घर से लड़का आत्महत्या करने को निकला व्हाट्सएप से पुलिस को मिली सूचना

 ऋषिकेश –  ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली की   बस नंबर यूपी 32 NN 0945 जो हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आ रही है उस बस में एक लड़का बैठा हुआ है जिसकी फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जा रही है वह लड़का आत्महत्या करने ऋषिकेश आ रहा है। उस बस एवं लड़के की तुरंत चेकिंग करें आदेश के अनुपालन में उप निरीक्षक ने चीता कर्मचारी सहकर्मी को साथ लेकर तत्काल श्यामपुर फाटक पर वो बस हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आती हुई


दिखाई दी पुलिस वालों के द्वारा तत्काल उस बस को रुकवा कर उसमें बैठे लड़के की तलाश की गई जो कि बस में बैठा हुआ मिला  लड़के को सूचना के बारे में जानकारी दी और अपने साथ बस से नीचे उतारा गया तथा चौकी श्यामपुर पर लाया गया चौकी पर  लड़के से पूछने पर उस लड़के ने ख़ुद को  मेड़ता सिटी जिला नागौर राजस्थान का होना बताया तथा बताया कि मैं कुछ मानसिक तनाव में हूं जिस कारण से मैं बिना बताए घर से ऋषिकेश आया था। लड़के के संबंध में उसके परिवार वालों एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जिस पर लड़के के परिवार वाले एवं स्थानीय पुलिस को आज चौकी पर उपस्थित आए उक्त लड़के को बाद आवश्यक कार्रवाई के सकुशल उसके परिजनों के एवं स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार