बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन में फंसे 14 ट्रैकर्स

बागेश्वर – रहा वि कुमार एनओएलएस भारतीय कार्यक्रम निदेशक रानीखेत व  सुरेश मधान, US एम्बेसी ने 20 अप्रैल 2023 की रात पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से ग्लेशियर पर प्रशिक्षण को गए 14 ट्रैकर (13 विदेशी व 01 भारतीय) के फंसने की  सूचना दी गयी थी।इस सूचना पर स्थानीय शासन व प्रशासन ट्रैकरों की सुरक्षा व रेस्क्यू किये जाने के लिए सक्रिय हो गए।


ट्रैकरों की सहायता को अपने-अपने विभाग से संबंधित यथा आवश्यक व्यवस्था  मेडिकल किट, एम्बुलेंस, चिकित्सक टीम, खान पान व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों को तैयार रहने का निर्देशित किया गया था। 22 अप्रैल को शासन-प्रशासन की अन्य टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए।

ए एस आई महिपाल सिंह एस डी आर एफ  टीम ट्रैकरों को सुरक्षित वापस लाने के लिए  आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों व सामान के साथ घटनास्थल को रवाना हुई। वाहन के माध्यम से टीम खाती गांव पहुँची जहाँ से घटनास्थल लगभग 33 किमी की पैदल दूरी पर था। एस डी आर एफ टीमों द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों व दुष्कर मौसम व भारी बर्फबारी के बीच सभी चुनौतियों को दरकिनार करते हुए लगभग 14 किमी पैदल दूरी तय करने के उपरांत केएमवीएन के द्वारी कैम्प में पहुँचे।

थोड़ी देर विश्राम के उपरान्त  द्वारी से 06 किमी और आगे पैदल मार्ग पर फुरकिया में उन ट्रैकर ग्रुप को ढूंढ निकाला, तत्पश्चात एस डी आर एफ टीम ने उन्हें द्वारी कैम्प पहुँचाया गया। द्वारी में रात रुकने के पश्चात एस डी आर एफ टीम द्वारा अपने पर्यवेक्षण में ट्रैकर ग्रुप में वापस खाती गांव पहुँचाकर वाहन द्वारा सुरक्षित कपकोट पहुँचाया गया।सभी ट्रैकरों का स्वास्थ्य ठीक है।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत