आईपीएल के मैचों में सट्टा खिलाते पांच छात्रों को पकड़ा

 देहरादून –आईपीएल मैचों में सट्टा लगावाने वालों  के विरुद्ध  गठित पुलिस टीम ने सोमवार की रात में मुखबिर ने सूचना दी गयी कि पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में काँलेज के कुछ छात्र आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है।इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम ने उस घर पर दबिश दी


 तो मौके पर पुलिस टीम को 05 अभियुक्त आदित्य अमन 23 वर्ष, प्रणव कुमार 20 वर्ष,आमिर कुमार 20 वर्ष, सत्यम 23 वर्ष, हर्ष कुमार 20 वर्ष आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये मिले, जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, रु0 23,000 नगद व अन्य समान बरामद किया गया। मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को अभियुक्तो के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी, जिस पर सभी 05 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुये बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में से 02 यू0आई0टी0 प्रेमनगर तथा 02 जे0बी0आई0टी0 सहसपुर के  छात्र है। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कैन्ट में जुआ अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।पूछताछ में अभियुक्त आदित्य अमन ने  बताया गया कि वे सभी मूलरुप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले है तथा देहरादून में रह कर अलग – अलग काँलेजो से पढाई कर रहे है ।अपने महंगे शोकों को पूरा करने के लिए हम लोग आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते है तथा हरियाणा व चण्डीगढ से सस्ते दामो में शराब लाकर कॉलेज के छात्रो को बेचते है, जिससे हमे अच्छा मुनाफा हो जाता है। 



Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत