पैदल मां के साथ स्कूल आ रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी बच्चे की मौत

 देहरादून –थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली कि ट्यूलिप फार्म के पास बद्रीपुर जोगीवाला में एक बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक स्थानीय लोगों द्वारा उक्त घायल बच्चे को उपचार हेतु कैलाश अस्पताल ले जाया गया था।


  जहाँ दौराने उपचार शाम के समय बच्चे जिगर पाल पुत्र अर्जुन पाल, उम्र 4 वर्ष निवासी बद्रीपुर, गोकुलधाम की मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में जानकारी करने में ज्ञात हुआ कि मृतक बच्चा अपनी मां के साथ पैदल-पैदल स्कूल से वापस आ रहा था, तभी ट्यूलिप फार्म जोगीवाला के पास ट्रैक्टर नंबर यूके 17 आर 5030 की  चपेट में आ गया। पुलिस द्वारा मौके से ट्रेक्टर को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक अब्दुल वाजिद पुत्र असग़र निवासी अकदरपुर मंगलौर रुड़की हरिद्वार उम्र 38 वर्ष हाल पता मनशा सप्लायर बद्रीपुर को हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 




Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार