तीन शातिर चोरों को 07 लाख कीमत की ट्रैकिंग मशीन के साथ किया गिरफ्तार

 देहरादून –थाना रायवाला पर पीड़ित फूलचन्द्र मौर्य पुत्र हुवलाल नि0 विक्रमपुर धनपुर, हडिया, इलाहाबाद उ0प्र0 द्वारा नेपाली फार्म के पास से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने फाल्कन कम्पनी की ट्रेकिंग मशीन चोरी करने के सम्बन्ध में दी।  तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0स0 75/23  धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


 पुलिस व एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम को 26-04-23 को मुखबिर ने सूचना दी गयी कि जिन अभियुक्तों ने 20-04-23 को नेपाली फार्म क्षेत्र से मशीन चोरी की गयी थी, वो उक्त मशीन को स्विफ्ट कार नं0: डीएल 09 सीएएस 7243 से भानियावाला की तरफ से हरिद्वार होते हुए दिल्ली ले जा रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ओणेंश्वर मन्दिर के पास हाइवे पर बैरियर लगाकर चैकिंग प्रारम्भ की गयी।  चैकिंग के दौरान देहरादून भानियावाला की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संख्या: डीएल09सीएएस 7243 आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोका गया, जिसमे तीन व्यक्ति बैठे थे,  जिनसे नाम पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम रोहित उर्फ रोहित कटारिया 35 वर्ष पुत्र स्व0 प्रेमचन्द बताया, बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक 22 वर्ष पुत्र महेन्द्र कुमार तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मसरुर आलम 32 वर्ष उर्फ मंशूर पुत्र स्व0 मकसूद अली बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखे एक काले-नीले बैग से डीजी ट्रेकर मशीन बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0स0 75/23 पंजीकृत किया गया था।  तीनो अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया गया। 





Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत