जौलीग्रांट में आकाश थापा का जोरदार स्वागत

देहरादून। जौलीग्रांट में आकाश थापा का जोरदार स्वागत  सोनी टीवी सुपर डांसर सीजन-2 के डांसर मास्टर आकाश थापा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी। जिसमें मास्टर आकाश थापा ने सभी उत्तराखण्डवासियों का आभार जताया और धन्यवाद दिया। आकाश थापा के समर्थकों में बेहद उत्साह भरा हुआ था और सभी के चेहरों खुशी की लहर देखी गयी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री  सारिका प्रधान, अनिल कक्कड़,
आकाश थापा के पिताजी दीपक थापा, सूर्य विक्रम शाही, संजय मल्ल, नरेन्द्र सौंठियाल, उर्मिला तामंग, मनोज तामंग, देविन शाही, दिलकुमारी शाही, बबिता शाही, कमल थापा, यामु राना, झक्कु राना, आशु थापा, राशी गुरूंग, राजेश मल्ल, बलदेव क्षेत्री, श्रेया लामा, डम्मर थापा, सुजन शाही, रीतु गुरूंग, श्रवण प्रधान, सोनाली क्षेत्री, विशाल थापा, अनिल थापा, राजन थापा, कमल बस्नेत, अंजना शाही, सुनील क्षेत्री, देवकला दीवान, कर्मिता थापा आदि लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार