मास्टर जी के घर पर किया छात्रा व उसके दोस्त ने हाथ साफ
देहरादून – विरेन्द्र कुमार निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कालोनी ने थाना नेहरू कालोनी में लिखित तहरीर दी कि 20- अप्रैल 23 को वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिये रूडकी गये थे। जब वह अपने घर वापस आये तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोर ने उनके घर की अलमारी मे रखी ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी हो गए। इस लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 151/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत की और जांच उ0नि0 सतबीर सिंह को दी गयी।
बंद घर में हुई चोरी की घटना पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेजों को देखा। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा 26-अप्रैल 23 की रात के समय लगभग 22ः50 बजे मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों सोनिया 21 वर्ष और अमरपाल 23 वर्ष को चकशाह नगर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों के नीचे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किया गया।पूछताछ में अभियुक्ता सोनिया ने बताया गया कि वो 12 वीं की छात्रा है तथा मास्टर जी के घर ट्यूशन पढने जाती है, जहां उनकी पत्नी उसे ट्यूशन पढाती है। कुछ दिन पूर्व उनकी पत्नी ने उसे बताया कि उनकी रिश्तेदारी में शादी होने के कारण वह 04-05 दिन के लिये घर से बाहर जा रहे हैं। अभियुक्ता सोनिया को पता था कि इस दौरान घर पर कोई नहीं रहेगा तो उसने इसकी जानकारी अपने मित्र अमरपाल को देते हुए अपनी ट्यूशन टीचर के घर में चोरी की योजना बनाई। योजना के मुताबिक 21 अप्रैल 23 की रात ट्यूशन टीचर के घर का दरवाजा तोडकर अलमारी में रखे सारे जेवर तथा नगदी चोरी कर ली। चोरी की घटना को अजांम देने के बाद दोनो अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी को चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों में छिपा दिया था तथा चोरी की गयी नगदी को लेकर दोनो रात में ही हरिद्वार चले गये तथा रात हरिद्वार में रूककर सुबह चुपचाप अपने घरों को वापस आ गये। चोरी की गयी नगदी में से बचे हुए 10000/- अभियुक्ता सोनिया द्वारा अपने खाते में जमा करा दिये गये थे। 26 अप्रैल 23 की रात दोनों अभियुक्त चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास छिपाकर रखी गयी ज्वैलरी को निकालकर बेचने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments
Post a Comment