नशा मुक्ति केंद्रों पर होगी कार्यवाही
देहरादून – उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में नशा मुक्ति केंद्रों की बाढ़ आई हुई है हर गली मोहल्ले में कुकुरमुत्ता की तरीके से इनको देखा जा सकता है आज जिस प्रकार उत्तराखंड का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है और नशा जैसी चीजों को अपना रहा है उसको देखते हुए परिवार जन वाले उसकी इस लत को छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र की ओर रुख करते हैं और अपने बच्चों का जीवन बचाने के लिए वहां उनको इस लत को छुड़ाने के लिए भर्ती करा दिया जाता है परंतु आज आलम यह है कि नशा मुक्ति केंद्र खुद संदेह के घेरे में आ रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी वहीं दूसरी ओर अभी हाल ही में एक और व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और आलम यह हुआ कि नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने उसके शव को रातों-रात गाड़ी से परिजनों के घर के बाहर डालकर फरार हो गए इसको लेकर समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है क्योंकि आज जिस प्रकार नशा मुक्ति केंद्र में इस तरह के कारनामे हो रहे हैं वह जरूर सोचने वाली बात है क्योंकि नशा मुक्ति केंद्र जिलाधिकारी के अधीन होते हैं मैं अपने विभाग की ओर से उनसे पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई करने की बात करूंगा और जो इसमें लिप्त पाए गए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
Comments
Post a Comment