साला नाबालिक भांजी को लेकर भागा

देहरादून –  रानीपोखरी थाने पर एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को उसके सगे साले कमल पुत्र सोहन कुमार के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना रानीपोखरी पर मु.अ. सं.-18 / 2023 धारा -363 आईपीसी का पंजीकृत कराया। जिसकी जांच उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल द्वारा की जा रही थी।




जांच पड़ताल के दौरान अपहृता की तलाश व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये गए व मुखबिर की सूचना पर कल सांय को अभियुक्त कमल कुमार को सूर्यधार थानों से गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया ।पूछताछ के  पश्चात अभियोग में धारा-366A, 376 आईपीसी व धारा-5 / 6 पोक्सोअधिनियम की बढ़ोतरी की गई । पीड़िता को मेडिकल करवाया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया