गरुड़ चट्टी पुल के नीचे मिला शव
ऋषिकेश - एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया की गरुड़ चट्टी पुल के नीचे एक शव दिखाई दे रहा है, शव खतरनाक स्थान पर होने की वजह से रिकवरी एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह मय रेस्क्यू उकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर गरुड़ चट्टी पुल के नीचे शव तक पहुँच बनायी व शव गंगा नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। गौरतलब है कि 22 अप्रैल 23 को नमामि गंगे के पास गंगा जी में चार व्यक्ति गुरुग्राम हरियाणा से घूमने आए थे जो गंगा जी में नहाते समय बह गए जिनमें से तीन व्यक्तियों को रेस्क्यू कर लिया गया था जबकि चौथा व्यक्ति उमेश यादव 25 वर्ष बह गया था, जिसकी सर्चिंग लगातार एस डी आर एफ टीम द्वारा गंगा नदी में कि जा रही थी।
Comments
Post a Comment