हिंदू समाज कार सेवा के लिए तैयार रहें --देशपांडे
देहरादून। हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में बजरंग दल की दुपहिया मोटरसाइकिल की विशाल यात्रा के अवसर एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यकर्ताओं के विशाल समूह को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय शहर महामंत्री संगठन विनायकराव देशपांडे ने संबोधित करते हुए कहा की 6 दिसंबर 2018 के बाद कभी भी श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु कार सेवा का आवाहन हो सकता है इसलिए हिंदू समाज कार सेवा के लिए तैयार रहें इस निर्माण को हिंदू अपनी उसी शक्ति के आधार पर करेगा जिस प्रकार से 30 अक्टूबर 2 नवंबर 1998 तथा 6 दिसंबर 1992 में ढांचा दहा कर क्या 6 दिसंबर 2018 के पूर्व उच्चतम न्यायालय अपना निर्णय दे या केंद्र सरकार अध्यादेश लाए अब हिंदू समाज और अधिक प्रतीक्षा करने को तैयार नहीं है उन्होंने आगे कहा की श्रीराम जन्मभूमि के लिए 76 बार युद्ध में लाखों प्राणों की
आहुति व्यर्थ नहीं जाएगी भव्य मंदिर का निर्माण हर हाल में होगा कार्यक्रम का संचालन प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक ने किया सभा के पश्चात दुपहिया वाहन रैली हिंदू नेशनल कॉलेज से बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा एवं महानगर संयोजक गौरव दिव्या के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ जो सहारनपुर चौक तहसील चौक होते हुए घंटाघर पलटन बाजार संडे बाजार होते हुए वापस हिंदू नेशनल कॉलेज पर समाप्त हुई यात्रा का स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा कर जनता के द्वारा भव्य स्वागत किया गया मार्ग में जय श्री राम घर घर भगवा छाएगा राम राज फिर आएगा राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे के नारो से आकाश गुंजायमान होता रहा इस अवसर पर प्रमुख रुप से महानगर मंत्री राजेंद्र राजपूत, विकास वर्मा संयोजक बजरंग दल देहरादून ,मीडिया प्रभारी आशीष चौहान, उपाध्यक्ष समय शर्मा, सह संयोजक उमेश चानना, प्रखंड संयोजक विक्की मान, प्रेम नगर अध्यक्ष रवि चचरा, दर्शन लाल बम्म, विजय मिश्रा, संजीव बालियान, विकास शर्मा, अजय अरोड़ा, जितेंद्र कुकरेजा, श्याम शर्मा, हरीश कोहली, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
आहुति व्यर्थ नहीं जाएगी भव्य मंदिर का निर्माण हर हाल में होगा कार्यक्रम का संचालन प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक ने किया सभा के पश्चात दुपहिया वाहन रैली हिंदू नेशनल कॉलेज से बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा एवं महानगर संयोजक गौरव दिव्या के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ जो सहारनपुर चौक तहसील चौक होते हुए घंटाघर पलटन बाजार संडे बाजार होते हुए वापस हिंदू नेशनल कॉलेज पर समाप्त हुई यात्रा का स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा कर जनता के द्वारा भव्य स्वागत किया गया मार्ग में जय श्री राम घर घर भगवा छाएगा राम राज फिर आएगा राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे के नारो से आकाश गुंजायमान होता रहा इस अवसर पर प्रमुख रुप से महानगर मंत्री राजेंद्र राजपूत, विकास वर्मा संयोजक बजरंग दल देहरादून ,मीडिया प्रभारी आशीष चौहान, उपाध्यक्ष समय शर्मा, सह संयोजक उमेश चानना, प्रखंड संयोजक विक्की मान, प्रेम नगर अध्यक्ष रवि चचरा, दर्शन लाल बम्म, विजय मिश्रा, संजीव बालियान, विकास शर्मा, अजय अरोड़ा, जितेंद्र कुकरेजा, श्याम शर्मा, हरीश कोहली, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment