साउथ इण्डियन टप्पेबाज गैंग के 8 शातिर गिरफ्तार
देहरादून-थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पहली घटना एक कार फोर्ड इण्डेवर जो कि एस्लेहाल पार्किग में सडक पर खडी थी का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया, दूसरी घटना द्रोण होटल के सामनें गांधी रोड पर दो कारों सेन्ट्रों तथा क्रेटा गाडी के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये, तीसरी घटना राजपुर रोड बीकानेर के सामनें खडी सफारी कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया, चौथी घटना जाखन में कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया तथा, पांचवी घटना सुभाष रोड पर कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया । एक दिन में अज्ञात टप्पेबाज चोरों नें ताबडतोड गड़ियों के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये प्राप्त प्रार्थनों के आधार पर सम्बन्धित थाना कोतवाली नगर, डालनवाला व राजपुर अज्ञात चोरों के विरुद्द मुकदमा पंजीकृत किये गये तथा उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण के लिये पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट निर्देशन व पर्वेक्षण में थाना पुलिस व SOG की संयुक्त टीम बनाई गयी, टीम द्वारा कार्य वितरण कर समस्त घटना स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सीसीटीबी फुटेज खगालते हुये पतारसी
सुरागरसी व मुखबिरान को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा सम्पूर्ण जनपद में अज्ञात टप्पेबाजों की धरपक्कड हेतु जनपद की सीमाओं तथा समस्त चैकिंग प्वाईटों पर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया एंव समस्त होटल धर्मशाला व गैस हाउसो में सन्दिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करायी गयी, तथा घटना की मोड्स ओपरेन्डि के बारे में सरहदी जनपदों राज्यों की पुलिस को भी अवगत कराकर जानकारी प्राप्त की गयी ।सीसीटीबी फुटेज व अन्य प्राप्त तथ्यों संसूचनाओं का संकलन कर गहनता से विश्षलेष्ण किया गया तो प्रथम दृष्टया उक्त घटना में साउथ इण्डियन तमिलनाडु गैंग का होनां प्रकाश में आया गैंग की तलाश हेतु सर्विलास की मदद से थाना पुलिस व SOG टीमों को अलग – अलग स्थानों पर रवाना किया गया, इसी क्रम कल को सूचना प्राप्त हुयी की एक साउथ इण्डियन गैंग शहर में पुनः घटना करनें की फिराक में घुम रहा है, जो कि अपनी उपस्थिति को रेलवे स्टेशन के आस पास छुपाये हुआ है, इस सूचना पर टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन के आस पास संघन चैकिंग अभियान चलाया गया तो रेलवे स्टेशन के वाणीज्य कर चैक पोस्ट के पास कुछ सन्दिग्ध व्यक्ति खडें थे जो देखनें में साउथ इण्डियन प्रतीत हो रहे थे। जैसे ही इनके तरफ बढे तो यह भागनें लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता के साथ 08 व्यक्तियों को घेर- घोट कर समय करीब सायं 6:00 बजे पकड लिया। इनकें कन्धें पर बैग टगें थे इन से इनका नाम पता पूछा तो यह हिन्दी नहीं जानते कुछ समझ नही आ रहा था इनमें से एक व्यक्ति जिसका नाम दीपू है थोडी अंग्रेजी जानता है उसनें बताया कि हम सभी तमिलनाडु से हैं इनसे पूछताछ करनें के लिये एक दूभाषिये को बुलाया तथा इनसे पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली की तमिलनाडु का यही वह गैंग है, जिसनें 21. मार्च को देहरादून में कारों के शीशे तोडकर सामान चोरी किया गया था तथा इनके कब्जे से चोरी किये गये बैग, लैपटाप, मोबाइल,कैमरा आदि बरामद किये गये, इस प्रकार गठित टीम की तत्परता से घटनाओं का 36 घण्टे के अन्दर अनावरण कर सतप्रतिशत सातिर अन्तर्यराज्यी टप्पेबाज गैंग की गिरफ्तारी व बरामदगी करनें में सफलता प्राप्त की गयी अभियुक्तगणों न्यायालय पेश किया जा रहा है ।नाम पता अभियुक्त- दीपू पुत्र पार्थि 3/113 न्यू कतुर, गांधी नगर जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र करीब 31 वर्ष-मितरान पुत्र मोहन नि0 76 मलाई पट्टी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 46 वर्ष-अनवालगन पुत्र पलमी स्वामी नि0 30/187 मलाई पट्टी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र51 वर्ष
-मुरली पुत्र वीरा बतरान नि0 एच0बी0 कालोनी मलाई पट्टी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 56 वर्ष ।-उदया कुमार पुत्र मुनुशमी नि057 मिल कालोनी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 47 वर्ष- साक्ची बेल पुत्र कृष्णन नि0 86 मिल कालोनी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 35 वर्ष-शिवा पुत्र समुन्दी नि0 3/188 न्यू कतुर पुलगनुर जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 38 वर्ष - उमानाथ पुत्र राधाकृष्णन नि0 37 ए बटकूथरु थाना शशीनिश जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 47 वर्ष से बरामदगी हुई एक लेपटोप लेनोवो कम्पनी मय बैग सम्बन्धित मु0 अ0 स0 72/18 धारा 379/411आईपीसी थाना डालनवाला 21- मार्च एक मोबाइल नोट 2 सम्बन्धित मु0अ0स0 35/18 धारा 379/411 आईपीसी व थाना राजपुर 21- मार्च एक कैमरा सोनी कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0स0 144/18 धारा 379/411 आईपीसी और थाना कोतवाली नगर 21 मार्च को एक लेपटोप लेनोवो मय बैग सम्बन्धित धारा 41/102 सीआरपीसी दिनांक 21मार्च 2018- एक लेपटोप एचपी कम्पनी मय बैग सम्बन्धित मु0 अ0 स0 35/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना राजपुर दिनांक 21मार्च 2018
6- रबड बैन्ड मय हियर किलिब तथा लोहे की बैरिग की गोलिया मिली बरामद माल की कीमत करीब दो लाख पचास हजार रूपये (2,50,000/-) SOG पुलिस टीम में पी0डी0 भट्ट प्रभारी SOG , का0 ललित, का0 अमित- का0 विपिन,
- का0 आशीष, - का0 प्रमोद पुलिस टीम कोतवाली नगर अशोक राठौड व0 उ0 नि0 , प्रभारी कोतवाली नगर. उ0 नि0 अनिल चौहान प्रभारी चौकी ल0 बाग . का0 अरसद , नवीन कुमार , रविशंकर ,पुलिस टीम डालनवाला/ राजपुर-- उ0 नि0 उमेश कुमार चौकी प्रभारी जाखन - उ0 नि0 राजेश असवाल -उ0 नि0 कुलदीप टम्टा - का0 अनजी .का0 राजेन्द्र परमार थाना राजपुर।
सुरागरसी व मुखबिरान को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा सम्पूर्ण जनपद में अज्ञात टप्पेबाजों की धरपक्कड हेतु जनपद की सीमाओं तथा समस्त चैकिंग प्वाईटों पर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया एंव समस्त होटल धर्मशाला व गैस हाउसो में सन्दिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करायी गयी, तथा घटना की मोड्स ओपरेन्डि के बारे में सरहदी जनपदों राज्यों की पुलिस को भी अवगत कराकर जानकारी प्राप्त की गयी ।सीसीटीबी फुटेज व अन्य प्राप्त तथ्यों संसूचनाओं का संकलन कर गहनता से विश्षलेष्ण किया गया तो प्रथम दृष्टया उक्त घटना में साउथ इण्डियन तमिलनाडु गैंग का होनां प्रकाश में आया गैंग की तलाश हेतु सर्विलास की मदद से थाना पुलिस व SOG टीमों को अलग – अलग स्थानों पर रवाना किया गया, इसी क्रम कल को सूचना प्राप्त हुयी की एक साउथ इण्डियन गैंग शहर में पुनः घटना करनें की फिराक में घुम रहा है, जो कि अपनी उपस्थिति को रेलवे स्टेशन के आस पास छुपाये हुआ है, इस सूचना पर टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन के आस पास संघन चैकिंग अभियान चलाया गया तो रेलवे स्टेशन के वाणीज्य कर चैक पोस्ट के पास कुछ सन्दिग्ध व्यक्ति खडें थे जो देखनें में साउथ इण्डियन प्रतीत हो रहे थे। जैसे ही इनके तरफ बढे तो यह भागनें लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता के साथ 08 व्यक्तियों को घेर- घोट कर समय करीब सायं 6:00 बजे पकड लिया। इनकें कन्धें पर बैग टगें थे इन से इनका नाम पता पूछा तो यह हिन्दी नहीं जानते कुछ समझ नही आ रहा था इनमें से एक व्यक्ति जिसका नाम दीपू है थोडी अंग्रेजी जानता है उसनें बताया कि हम सभी तमिलनाडु से हैं इनसे पूछताछ करनें के लिये एक दूभाषिये को बुलाया तथा इनसे पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली की तमिलनाडु का यही वह गैंग है, जिसनें 21. मार्च को देहरादून में कारों के शीशे तोडकर सामान चोरी किया गया था तथा इनके कब्जे से चोरी किये गये बैग, लैपटाप, मोबाइल,कैमरा आदि बरामद किये गये, इस प्रकार गठित टीम की तत्परता से घटनाओं का 36 घण्टे के अन्दर अनावरण कर सतप्रतिशत सातिर अन्तर्यराज्यी टप्पेबाज गैंग की गिरफ्तारी व बरामदगी करनें में सफलता प्राप्त की गयी अभियुक्तगणों न्यायालय पेश किया जा रहा है ।नाम पता अभियुक्त- दीपू पुत्र पार्थि 3/113 न्यू कतुर, गांधी नगर जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र करीब 31 वर्ष-मितरान पुत्र मोहन नि0 76 मलाई पट्टी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 46 वर्ष-अनवालगन पुत्र पलमी स्वामी नि0 30/187 मलाई पट्टी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र51 वर्ष
-मुरली पुत्र वीरा बतरान नि0 एच0बी0 कालोनी मलाई पट्टी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 56 वर्ष ।-उदया कुमार पुत्र मुनुशमी नि057 मिल कालोनी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 47 वर्ष- साक्ची बेल पुत्र कृष्णन नि0 86 मिल कालोनी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 35 वर्ष-शिवा पुत्र समुन्दी नि0 3/188 न्यू कतुर पुलगनुर जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 38 वर्ष - उमानाथ पुत्र राधाकृष्णन नि0 37 ए बटकूथरु थाना शशीनिश जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 47 वर्ष से बरामदगी हुई एक लेपटोप लेनोवो कम्पनी मय बैग सम्बन्धित मु0 अ0 स0 72/18 धारा 379/411आईपीसी थाना डालनवाला 21- मार्च एक मोबाइल नोट 2 सम्बन्धित मु0अ0स0 35/18 धारा 379/411 आईपीसी व थाना राजपुर 21- मार्च एक कैमरा सोनी कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0स0 144/18 धारा 379/411 आईपीसी और थाना कोतवाली नगर 21 मार्च को एक लेपटोप लेनोवो मय बैग सम्बन्धित धारा 41/102 सीआरपीसी दिनांक 21मार्च 2018- एक लेपटोप एचपी कम्पनी मय बैग सम्बन्धित मु0 अ0 स0 35/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना राजपुर दिनांक 21मार्च 2018
6- रबड बैन्ड मय हियर किलिब तथा लोहे की बैरिग की गोलिया मिली बरामद माल की कीमत करीब दो लाख पचास हजार रूपये (2,50,000/-) SOG पुलिस टीम में पी0डी0 भट्ट प्रभारी SOG , का0 ललित, का0 अमित- का0 विपिन,
- का0 आशीष, - का0 प्रमोद पुलिस टीम कोतवाली नगर अशोक राठौड व0 उ0 नि0 , प्रभारी कोतवाली नगर. उ0 नि0 अनिल चौहान प्रभारी चौकी ल0 बाग . का0 अरसद , नवीन कुमार , रविशंकर ,पुलिस टीम डालनवाला/ राजपुर-- उ0 नि0 उमेश कुमार चौकी प्रभारी जाखन - उ0 नि0 राजेश असवाल -उ0 नि0 कुलदीप टम्टा - का0 अनजी .का0 राजेन्द्र परमार थाना राजपुर।
Comments
Post a Comment