सॉन्ग नदी में फंसे लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित स्थानों पर भेजा (मॉक ड्रिल)
देहरादून – दून में कल रात तेज बारिश के कारण सॉन्ग नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ जाने के कारण नदी के किनारे रह रहे लोगों किनारों से निकालने के लिए जिला आपदा कंट्रोल ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर टीमें को राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रभाव क्षेत्र के लिए रवाना हुई। टीम घटनास्थल पर पहुंचे और रायपुर से डोईवाला तक सोंग नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थलों पर भेजा गया।
सॉन्ग नदी में आई बाढ़ से- 10 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 5 लोगों को ओआईसीस स्कूल में तथा 4 घायल लोगों को सीएससी रायपुर एवं एक घायल को जिला अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया। प्रशासन की आपदा और राहत कार्यों से निपटने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग से लेकर बचा विभाग काटने अपने अपने कार्य को अंजाम दिया।
Comments
Post a Comment