डॉ श्रेयशी अपनी सेवाएं देंगे सेना अस्पताल को
रूड़की-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी निशंक ने आज विधिवत रूप से सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में जॉइन कर लिया है।डॉ श्रेयशी निशंक मिलिट्री अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देंगी,
ने हिमालयन मेडिकल कोलज से एम बी बी एस की पढ़ाई पूर्ण कर सेना को चुना।रुड़की सैन्य अस्पताल में एक सादे समारोह में निशंक ने अपनी पुत्री को स्टार पहनाये,इस अवसर पर निशंक के पारिवारिक लोग उपस्थित रहे।
ने हिमालयन मेडिकल कोलज से एम बी बी एस की पढ़ाई पूर्ण कर सेना को चुना।रुड़की सैन्य अस्पताल में एक सादे समारोह में निशंक ने अपनी पुत्री को स्टार पहनाये,इस अवसर पर निशंक के पारिवारिक लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment