अल्टो कार खाई में गिरी दो घायल
रानीपोखरी – दिन के करीब दो बजे डायल 112 ने सूचना दी की भोगपुर से आगे पहाड़ी पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।इस सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी फोर्स के मौके पर पहुंचे, साथ ही 108 एंबुलेंस को भी दुर्घटनास्थल पहुंचने को कहा। घटनास्थल भोगपुर से करीब डेढ़ किलोमीटर पहाड़ की तरफ जत्थोंवाला मोड पर था। जहां पर एक अल्टो कार जो सड़क से करीब 50 फुट नीचे खाई में गिरी हुई थी
तुरंत ही स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से कार में सवार रोहन पुत्र कमल सिंह रावत, उम्र-19 वर्ष, निवासी बड़ोंवाला जौलीग्रांट, थाना डोईवाला और अभिषेक पुत्र भगवान सिंह पंवार, निवासी बड़ोंवाला उम्र-29 वर्ष को रेस्क्यू किया गया एवं मौके पर आई 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें प्राथमिक चिकित्सा हेतु जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया, दुर्घटना में दोनों व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं ।
Comments
Post a Comment