खाई में गिरी कार एक की मौत एक घायल
चमोली - मंगलवार को देर रात चौकी गौचर ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी की एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक उमराव सिंह रेस्क्यू टीम व उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल लगभग 40 मीटर गहरी खाई में नीचे उतरकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी नम्बर UK11 7556 तक पहुँच बनायी। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिसमे से प्रेम सिंह उम्र 58 वर्ष की मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी व दूसरा व्यक्ति विनोद घायल अवस्था में था। एस डी आर एफ टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए घायल को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। तदुपरांत घटना में मृत व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।गौरतलब है की वाहन गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा था की अचानक रास्ते में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
Comments
Post a Comment