छः शातिर चोरों को चोरी के दस पी.यू. रैगजिन के साथ गिरफ़्तार किया

 देहरादून – पीड़ित राघव प्रताप सिंह पुत्र स्व0 घनश्याम सिंह जनरल मैनेजर आर0पी0 ऑटोस्टाइल्स कम्पनी इन्ड्रस्टियल एरिया सेलाकुई ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि कम्पनी की यूनिट संख्या 2 मे अन्दर रखे कान्टिनेन्टल सर्फेस सॉल्यूशन इण्डिया प्रा0 लि0 के  10 पी यू रोल/रैगजिन अलग- अलग रंगो के किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गये है। थाना सेलाकुई पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक रतन सिह विष्ट के सुपुर्द की गई।


 थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में एवं आसपास संवेदनशील स्थानों तथा कम्पनी के सीसीटीवी कैमरौं को चैक करने तथा आने जाने वाले रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने को रवाना किया गया है तथा गठित पुलिस टीमों का थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं नेतृत्व किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल आर.पी. आटोस्टाइल्स कम्पनी सेलाकुई के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौ की फुटेज का गहनता से वादी मुकदमा के साथ अवलोकन किया तो अभियुक्त सलमान अली 24 वर्ष,शादाब 24 वर्ष,मो.जुनैद 21 वर्ष ,ईश्वर 22 वर्ष तथा निहाल 24 वर्ष की संलिप्तता पाई गई कैमरों में दिखाई दे रहे माल पी.यू.रोल/रैगजिन की मुकदमा वादी द्वारा शिनाख्त की गई पकड़े गए अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई उनके द्वारा बताया गया कि हमने माल सिकन्दर पुत्र शबदर निवासी रामपुरकला सहसपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष को सहसपुर को बेचा है वादी मुकदमा राघव प्रताप सिंह को  साथ मे लेकर रामपुर कला सहसपुर गये तो बरामदा 10 रोल/रैगजिन को देखकर अपनी कम्पनी आर.पी.आटोस्टाईल्स से चोरी हुए रोल/रैगजिन के रूप मे तस्दीक किये गये चूंकि मौके पर मौजूद 10 रोल/रैगजिन मु.अ.सं. 58/23 धारा 380 भादवि से संबन्धित चोरी किये गये 10 रोल/रैगजिन की कीमत पांच लाख रुपए है।सिकन्दर पुत्र शबदर निवासी रामपुरकला सहसपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष के गोदाम रामपुर कला सहसपुर  से बरामद हुआ है। अत: अभियोग मे धारा 411/414 भादवि की बढौत्तरी की गई चोरी घटना का शत प्रतिशत कुशल अनावरण किया।







Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार