लड़की के कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर किया रेप

 देहरादून –  पीड़िता अनीता (काल्पनिक नाम) निवासी हरिद्वार ने थाना सहसपुर पर 14 अप्रैल 23 को लिखित तहरीर दी गई की पुनीत शर्मा पुत्र शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया ने करीब 6 माह पूर्व कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवाई पिलाकर पीड़िता के साथ दुराचार किया।


और किसी को भी बताने पर जान से मार देने धमकी देने तथा वीडियो दिखाकर बदनाम करके रुपयों की मांग किए जाने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 105/ 2023 धारा 328,376,385,वर्ष भादवी बनाम पुनीत शर्मा पंजीकृत किया गया ।

   थानाध्यक्ष सहसपुर ने एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने मुखबीर  लगाऐं 27 अप्रैल 23 को अभियुक्त पुनीत शर्मा उर्फ तोलू पुत्र  शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया उम्र 22 वर्ष को देवरिया से गिरफ्तार किया गया है। 




Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया