यूटिलिटी खाई में गिरी पांच घायल
चकराता – थाना चकराता ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि एक यूटिलिटी वाहन क्वासी बोथा जगह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है , जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ टीम अपर उप निरीक्षक योगेंद्र भण्डारी रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर मकान के ऊपर गिरे यूटिलिटी वाहन तक पहुँच बनायी गई। वाहन में अरुण कुमार उम्र -30 वर्ष पुत्र गतिराम निवासी नौगांव,रमेश उम्र -52 वर्ष,संदीप उम्र -27 वर्ष, अरविन्द उम्र -42 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी नौगांव उत्तरकाशी,सुभाष उम्र -33 वर्ष पुत्र नतनी निवासी नौगांव लोग सवार थे।सभी घायल थे। एस डी आर एफ टीम द्वारा सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उचित उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।गौरतलब है कि यूटिलिटी वाहन विवाह समारोह से वापस घर की ओर आ रहा था की अचानक वाहन अनियंत्रित होकर मकान की छत पर जा गिरा।
Comments
Post a Comment