दो गुटों के बीच चले जमकर लाठी-डंडे
देहरादून – उत्तराखंड में अपराधियों को नहीं है वर्दी का जरा सा भी खौफ खुलेआम दिनदहाड़े अपराध को अंजाम देकर बदमाश फरार हो रहे हैं। बुधवार को प्रेम नगर में महिला की हत्या हुई तो वहीं दूसरी घटना देर रात 11:00 से 11:30 के बीच क्लेमेंट टाउन के टर्नर रोड स्थित दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो गाड़ी दिख रही है. कुछ युवक एक युवक की कार पर डंडे से हमला करते हैं और साथ ही कार चालक को भी गंभीर रूप से घायल कर देते हैं जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. युवक की हालत काफी गंभीर है. मामले में एसपी सिटी संरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जो युवक मारपीट कर रहे हैं उनकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment