दो महिला नशा तस्कर गिरफ्तार।
देहरादून-थाना सहसपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दो अभियुकता महिला जीतमाला पत्नी गुंदेसर ग्राम रायपुर थाना सीतामणी जिला नानपुर बिहार हालनिवासी शिवनगर झुग्गी झोपड़ी सेलाकुई थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 35 वर्ष व कविता पत्नी सुनील सनी निवासी शिव नगर झुग्गी झोपड़ी सेलाकुई थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 20 वर्ष। को अवैध चरस सहित शिवनगर बस्ती के पास से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया। चार सौ पचास (450) ग्राम चरस कीमत करीब ₹ 45,000!
अभियुक्ताओ से पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया गया कि इनके पति सेलाकुई में कंपनी में काम करते है और उनकी
तनख्वाह भी ज्यादा नहीं है घर के खर्च के लिए पूरे नहीं होते हैं,अधिक पैसा नही मिल पाता इसलिए इन दोनो की मुलाकात खुशहालपुर में एक महिला से हुई जो पूर्व में भी नशा तस्करी में जेल जा चुकी है और वर्तमान में भी जेल में ही हैं,उस ने पैसा कमाने का आसान तरीका मिर्जापुर से चरस लाकर दून में बेचना बताया जिस पर ये दोनों मिर्जापुर से चरस लाकर दून के आसपास बेचकर पैसा कमाने की बात स्वीकार की गई है। पुछताछ में बताया कि वह मिर्जापुर आदि से सस्ते दाम पर चरस लाकर सहसपुर एवम आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट एवम सेलाकुई में काम करने वाले मजदूरों आदि को मोटे दाम में बेचती थी। अभियुक्तओं द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।।
अभियुक्ताओ से पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया गया कि इनके पति सेलाकुई में कंपनी में काम करते है और उनकी
तनख्वाह भी ज्यादा नहीं है घर के खर्च के लिए पूरे नहीं होते हैं,अधिक पैसा नही मिल पाता इसलिए इन दोनो की मुलाकात खुशहालपुर में एक महिला से हुई जो पूर्व में भी नशा तस्करी में जेल जा चुकी है और वर्तमान में भी जेल में ही हैं,उस ने पैसा कमाने का आसान तरीका मिर्जापुर से चरस लाकर दून में बेचना बताया जिस पर ये दोनों मिर्जापुर से चरस लाकर दून के आसपास बेचकर पैसा कमाने की बात स्वीकार की गई है। पुछताछ में बताया कि वह मिर्जापुर आदि से सस्ते दाम पर चरस लाकर सहसपुर एवम आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट एवम सेलाकुई में काम करने वाले मजदूरों आदि को मोटे दाम में बेचती थी। अभियुक्तओं द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।।
Comments
Post a Comment