दिनदहाडे बंद घर में चुराया एस ई डी टी वी चो
देहरादून – पीड़ित राकेश गुप्ता पुत्र शंभू गुप्ता निवासी स्पेशल विंग प्रेमनगर ने 29/4/23 को तहरीर दी कि 27/4/23 को वह सुबह 8 बजे घर से निकल कर जब 10 बजे वापस आया तो उनके घर का किसी ने ताला तोडकर घर में से उनका LED TV चुरा लिया।जिस पर तत्काल मु0अ0सं0-82/23 धारा-380,454 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
इस घटना के शीघ्र खुलासे के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने तत्काल एक टीम गठित की गयी।गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया एवं मुखबिर तैनात किए गए।पुलिस टीम के प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर 29/04/23 को दशहरा ग्राउण्ड रोड से मुकुल राज को पकड़ा,जिनके कब्जे से वादी के घर से चोरी हुआ LED TV बरामद हुआ।पकडे व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के नाबालिग होने पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में विधि विवादित किशोर के संबंध में कार्यवाही की गयी तथा शेष अभियुक्त को अंतर्गत धारा 380,454,411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया।विधि विवादित किशोर को परिजनों के संरक्षण में दिया गया तथा शेष
Comments
Post a Comment