निवासी ग्राम छुमरा की मृत्यु हो गई। घायलों में कार चालक दीवान सिंह s/o जुंकरू उम्र 40 वर्ष, रितिक चौहान पुत्र दीवान सिंह उम्र 16, नक्क्ष चौहान पुत्र चंदन सिंह उम्र 6 वर्ष, सभी निवासी ग्राम छुमरा के है।मृतकों को मोर्चरी भेजा जा रहा है व घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल त्यूणी भेजा गया है। 

दो गुटों के बीच चले जमकर लाठी-डंडे

Image
 देहरादून – उत्तराखंड में अपराधियों को नहीं है वर्दी का जरा सा भी खौफ खुलेआम दिनदहाड़े अपराध को अंजाम देकर बदमाश फरार हो रहे हैं। बुधवार को प्रेम नगर में महिला की हत्या हुई तो वहीं दूसरी घटना देर रात 11:00 से 11:30 के बीच क्लेमेंट टाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो गाड़ी दिख रही है. कुछ युवक एक युवक की कार पर डंडे से हमला करते हैं और साथ ही कार चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. युवक की हालत काफी गंभीर है. मामले में एसपी सिटी संरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जो युवक मारपीट कर रहे हैं उनकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।

घर में रह रही अकेली बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या

Image
 देहरादून –  प्रेमनगर थाना क्षेत्र में अकेली घर में रहने वाली बुजुर्ग महिला की बीती रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव ड्राइंग रूम से मिला। घर का सारा सामान व्यवस्थित था। लिहाजा, पुलिस लूट की आशंका से इनकार कर रही है।  आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने जानकारी दी कि मृतिका की बेटियां गाजियाबाद में रहती है उन्हें सूचना देकर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी कि 2 दिन से उनकी मां फोन नहीं उठा रही है और उनसे बात नहीं हो पा रही है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को बंद मकान से बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ।इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. मौके से साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं. बता दे की घटना प्रेमनगर के विंग नंबर-एक की है। यहां संकरी गली में 1 नंबर वाले मकान में मंजीत कौर (77 वर्ष) अकेली रहती थीं। वे एफआरआई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रह चुकी हैं और उनका तलाक हो चुका था। उनकी बेटी बलविंदर कौर दिल्ली और इंदरप्रीत कौर फरीदाबाद में रहती हैं। इंदरप्रीत रोजाना मां को फोन करती थीं। बुधवार को फोन ...

नशा मुक्ति केंद्रों पर होगी कार्यवाही

 देहरादून – उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में नशा मुक्ति केंद्रों की बाढ़ आई हुई है हर गली मोहल्ले में कुकुरमुत्ता की तरीके से इनको देखा जा सकता है आज जिस प्रकार उत्तराखंड का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है और नशा जैसी चीजों को अपना रहा है उसको देखते हुए परिवार जन वाले उसकी इस लत को छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र की ओर रुख करते हैं और अपने बच्चों का जीवन बचाने के लिए वहां उनको इस लत को छुड़ाने के लिए भर्ती करा दिया जाता है परंतु आज आलम यह है कि नशा मुक्ति केंद्र खुद संदेह के घेरे में आ रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी वहीं दूसरी ओर अभी हाल ही में एक और व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और आलम यह हुआ कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने उसके शव को रातों-रात गाड़ी से परिजनों के घर के बाहर डालकर फरार हो गए इसको लेकर समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है क्योंकि आज जिस प्रकार नशा मुक्ति केंद्र  में इस तरह के कारनामे हो रहे हैं वह जरूर सोचने वाली बात है क्योंकि नशा मुक्ति केंद्र जिलाधिकारी के अधीन होते है...

संगमचट्टी के पास खाई में गिरी गाड़ी एक की मौत दो घायल

Image
 उत्तरकाशी –पुलिस उपाधीक्षक ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक वाहन संगम चट्टी के पास खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक नवीन कुमार  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल कलिये रवाना हुई।   एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में 03 लोग सवार थे जिसमे की 01 व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व 02 व्यक्ति हर्ष मणिनाथ, लाल सिंह महर पुत्र प्रेम सिंह घायल अवस्था में थे। एस डी आर एफ टीम द्वारा बिना वक्त गवाये घायल व्यक्तियों को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया तदुपरान्त घटना में मृतक व्यक्ति शंकरानन्द भट्ट के शव को स्ट्रेचर के द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।गौरतलब है की वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनमें से दो घायल वन दरोगा है व मृतक वन क्षेत्र अधिकारी थे। ये सब कोट बंग्ला से संगम चट्टी मार्ग पर अपनी ड्...

खबर ना चलाने के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले ये सात न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
 देहरादून – पीड़ित यश शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी 102 ओर्चिड अपार्टमेन्ट इंजिनियर्स एन्क्लेव देहरादून ने थाना पटेलनगर पर एक लिखित तहरीर दी गई कि मैने अपने साथियों आकाश शर्मा, व विशाल नायर के साथ मिलकर मेहूँवाला के एक घर मे एक कॉल सेन्टर बनाने के लिए सेट अप किया था,10 अप्रैल 23 को शाम के 08 बजे लगभग 6-7 लोग आये और कहने लगे कि तुम लोग फर्जी कॉल सेन्टर चला रहे हो और हमारे फोन जमा करवा लिये व लेपटॉप व अन्य पूरा सामान एक जगह पर रखवा दिया और 50 लाख रुपये की माँग करने लगे हम लोगों ने हाथ पैर जोड़े व माफी माँगी तो हमारी बात 05 लाख रुपये मे हो गई फिर उन लोगों ने हमे बताया कि हम लोग न्यूज़ पोर्टल वाले है और उन्होंने हमारी फोटो व वीडियो भी बनायी और कहा कि यदि तुमने 05 लाख रुपये नही दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगे और हमारे साथ मारपीट भी की उन लोगो ने अपना नाम अमन कुमार (न्यूज बदलाव),  सलमान (न्यूज ट्रू मीडिया),रंजीत सिह (न्यूज बदलाव), परवेज अंसारी, सोनिया बालियान (राईसिंग पोस्ट),बॉबी (इण्डिया न्यूज चैनल),रोहिना (खबर 24) बताया और इन लोगों ने हमे धमकी दी कि यदि तुमने हमे 05...

खाई में गिरी कार एक की मौत एक घायल

Image
 चमोली - मंगलवार को देर रात चौकी गौचर ने एस डी आर एफ  टीम को सूचना दी की एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक उमराव सिंह रेस्क्यू टीम व  उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल लगभग 40 मीटर गहरी खाई में  नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नम्बर UK11 7556 तक पहुँच बनायी। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिसमे से प्रेम सिंह उम्र 58 वर्ष की मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी व दूसरा व्यक्ति  विनोद घायल अवस्था में था। एस डी आर एफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए घायल को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। तदुपरांत घटना में मृत व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।गौरतलब है की वाहन गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा था की अचानक रास्ते में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

उत्तराखंड में आज आए कोविड-19 के 108 पॉजिटिव वही देहरादून में सबसे ज्यादा 62 केस

Image
देहरादून – देश में जैसे-जैसे कोविड के केस बढ़ते जा रहे हैं। तो वही उत्तराखंड में कोविड-19 के पॉजिटिविटी बढ़ रही है सोमवार को 771 एकत्रित किए गए सिंपलो में से 108 कोविड-19 के पॉजिटिव संक्रमित मिले तो वही सकून की बात यह है कि इनमें से किसी की मृत्यु नहीं हुई। उत्तराखंड में कोविड-19 के एक्टिव केस 197 की संख्या पर पहुंच गए हैं तो वहीं मृत्यु दर छह है। वही आज देहरादून में सबसे ज्यादा 62 कोविड-19 मिले के बाद दूसरे नंबर पर नैनीताल में 15 केस मिले। वही कोविड से डरने की नहीं, कोविड को हराने की आवश्यकता है-यह बात सचिव स्वास्थ्य डाॅ0 आर0 राजेश कुमार ने भारत सरकार द्वारा निर्देशित मॉक ड्रिल के द्वितीय दिवस पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुए कही।सचिव स्वास्थ्य ने चिकित्सालय में पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू, वेंटीलेटर, बेड इत्यादि का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोरोना के सक्रिय रोगी हैं जिनमें अधिकतर सामान्य लक्षण के साथ है व होम आइसोलेटेड है। कुछ ही रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ रही है। ...