Posts

Showing posts from March, 2018

श्रेष्ठ संकल्पों के साथ हनुमान जयंती मनाई ....

Image
ऋषिकेश- भगवान शिवजी के 11 वें रूद्रअवतार श्री हनुमान जी का जन्म ज्योतिषीयों के गणना के आधार पर 1करोड़ 85 लाख 58 हजार 113 वर्ष पूर्व चैत्र पूर्णिमा को हुआ था। आज इस पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में विविध गतिविधियां एवं श्रेष्ठ संकल्पों के साथ श्री हनुमान जी की जयंती मनाई गयी।श्री श्री रविशंकर  हनुमान जयंती के विशेष अवसर पर परमार्थ निकेतन आये। परमार्थ निकेतन में ऋषिकुमारों एवं आचार्यों द्वारा श्री श्री रविशंकर का भव्य स्वागत किया गया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती और श्री श्री रविशंकर ने आध्यात्मिक विषयों के साथ पर्यावरण संरक्षण, नदियोें की स्वच्छता, निर्मलता एवं स्वच्छ भारत निर्माण हेतु विभिन्न मुद्दाें पर विस्तृत चर्चा की।श्री हनुमान जयंती के विशेष अवसर पर दोनों  संताें ने माँ गंगा के तट पर दिव्य आरती एवं हवन किया।परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक   स्वामी चिदानन्द सरस्वती  के सानिध्य में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने  महास्वच्छता अभियान सम्पन्न किया।श्री हनुमान जंयती के पावन अवसर पर स...

हिंदू समाज कार सेवा के लिए तैयार रहें --देशपांडे

Image
देहरादून। हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में बजरंग दल की दुपहिया मोटरसाइकिल की विशाल यात्रा के अवसर एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यकर्ताओं के विशाल समूह को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय शहर महामंत्री संगठन विनायकराव देशपांडे ने संबोधित करते हुए कहा की 6 दिसंबर 2018 के बाद कभी भी श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु कार सेवा का आवाहन हो सकता है इसलिए हिंदू समाज कार सेवा के लिए तैयार रहें इस निर्माण को हिंदू अपनी उसी शक्ति के आधार पर करेगा जिस प्रकार से 30 अक्टूबर 2 नवंबर 1998 तथा 6 दिसंबर 1992 में ढांचा दहा कर क्या 6 दिसंबर 2018 के पूर्व उच्चतम न्यायालय अपना निर्णय दे या केंद्र सरकार अध्यादेश लाए अब हिंदू समाज और अधिक प्रतीक्षा करने को तैयार नहीं है उन्होंने आगे कहा की श्रीराम जन्मभूमि के लिए 76 बार युद्ध में लाखों प्राणों की आहुति व्यर्थ नहीं जाएगी भव्य मंदिर का निर्माण हर हाल में होगा कार्यक्रम का संचालन प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक ने किया सभा के पश्चात दुपहिया वाहन रैली हिंदू नेशनल कॉलेज से बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा एवं महानगर संयोजक गौ...

ट्रक खाई में गिरा दो घायल

Image
 मसूरी -थाना मसूरी को सूचना मिली कि बर्लोगंज झड़ीपानी के पास एक टाटा 407 ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर थाना मसूरी तथा फायर स्टेशन मसूरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। पुलिस द्वारा रस्सों की सहायता से खाई में उतर कर ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों को निकाला गया, जहां से उन्हें प्राइवेट वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा गया। उक्त ट्रक में 02 व्यक्ति पूलम सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी तिपरि धरासू जनपद उत्तरकाशी, उम्र 45 वर्ष तथा एक महिला सुलेखा पत्नी दशरथ सिंह निवासी  कांवली रोड लक्ष्मण चौक उम्र 30 वर्ष बैठे थे। दुर्घटना में ट्रक चालक को गंभीर तथा महिला को हल्की चोटें आई हैं, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी में इलाज चल रहा है। उक्त ट्रक कबाड़ का सामान लेकर मसूरी से देहरादून की तरफ आ रहा था। मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हनुमान जयंती पर ज्योतिष महाकुम्भ ......

Image
देहरादून-राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने ज्योतिष केे आधुनिक विज्ञान से समन्वय किए जाने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष को वैज्ञानिक आधार प्रदान करने के लिए शोध की आवश्यकता है। राज्यपाल ने ज्योतिष महाकुम्भ सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे, राज्यपाल ने कहा कि हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर ज्योतिष महाकुम्भ का शुभारम्भ किया गया है। भारतीय संस्कृति विश्व की एकमात्र ऐसी संस्कृति है जो कि निर्बाध धारा के रूप में प्रवाहित हो रही है। वैदिक काल से प्रारम्भ ज्योतिष आज भी भारतीय संस्कृति व सभ्यता का अभिन्न अंग है। उज्जैन ज्योतिष का बहुत बड़ा केंद्र था। वेदों के अध्ययन से पूर्व छात्रों को छः वेदांग पढ़ाए जाते थे। इनमें एक वेदांग ज्योतिष भी था। ज्योतिष से तात्पर्य नेत्र की ज्योति से है। अर्थात ज्योतिष भूतकाल के साथ भविष्य को भी देख सकता है। विष्णु पुराण में ज्योतिष की व्याख्या की गई है। ज्योतिष के सिद्धांत, उस समय जो खगोल का ज्ञान उपलब्ध था, उस पर आधारित था। अब विज्ञान व ब्रह्मांड के ज्ञान में बहुत प्रगति हो गई है। इसलिए ज्योतिष की संगतता को विज्ञान के ...

डॉ श्रेयशी अपनी सेवाएं देंगे सेना अस्पताल को

Image
  रूड़की-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी निशंक ने आज विधिवत रूप से सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में जॉइन कर लिया है।डॉ श्रेयशी निशंक मिलिट्री अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देंगी,  ने हिमालयन मेडिकल कोलज से एम बी बी एस की पढ़ाई पूर्ण कर सेना को चुना।रुड़की सैन्य अस्पताल में एक सादे समारोह में निशंक ने अपनी पुत्री को स्टार पहनाये,इस अवसर पर निशंक के पारिवारिक लोग उपस्थित रहे।

दिल्ली के पर्यटक सड़क दुर्घटना में घायल

Image
 चकराता - स्थानीय लोगों के द्वारा थाना चकराता को सूचना मिली की चकराता- विकासनगर मार्ग पर चकराता से 05 किलोमीटर पहले एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गयी है। उक्त सूचना थाना चकराता से पुलिस बल तथा SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा कार में सवार घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की कार सवार दिल्ली से चकराता घूमने आ रहे थे। कार ड्राइवर हरिशंकर गुप्ता को नींद आ जाने के कारण वाहन DL 1 ZA 0255 स्विफ्ट कार सड़क से नीचे गिर गयी। हादसे में कार चालक व उसमे बैठी सवारिया स्वर्णवा बेनर्जी व उनकी पत्नी पारमिता बनर्जी को मामूली चोटे आई है। जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

रन आॅफ द रिवर परियोजना का शिलान्यास

Image
उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं केन्द्रीय विद्युत राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)  आर.के.सिंह ने जनपद उत्तरकाशी में विकासखण्ड मोरी के राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में सतलुज जल विद्युत निगम के द्वारा 648.33 करोड़ रूपये लागत की 60 मेगावाट छमता वाली नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना(रन आॅफ द रिवर परियोजना) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) ने नैटवार मोरी जल विद्युत परियोजना के माॅडल का भी अवलोकन किया। दिसम्बर 2021 तक इस परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर इस क्षेत्र की आर्थिक व सामाजिक प्रगति होगी तथा देश को ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 के बाद राज्य की यह पहली जल विद्युत परियोजना है, जिसका शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य को ऊर्जा प्रदेश बनाने की यह शुरूआत है। इससे पहले भी प्रदेश में 02 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लम्बित व बंद पडी जल विद्युत परियोजनाओं को जल्द शुरू करने...

सी एम ने दिया फीस वृद्धि पर बयान

देहरादून- मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद मेडिकल कालेज़ों में फीस वृद्धि का निर्णय वापस ले लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी मेडिकल संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में उनसे भेंट कर अवगत कराया था कि उन्हें संस्थानों की अवस्थापना सुविधाओं आदि के विकास के लिये बड़ी धनराशि व्यय करनी पडती है। इसके लिये उनके द्वारा मेडिकल छात्रों की फीस में वृद्धि का अनुरोध किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल संस्थानों द्वारा फीस में कई गुना वृद्धि किये जाने तथा कई अविभावकों द्वारा भी उन्हें फीस वृद्धि के संबंध में अवगत कराये जाने पर मेडिकल छात्रों के हित में संस्थानों को फीस वृद्धि वापस लेने को निर्देशित किया गया। जिस पर उनके द्वारा फीस वृद्धि वापस लेने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी को भी मनमानी नही करने दी जायेगी यदि कोई मनमानी करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

फीस वृद्धि का निर्णय सरकार को लेना पड़ा वापस

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश के निजी मेडिकल संस्थानों से हुई वार्ता के बाद उनके द्वारा फीस वृद्धि का निर्णय वापस ले लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी मेडिकल संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में उनसे भेंट कर अवगत कराया था कि उन्हें संस्थानों की अवस्थापना सुविधाओं आदि के विकास के लिये बड़ी धनराशि व्यय करनी पडती है। इसके लिये उनके द्वारा मेडिकल छात्रों की फीस में वृद्धि का अनुरोध किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल संस्थानों द्वारा फीस में कई गुना वृद्धि किये जाने तथा कई अविभावकों द्वारा भी उन्हें फीस वृद्धि के संबंध में अवगत कराये जाने पर मेडिकल छात्रों के हित में संस्थानों को फीस वृद्धि वापस लेने को निर्देशित किया गया। जिस पर उनके द्वारा फीस वृद्धि वापस लेने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मेडिकल संस्थानों द्वारा फीस वृद्धि वापस लिया जाना मेडिकल छात्रों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला बताया। उन्होंने कहा कि इससे मेडिकल के छात्रों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा ...

देखिए वीडियो मुख्यमंत्री का बयान छात्रों के हड़ताल पर......

देहरादून मुख्यमंत्री ने आज MBBS के छात्रों के हड़ताल पर जाने पर अपना बयान दिया है और कहा है कि इस प्रदेश में इन्वेस्टर आ रहे हैं कृपया उन्हें तंग ना करें वह यहां पर अपने 500 से 600 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट कर रहे हैं जब वह इतना पैसा इन्वेस्ट करेंगे तो जाहिर सी बात है कि फीस भी बढ़ेगी.

फेल हुई डबल इंजन की सरकार .........

Image
देहरादून- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फेल हुई डबल इंजन की सरकार नहीं चढ़ पा रहा इंजन पहाड़   व शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज की घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए स्थानीय एस्ले हॉल चौक पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने विधायकों के वेतन-भत्तों में हुई भारीभरकम वृद्धि की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर राज्य में विधायकों के वेतन-भत्तों में दोगुने से भी ज्यादा की वृद्धि दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने कहा कि जहाँ एक तरफ राजकोष खाली पड़ा हुआ है, प्रदेश 57 हजार करोड़ रूपये के कर्ज में डूबा हुआ है, पिछले एक साल में त्रिवेन्द्र रावत सरकार 6 हजार करोड़ रूपये का कर्ज ले चुकी है, सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिये वेतन नहीं है, बजट के अभाव में विकास योजनायें आधी-अधूरी पड़ी हुई हैं, सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाईयाँ और स्वास्थय सुविधायें नहीं हैं जिसके कारण मरीज असमय दम तोड़ रहे हैं, सरकारी स्कूल भवन व शिक्षकों के अभाव में बदतर स्थिति में हैं, वहीं दूसर...

मुख्यमंत्री ने माउण्ट एवरेस्ट पर्वतारोहण दल को रवाना....

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में आईजी  संजय गुंज्याल के नेतृत्व में पुलिस विभाग के 15 सदस्यों के दल को माउण्ट एवरेस्ट पर्वतारोहण अभियान-2018 का फ्लैग आॅफ कर रवाना किया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने माउण्ट एवरेस्ट के लिए रवाना होने वाले पुलिस दल को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पुलिस का यह दल निश्चित रूप से एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हिमालय साहित्यकारों, पर्यावरणविदों, भूगोलविदों एवं पर्वतारोहियों सबके लिए कोतुहल का विषय रहा है। उन्होंने कहा कि माउण्ट एवरेस्ट के पर्वतारोहण दल को धैर्य एवं हिम्मत के साथ सिर्फ एक लक्ष्य को लेकर आगे  बढ़ना होगा।  मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि एवरेस्ट पर्वतारोहण के दौरान दल को अनेक अनुभव प्राप्त होंगे, जो आने वाले समय में पर्वतारोहियों के लिए उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य करना मुश्किल नहीं  है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज एवं उत्तराखण्ड पुलिस के ध्वज के साथ दल को देहरादून से रवाना किया ।पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि उत्तर...

इनवेस्टर को रोका जाएगा तो प्रदेश का अहित -मुख्यमंत्री

Image
देहरादून-राज्य के निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में जहां झंड़ा 110-120 फुट ऊपर तक लहराया जा रहा है वहीं अब मेडिकल कॉलेज की फीस भी ऊंचाईयों तक पहुचने वाली है.सवाल ये उठता है कि  ईमानदारी से वेतन पाने वाले मध्यम वर्ग के परिवार के लोग अब अपने बच्चे को डॉक्टर बनाने का सपना भी नहीं देख सकते हैं। ईमानदारी की तनख्वाह से भला वो अपना घर चलाये या फिर बच्चे को डॉक्टरी की पढ़ाई करायें। देश के भीतर किसी भी राज्य में निजी मेडिकल कॉलेजों को फीस निर्धारित करने का अधिकार किसी भी राज्य सरकार ने नहीं दिया है। मगर हमारी उत्तराखंड सरकार ने ये अधिकार निजी मेडिकल कॉलेजों को देकर जहां गरीब अभिभावकों को बैकफूट पर लाकर खड़ा कर दिया है वहीं अब निजी मेडिकल कॉलेजों की पौ-बारह होने वाली है । भले ही निजी मेडिकल कॉलेजों कई बार अपनी फीस बढ़ाने की मांग को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग में फ़रियाद लगा चुके हैं लेकिन हर बार उनकी फ़रियाद को खारिज किया गया लेकिन इस बार उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के दर पर अपनी फ़रियाद पहुंचाई जहां से मंत्री ने भी आनन-फानन में इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रख दिया। जिस पर त्रिवेंद्र राव...

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए प्राइवेट स्कूल

Image
देहरादून--उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए एनसीईआरटी की किताबें लागू करने का आदेश देकर सराहनीय कार्य किया है। लेकिन इन स्कूलों के पूंजीपति मालिकों को यह पसंद नहीं आ रहा है आखिर किताबों के कमीशन से हर साल होने वाली लाखों-करोडों रुपए की कमाई को इतनी आसानी से कैसे छोड़ सकते हैं ये लोग इसलिए अब कोशिश की जाएगी शिक्षा मंत्री पर राजनीतिक दबाव बनाने की। यही समय है जब जनता को एकजुट होकर शिक्षा मंत्री का साथ देना होगा। अभी समान शिक्षा प्रणाली की ओर पहला कदम उठाया गया है। अगर इस वक्त हम शिक्षा मंत्री का साथ नहीं देंगे तो भविष्य में कोई भी शिक्षा मंत्री निजी स्कूलों की इस सामूहिक लूट के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं कर पाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में इन स्कूलों द्वारा विभिन्न प्रकार की अनावश्यक फीस जमा करवाकर अविभावकों की जेब काटने के मंसूबों पर भी लगाम लगाई जाएगी।अगर ये स्कूल अविभावकों से फीस लेकर हड़ताल पर जाते हैं तो सड़कों पर उतर कर इनका विरोध किया जाना चाहिए और  उच्च न्यायालय में भी जनहित याचिका दायर की जानी चाहिए। इस तरह के व्यापक जनहित स...

मेडिकल की फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि

Image
देहरादून-उत्तराखंड के प्राइवेट मेडिकल कालेज ने 400 प्रतिशत फीस बढ़ा दी है। यहां के तीन प्राइवेट मेडिकल कालेज में करीब 650 छात्र छात्राएं पढ़ती हैं। आधे उत्तराखंड के ही हैं। राज्य सरकार ने मेडिकल कालेज को फीस बढ़ाने की छूट दे दी है। इस खेल का असर आप जानेंगे तो रातों की नींद उड़ जाएगी। उसके बाद हिन्दू मुस्लिम के नाम पर किसी धार्मिक जुलूस में ख़ुद को स्वाहा कर लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। अभी तक यहां के मेडिकल छात्र प्रथम वर्ष एम बी बी एस की फीस 6 लाख 70 हज़ार थी जो अब 23 लाख हो गई है। दूसरे साल की फीस 7 लाख 25 हज़ार थी जो अब 20 लाख हो गई है और तीसरे साल की फीस 7 लाख 36 हज़ार से बढ़कर 26 लाख हो गई है। जो छात्र दूसरे वर्ष में हैं उन्हें बैक डेट से प्रथम वर्ष की फीस का बढ़ा हुआ हिस्सा भी देना होगा यानी दूसरे वर्ष के छात्र को करीब 40 लाख रुपये देनी होगी। अब यह आर्थिक ग़ुलामी नहीं तो और क्या है। सरकार ने जनता को ग़ुलाम बनाने का तरीका खोज रखा है। इनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है। या तो सरकार इस अमानवीय फीस वृद्दि को 24 घंटे में वापस कराए या फिर ये छात्र आर्थिक ग़ुलामी को स्वीकार कर ...

छात्रों ने बनाया ऐसा डिवाइस कि शराब पीकर नहीं होगी ....

Image
देहरादून- अविष्कार को नमस्कार  कुछ ऐसा ही  काम किया है तुला इंस्टीट्यूट के इंजीनियरिंग छात्रों के द्वारा एक डिवाइस बनाई है  जिसका नाम "मादक संवेदक" रखा है, मूल रूप से इसे शराब पीकर  गाड़ी चलाने वाले  चालकों के लिए  बनाया गया हैं,  अक्सर देखा गया है कि शराब  पीकर  कई हादसे होते हैं और जिसमें चालक सहित गाड़ी में बैठे हुए हैं ज्यादातर लोग  काल के आगोश में चले जाते हैं , इन्हीं सब दुर्घटनाओं को देखते हुए छात्रों के दिमाग में  इस डिवाइस को बनाने का विचार आया  और उनकी अथक प्रयास के बाद उन्होंने इस डिवाइस को बनाने में कामयाबी प्राप्त भी की इस डिवाइस को उन्होंने एक गाड़ी में लगाकर  प्रयोग भी किया जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई वहीं उन्होंने इस कार्य का डेमो  पुलिस मुख्यालय में  केवल खुराना के समक्ष भी प्रस्तुत किया  क्योंकि अगर सरकार और पुलिस को दुर्घटनाओं में अंकुश  लगाना है तो इस डिवाइस का वह प्रयोग कर सभी वाहनों में लगा सकती हैं,  इस डिवाइस का इस्तेमाल गाड़ी के स्टेरिंग  मे एक सेंसर के द्वा...

खाई में गिरी बोलेरो आठ घायल

Image
अल्मोड़ा - खाई में गिरी बोलेरो छ बच्चों समेत आठ घायल भवाली मुक्तेश्वर-रामगढ़ रोड पर दुत्कानेधार के पास  बोलेरो अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में छह बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गए हैं।स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकर रामगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवारियों को लेकर मुक्तेश्वर से भवाली आ रहा था। लेकिन दुत्कानेधार के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी खाई की ओर लुढ़क गई। छह घायलों को रामगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वाहन में सतबुंगा निवाली चालक मोहन सिंह ओर नोएडा के जेनेसिस ग्लोबल स्कूल के छह बच्चे और एक शिक्षिका सवार थे।घायलों की सूची मोहन सिंह पुत्र किशन सिंह(40वर्ष) निवासी ग्राम सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल। आस्था जैन पुत्री संजीव जैन(25वर्ष) निवासी 86 सुदर्शन अपार्टमेंट आईपी एक्सटेंशन नई दिल्ली। फतेह सिंह भुल्लर पुत्र अरविंदर सिंह(17वर्ष) निवासी GP ग्रीस नोएडा। शिवांग गोयल पुत्र विभोर गोयल(17 वर्ष) निवासी अशोका फॉर्म,

देखिए वीडियो जल गए प्लास्टिक के फूल

देहरादून-लाल फूल भंडार, मच्छी बाजार के गोदाम  में आग लग गयी है। इस सूचना पर तत्काल फायर सर्विस से फायर टेंडर व थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया गया।  जांच से पाया गया कि यह संजय आनंद पुत्र  रामलाल आनंद नि0 लाल फूल भंडार मच्छी बाजार देहरादून का रेडीमेड फाइवर व प्लास्टिक के फूल व सजावट का सामान भरा गोदाम था

प्लास्टिक के फूलों में लगी आग

Image
देहरादून- दुकानदारों से सूचना प्राप्त हुई कि लाल फूल भंडार, मच्छी बाजार के गोदाम  में आग लग गयी है। इस सूचना पर तत्काल फायर सर्विस से फायर टेंडर व थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया गया।   जांच से पाया गया कि यह  संजय आनंद पुत्र रामलाल आनंद नि0 लाल फूल भंडार मच्छी बाजार देहरादून का रेडीमेड फाइवर व प्लास्टिक के फूल व सजावट का सामान भरा गोदाम था, जिसमे शार्ट सर्किट के कारण समय करीब 6:40 बजे साँय को आग लग गयी। आस पास घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण पांच गाड़ी  फायर की  व फायर फाइटर ने बड़ी मुस्तैदी के साथ आग पर काबू की आग से किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है, गोदाम का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया है। आग पर फायर सर्विस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 25 मिनट में काबू पाया गया

राज्य की स्थायी राजधानी के लिए दल जनांदोलन करेगा

Image
देहरादून - उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहाँ कि राज्य की स्थायी राजधानी को लेकर दल जनांदोलन करेगा।गैरसैंण घेराव से सरकार को चेताया कि अभिलम्ब गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करे,साथ ही दोनों  भाजपा और कांग्रेस जिस तरह से गैरसैंण को लेकर नूराकुश्ती कर रही है इसको लेकर यूकेडी जनता के बीच में जाकर जल्द ही पोल खोलेगी। पहाड़ी राज्य की राजधानी पहाड़ में हो।इसीलिए 1992 को दल ने वीर चंद्र सिंह गढवाली के नाम पर चंद्रनगर गैरसैंण रखा।गैरसैंण यूकेडी की खोज है जोकि उत्तराखण्ड राज्य की जनभावना जुडी है। भट्ट ने कहा कि एक तरफ राज्य का किसान आत्महत्या कर रहा है दूसरी तरफ राज्य का बेरोजगारों के ऊपर लाठीचार्ज करके राज्य को हिंसा की और ले जाने का काम त्रिवेंद्र की सरकार कर रही है।दल राज्य के किसानों ,बेरोजगारों के साथ है और उनके हको के लिए संघर्षरत है। भाजपा एक तरफ जीरो टोलरेंस की बात कर रही है लेकिन खुद राज्य का मुखिया 9 महीनो में अपने आवास में चाय पर जनता की कमाई का लाखों रूपये खर्च कर चुकी है ।लोकायुक्त को लेकर भट्ट ने कहा कि अपने घोषणा पत्र  में भाजपा ने 100 दिन...

एडीसी योगेन्द्र रावत को राजभवन में दी गई औपचारिक विदाई

Image
देहरादून--राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में आईपीएस डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत को उनके स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई दी गई। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने डाॅ. रावत को उनके उज्ज्वल कैरियर की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि डाॅ. रावत एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे हैं और राजभवन में बतौर एडीसी के अपने लगभग 6 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी कुशलता व कर्मठता के साथ किया। इस अवसर पर सचिव रविनाथ रमन, विधि सलाहकार  आरसी खुल्बे, एडीसी मेजर अनुज राठौड़, एडीसी डाॅ. असीम श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव  विक्रम यादव, वित्त नियंत्रक  के.सी.पाण्डेय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि एडीसी,  राज्यपाल के पद पर लगभग 6 वर्ष की सेवा उपरान्त डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत का कुछ दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय में स्थानान्तरण हुआ था।

हिमवीर डेयरडेविल्स द्वारा मोटर साइकिल कलाबाजी

Image
 देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन, रेस कोर्स देहरादून में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित टैटू-2018 ‘‘हिमालय के वीर’’ कार्यक्रम  में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने व उन्हें सशस्त्र बलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में स्मार्ट परेड, हिमवीर डेयरडेविल्स द्वारा मोटर साइकिल कलाबाजी, महिला पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त बल के तैनाती स्थलों वाले सभी प्रदेशों की सांस्कृतिक शैलियों को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें याक डांस, लद्दाख जबरो नृत्य, किन्नोरी नाटी, शिमला नाटी, कुमाऊनी नृत्य, बेडु पाको नृत्य, लाप्चा नृत्य, बिहु नृत्य, बैम्बो नृत्य एवं गालो नृत्य सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त महिला राइफल ड्रिल, साइलेंट ड्रिल एवं योगा प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आई.टी.बी.पी. के जवानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से युवाओं को सशस्त्र बलों की ओर आकर्षित करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्...

एस.एफ.आई का बेरोजगार पर लाठी चार्ज का विरोध

Image
देहरादून- प्रदेश में हो रहे बेरोजगार के खिलाफ छात्रों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन को समर्थन देते हुए स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने करनपुर कार्यालय से डी.ए.वी कॉलेज तक नारो के साथ रैली निकाली व  डी.ए.वी कॉलेज के छात्रों के साथ प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध एवम पुतला दहन किया गया जिसमें एस.एफ.आई के जिला सचिव राजेश चौहान  ने पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे बेरोजगार संघ छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की और कहा कि रोजगार के प्रति सरकार का रवैया सरकार में मंत्री के बयानों से जगजाहिर होता है साथ ही प्रसाशन को चेतावनी दी कि इस प्रकार के कार्यो से छात्रों को तोड़ने से छात्रों का मनोबल नही टूटेगा बल्कि प्रसाशन को ओर बड़े छात्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा ।इस मौके पर डी. ए. वी कॉलेज के छात्र नेता विनोद बगियाल ने बेरोजगार संघ द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार की घोर निंदा की और कहा कि सरकार रोजगार ना देकर छात्रों को आंदोलन करने से भी रोक रही है साथ ही कहा कि छात्र बड़े आयाम के साथ मिलकर प्रदेश से लेकर देश तक छात्र आंदोलन कर एक मिसाल कायम करेगी। ...

जौलीग्रांट में आकाश थापा का जोरदार स्वागत

Image
देहरादून। जौलीग्रांट में आकाश थापा का जोरदार स्वागत  सोनी टीवी सुपर डांसर सीजन-2 के डांसर मास्टर आकाश थापा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी। जिसमें मास्टर आकाश थापा ने सभी उत्तराखण्डवासियों का आभार जताया और धन्यवाद दिया। आकाश थापा के समर्थकों में बेहद उत्साह भरा हुआ था और सभी के चेहरों खुशी की लहर देखी गयी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री  सारिका प्रधान, अनिल कक्कड़, आकाश थापा के पिताजी दीपक थापा, सूर्य विक्रम शाही, संजय मल्ल, नरेन्द्र सौंठियाल, उर्मिला तामंग, मनोज तामंग, देविन शाही, दिलकुमारी शाही, बबिता शाही, कमल थापा, यामु राना, झक्कु राना, आशु थापा, राशी गुरूंग, राजेश मल्ल, बलदेव क्षेत्री, श्रेया लामा, डम्मर थापा, सुजन शाही, रीतु गुरूंग, श्रवण प्रधान, सोनाली क्षेत्री, विशाल थापा, अनिल थापा, राजन थापा, कमल बस्नेत, अंजना शाही, सुनील क्षेत्री, देवकला दीवान, कर्मिता थापा आदि लोग मौजूद थे।

कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मृत दो घायल

Image
कर्णप्रयाग - स्थानीय लोगों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गोचर कर्णप्रयाग मार्ग जटवापीपल नामक स्थान पर NH58  पर एक वाहन आल्टो  K10 UK 07ax 1488  दुर्घटनाग्रस्त हो कर लगभग 150 से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई है सूचना प्राप्त होने पर एसटीएफ की टीम इंस्पेक्टर विकास पुंडीर के हमराह रेस्क्यू उपकरणों के सहित गोचर से घटनास्थल को रवाना हुई घटनास्थल पर खाई पर उतरने पर पाया कि Alto कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें एक व्यक्ति मृत एवं एक घायल है घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित सड़क मार्ग पर पहुंचाया गया गया।  एव हॉस्पिटल हेतु रवाना किया , साथ ही शव को  सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया ।  दुर्घटनाग्रस्त Alto कार से 1 व्यक्ति  घायल अवस्था में स्वयं ही सड़क मार्ग पर पहुंच गया था जिससे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना की जानकारी प्राप्त हुई थी परंतु दुर्घटना के कारण मानसिक स्थिति सही न होने से  सटीक जानकारी ,घटना का कारण, वाहन की जानकारी एवं मृतक और घायलों की जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी घायलों का विवरण निम्न प्रकार है --धीरज थपलियाल स...

वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन

Image
देहरादून-दून क्लब  के सभागार में भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा आगामी 27 मई दिन  को होने जा रहे चतुर्थ विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन के संबंध में प्रेस वार्ता में  महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने सभी उपस्थित पत्रकारों को बताया की देहरादून में वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण भारत से वैश्य विवाह योग्य युवक युवती योग्य जीवन साथी का चुनाव कर सकेंगे । उन्होंने बताया की वैश्य समाज जिसमें लगभग 450 उपजातियां (जैसे अग्रवाल, महावर, जैन, खंडेलवाल, वार्ष्णेय ,रस्तोगी राजवंशी इत्यादि) सम्मिलित हैं सभी भाग ले सकते हैं।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने अवगत कराया की आज की आधुनिक जीवनशैली में वैश्य समाज के युवक युवतियों के लिए योग्य जीवनसाथी का चुनाव एक समस्या का रुप ले रहा है पूर्व में माता पिता ,परिवार के रिश्तेदारों अथवा सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा आपसी सहमति से विवाह योग्य युवक युवतियों का विवाह संपन्न करवा दिया जाता था ।जिसमें संपूर्ण भारत के साथ विशेषतया उत्तर भारत के लगभग 600 वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों ...

यूकेडी का इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समक्ष उपवास

Image
देहरादून-उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने प्रदेश सरकार  में आने के बाद गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित किए जाने के चुनाव पूर्व किए गए वादे की याद दिलाने एवं 20 मार्च को राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने भराड़ीसैंण विधानसभा पहुंच रहे  यू के डी के हजारों कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक रोकने एवं महिलाओं तथा बुजुर्गों को सरकार के इशारे पर पुलिस कर्मियों द्वारा लाठीचार्ज एवं बदसलूकी किए जाने के विरोध में घंटाघर स्थित इंद्रमणि बडोनी  की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास किया। इस अवसर पर कांग्रेस व भाजपा पर हमला बोलते हुए  दिवाकर भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां कभी भी गैरसैंण को राजधानी बनाने के पक्ष में नहीं रही हैं और भविष्य में भी राजधानी के मसले पर इनकी मंशा केवल जनता को गुमराह करके गैरसैंण के नाम पर राजनीति करने की है।पिछले 17 वर्षों से दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड की राजधानी को एक अबूझ पहेली बना के रख दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल गैरसैंण राजधानी के मुद्दे पर जनता का विश्वास हासिल करन...

गूगल ने चिपको आंदोलन की 45वीं जयंती पर .....

Image
देहरादून-इस प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जिस आंदोलन की जननी गौरा देवी रही उसको आज भी किसी राजनीतिक दल ने नमन तक नहीं किया वही गूगल ने बनाया चिपको को डूडल और उनका फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी क्योंकि गौरा देवी  प्राकृतिक प्रेम और पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों को बचाने के लिए चिपको आंदोलन शुरू करके ठेकेदारों के नाक में दम कर दिया था ,लेकिन इस प्रदेश का दुर्भाग्य हैं कि जिस आंदोलन की जननी गोरा देवी ने प्राकृतिक और पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों को बचाने के लिए कुछ ग्रामीण महिलाओं को लेकर चिपको आंदोलन शुरू किया, इसका उदाहरण है  चमोली जिले के रैंणी गांव की महिलाओं ने गौरा देवी के नेतृत्व में पेड़ काट रहे ठेकेदारों को बिना पेड़ काटे वहां से जाने का मजबूर कर दिया और वे समूह में पेड़ों से लिपट गईं। प्रकृति तथा पर्यावरण के प्रति इस समर्पण को बाद में चिपको आंदोलन नाम दिया गया,  चिपको आंदोलन इसके बाद पूरे विश्व में फैल गया। इसी वजह से उत्तराखंड के इस आंदोलन के बहाने इस भूमि का पूरा विश्व नमन करता है। गूगल ने भी अपने डूडल में चिपको आंदोलन के 45वीं जयंती के रूप में समर्पित किय...

मोहम्मद शमी को आई हल्की चोटें

Image
देहरादून-भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का देहरादून में हुआ एक्सीडेंट आशारोड़ी चौकी पर सामने से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर। उमेश कुमार नेअपनी शिकायत में लिखा कि प्रातः  6:00 बजे आरटीओ  चैक पोस्ट से 100 मीटर आगे  डाट काली मंदिर की तरफ ट्रक वाहन संख्या UP12AT-  3970 ट्रक चालक  दिल्ली से देहरादून की ओर आ रहा था कि ट्रक चालक द्वारा रोडवेज संख्या UP07AP 1211 को गलत दिशा से ओवरटेक करते समय सामने से आ रही Toyota वाहन संख्या UK07DC-0270 को टक्कर मार दी जिससे वाहन में बैठे व्यक्तियों को चोटे आए हैं जिस के उपरांत वादी उमेश कुमार पुत्र जगदीश राज मंदाकिनी बिहार सहस्त्रधारा देहरादून रोड ने तहरीर दी कि मैं अपने परिवार के साथ वाहन संख्या UK 07 DC 0 270 Toyota  देहरादून से दिल्ली  की तरफ जा रहा था कि गलत ओवरटेक करने के कारण वाहन संख्या ट्रक UP12AT 3970 ने मेरे व वाहन Toyota को सामने से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में टक्कर लगने से मुझे और मेरे परिवार के लोगों को गुम चोट आई है एवं वादी की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 45/2018 धारा 279/337/3...

रक्षा मंत्री ने नेवल आॅफिसर वर्तिका जोशी की माता अल्पना जोशी को सम्मानित किया

Image
देहरादून -  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने विक्टोरिया क्राॅस पदक प्राप्त स्व0 गब्बर सिंह नेगी, स्व0 दरबान सिंह नेगी, स्व0 वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली, पूर्व सेना प्रमुख स्व0 वी.सी. जोशी एवं स्व0 बाबा जसवंत सिंह के परिजनों के साथ ही अपने पति की शहादत के पश्चात सेना में कमीशन प्राप्त करने वाली कै0 प्रिया शर्मा सेमवाल, संगीता मल्ल, फलाईंग आॅफिसर अनुपमा जोशी व नेवल आॅफिसर वर्तिका जोशी की माता डाॅ0 अल्पना जोशी को भी सम्मानित किया गया।रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तथा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने भारतीय सैन्य अकादमी व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित उत्तराखण्ड के 140 युवाओं को प्रशस्ति पत्र तथा  50-50 हजार रूपये की धनराशि प्रदान करके सम्मानित किया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2014 से वर्ष 2018 तक एनडीए तथा आईएमए में चयनित राज्य के 140 युवाओं को सम्मानित किया गया।  इसके साथ ही ऐसे परिवार जिनकी तीन पीढ़ियो द्वारा सेना में अपनी सेवाएं दी गई ...

युवा आक्रोश रैली की हुंकार

Image
देहरादून-प्रेस क्लब में बेरोजगार संघ द्वारा प्रेस वार्ता कर प्रदेश मे लगातार बेरोजगारो की बढ़ती हुई युवा बेरोजगार को लेकर चिँता व्यक्त करते हुये सभी वर्गो के सामन्य पदों से लेकर तकनीकी रोजगार की माँग को लेकर  सरकार से माँग की हे कि सरकार जल्द ही प्रदेश मे हजारो पदों पर शीघ्र ही सभी विभागो मे भर्ती अभियान चलाये। प्रेस वार्ता मे सभी जिलो के युवाओं के साथ मिलकर रोजगार को लेकर विभिन्न माँगो को लेकर  26- मार्च की युवा आक्रोश रैली के लिए हुंकार भरी।। अलग  उत्तराखण्ड राज्य बने आज 17 साल से ज्यादा हो गए है पर दोनों-तीनो पार्टियों की सरकारों का रवैया रोजगार को लेकर कभी सजग नही रही और न ही आजतक कोई ठोस नीति रोजगार को लेकर योजना नही बना पा रही हे बल्कि जो व्यवस्था हे भी उसी मे अधिकतर परीक्षाओं मे घपले घोटाले जरूर हुए हे । लोक सेवा से लेकर उधोग मे किसी भी तरह से राज्य के बेरोजगार को लाभ नही मिल पाया।  आज युवा अपने डिग्री को लेकर सड़क पर आने को विवश है, अगर इस बार सरकार से हमे कुछ ठोस लिखित आश्वासन नही मिला तो 26 को सभी युवा साथी सचिवालय के बहार प्रण लेंगे की इस बीजेपी सरकार क...

गैरसैंण में लाठीचार्ज के विरोध में सरकार का पुतला दहन

Image
देहरादून- उत्तराखंड क्रांति दल ने  गैरसैंण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज द्रोण चौक में राज्य सरकार का पुतला दहन किया  पुतला दहन करने में बीड़ी वरिष्ठ केंद्रीय नेता बीड़ी रतूड़ी  शांति प्रसाद भट्ट  आदि नेताओं ने  नारेबाजी कर  पुतला दहन किया  तत्पश्चात राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की है कि  उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण  घोषित करवाने में  सहयोग करें शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह राज्य विरोधी सरकार ने जिस तरह सॆ उक्रांद के और राज्य के आंदोलन कारियों पर लाठीचार्ज किया हैं, ऐसी दमनकारी इस कार्यवाही की निंदा की माँग करते हैं व अविलंब राजधानी घोषित करे ऐसा राज्यपाल से मांग करते हैं! जिस तरह ने जानबूझ कर उक्रांद को रैली स्थल में जाने सॆ सरकार ने रोका और न रैली करने की अनुमति दी ! यहाँ तक की उक्रांद को रोकने के लिये जंगल चट्टी में तीन जगह पर  बेराकेटिंग लगा कर रोका गया और गैरसैंण और मह्ल्चोरी में जिस तरह से पुलिस के बल पर रोकने का असफल प्रयास किया उससे लगता है ! सरकार सत्ता के मद में मढ्होश होकर जनान्दोलन को कुचल रही है !...

गरीबी ने बच्चों को पालनें के लिये चोर बनाया

Image
 देहरादून-पुलिस ने दूभाषिये की मदद से पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि इनका मेनं लीडर दीपू हैंऔर इसी नें आस पास के सभी लोगों को इक्ठा करके एक गैंग बनाया तथा इसने इनकों गाड़ी का शीशा तोडनें के लिये रबड बैंड व हेयर पिन से गुलेल बनाकर तथा बैयरिंग की लोहे की छोटी गोलियों से गाडी का शीशा तोड़ना सीखाया गया 17 मार्च 2018 को यह सभी लोग तमिलनाडु से तमिलनाडु एक्सप्रेस से चले व सोमवार को आगरा पहुचे उसी दिन आगरा से बस से हरिद्वार के लिये रवाना हुये तथा मंगलवार को 10 बजे करीब हरिद्वार पंहुचे हरिद्वार में खडखडी में निर्धन धर्मशाला में रुके फिर बुद्दवार 21मार्च को हरिद्वारा से देहरादून के लिये बस रवाना होकर 11 बजे के लगभग ISBTदेहरादून पंहुचे वहां से विक्रम में बैठकर सबसे पहले एस्लेहाल पंहुचकर रोड के किनारें पार्किंग में खडी ब्लैक गाडी इन्डेवेरय का शीशा तोड़कर बैग चोरी किया उसके बाद आटो में बैठकर द्रोण होटल के सामनें गांधी रोड़ पर खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर बैग चोरी किये उसके बाद विक्रम पकडकर राजपुर रोड़ पर बीकानेंर के सामनें खड़़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग चोरी कियाा उसके बाद गाड़ी का...

दो महिला नशा तस्कर गिरफ्तार।

Image
देहरादून-थाना सहसपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दो अभियुकता महिला जीतमाला पत्नी गुंदेसर ग्राम रायपुर थाना सीतामणी जिला नानपुर बिहार हालनिवासी शिवनगर झुग्गी झोपड़ी सेलाकुई थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 35 वर्ष व कविता पत्नी सुनील सनी निवासी शिव नगर झुग्गी झोपड़ी सेलाकुई थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 20 वर्ष।  को अवैध चरस सहित शिवनगर बस्ती के पास से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया। चार सौ पचास (450) ग्राम चरस कीमत करीब ₹ 45,000! अभियुक्ताओ से पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया गया कि इनके पति सेलाकुई में कंपनी में काम करते है और उनकी तनख्वाह भी ज्यादा नहीं है घर के खर्च के लिए पूरे नहीं होते हैं,अधिक पैसा नही मिल पाता इसलिए इन दोनो की मुलाकात खुशहालपुर में एक महिला से हुई जो पूर्व में भी नशा तस्करी में जेल जा चुकी है और वर्तमान में भी जेल में ही हैं,उस ने पैसा कमाने का आसान तरीका मिर्जापुर से चरस लाकर दून में बेचना बताया जिस पर ये दोनों मिर्जापुर से चरस लाकर दून के आसपास बेचकर पैसा कमाने की बात स्वीकार की गई है। पुछताछ में बताया कि वह मिर्जापुर आदि...

साउथ इण्डियन टप्पेबाज गैंग के 8 शातिर गिरफ्तार

Image
देहरादून-थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पहली घटना एक कार फोर्ड इण्डेवर जो कि एस्लेहाल पार्किग में सडक पर खडी थी का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया,  दूसरी घटना द्रोण होटल के सामनें गांधी रोड पर दो कारों सेन्ट्रों तथा क्रेटा गाडी के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये, तीसरी घटना राजपुर रोड बीकानेर के सामनें खडी सफारी कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया, चौथी घटना जाखन में कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया तथा, पांचवी घटना सुभाष रोड पर कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया । एक दिन में अज्ञात टप्पेबाज चोरों नें ताबडतोड गड़ियों के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये प्राप्त प्रार्थनों के आधार पर सम्बन्धित थाना कोतवाली नगर, डालनवाला व राजपुर अज्ञात चोरों के विरुद्द मुकदमा पंजीकृत किये गये तथा उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तथा क्षेत्राधिकारी  डालनवाला के निकट निर्देशन व पर्वेक्षण में थाना पुलिस व SOG की संयुक्त टीम बनाई गयी, टीम द्वारा कार्य वितरण कर समस्त घटना स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सीसीटीबी ...

शिव सेना ने मोमबत्ती जलाकर भगत सिंह को श्रृद्धांजलि दी

Image
देहरादून - शिवसेना ने शहीद दिवस की संध्या में गांधी पार्क पर एकत्रित होकर मोमबत्ती जलाकर शहीदे-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को भावभीनी श्रृद्धांजलि दी।इस मौके पर शिवसेना महानगर महासचिव विकास राजपूत ने कहा कि भगत सिंह के जीवन चरित्र से भारत के युवाओं को ही नहीं वरन् पूरे विश्व के युवाओं को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है। राष्ट्र माँ भारती के चरणों में हँसते-हँसते फाँसी पर चढ़ जाने की प्रेरणा देशभक्ति का आद्वितीय उदाहरण है। ऐसे वीर शहीदों की शहादत की बदौलत ही आज हमारी आजादी हुई है। पराधीन भारत को स्वतंत्र कराने के लिए उनके प्रयासों की बदौलत आज भारत का लोकतंत्र जीवित है। शिवसेना नेता मनीष राणा व युवा नेता सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव आदि जिस प्रकार राष्ट्र की सेवा में जीवन को समर्पित कर गये उसी प्रकार के समर्पण की जरूरत है। आज के युवाओं में राष्ट्र के प्रति, शिवसेना भगत सिंह के आदर्शां पर चलकर राष्ट्रसेवा की भावना से कार्य करती है और आज राष्ट्र माँ भारती पर युवाओं से सार्वस्व लुटाने का आह्वान करती है।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता पंकज पायल, शिवम गोयल, मनोज बोहरा, व...

खाली मैदान में तम्बू लगाकर विधानसभा सत्र करवाने का साहस.....

Image
देहरादून- कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट  ने कहा कि उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार ने अपना दूसरा बजट गैरसैंण में प्रस्तुत करते हुए इस बजट को ऐतिहासिक बजट करार दिया, गैरसैंण में बजट का पूर्ण सत्र जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण से लेकर बजट प्रस्तुत करना और पारित करवाना निश्चित रूप से ऐतिहासिक कार्य माना जाना चाहिए, लेकिन यदि गैरसैंण में यह ऐतिहासिक कार्य हुआ तो क्या इसका श्रेय केवल भाजपा की इस सरकार को ही दिया जाना चाहिए या फिर गैरसैंण में पहली कैबिनेट की बैठक से शुरू करके खाली मैदान में तम्बू लगाकर विधानसभा सत्र करवाने का साहस दिखाने वाली उस गठबन्धन की कांग्रेस सरकार के खाते में भी इस ऐतिहासिकता को गढ़ने का श्रेय  जाना चाहिए या नहीं इस पर भी एक इमानदार चर्चा करने की आवश्यकता है।राज्य जब 2013 की आपदा की भीषण त्रासदी से जूझ रहा था तथा हजारों लोग काल का ग्रास  बन गए थे, उत्तरखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र का कोई जिला ऐसा नहीं था जो इस आपदा से अछूता रहा हो, लगता था कि अगले 5 साल तक किसी भी तरह चार धाम यात्रा शुरू कराना सम्भव नहीं हो पाएगा, कांग्रेस में तत्कालीन सरकार की  ...

एस एस पी का शस्त्रागार में शस्त्रों का निरीक्षण

Image
 देहरादून-निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाईन देहरादून का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात पुलिस लाइन शस्त्रागार में सभी शस्त्रों का भौतिक निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से उनके सम्बन्ध में जानकारी लेकर उनका अभ्यास कराया गया साथ ही ,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया की समय- समय पर सभी अधिकारी कर्मचारियों को उक्त असलहों के सम्बन्ध में जानकारी व अभ्यास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। राजकीय सम्पति स्टोर के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जी0पी0 लिस्ट के अनुसार स्टोर में मौजूद सामाग्री का मिलान करवाया गया तथा उनके उचित रखरखाव व निष्प्रयोज्य सामग्री की सूची तैयार कर उसे निष्प्रयोज्य घोषित करने हेतु संबंधित से पत्राचार करने के निर्देश दिये। गणना कार्यालय में मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी कर्मचारियों की डियूटी रोटेशन प्रणाली के आधार पर लगाने के निर्देश दिये। परिवहन शाखा के ...