एडीसी योगेन्द्र रावत को राजभवन में दी गई औपचारिक विदाई

देहरादून--राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में आईपीएस डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत को उनके स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई दी गई। राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने डाॅ. रावत को उनके उज्ज्वल कैरियर की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि डाॅ. रावत एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे हैं और राजभवन में बतौर एडीसी के अपने लगभग 6 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने
अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी कुशलता व कर्मठता के साथ किया। इस अवसर पर सचिव रविनाथ रमन, विधि सलाहकार  आरसी खुल्बे, एडीसी मेजर अनुज राठौड़, एडीसी डाॅ. असीम श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव  विक्रम यादव, वित्त नियंत्रक  के.सी.पाण्डेय व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि एडीसी,  राज्यपाल के पद पर लगभग 6 वर्ष की सेवा उपरान्त डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत का कुछ दिन पूर्व पुलिस मुख्यालय में स्थानान्तरण हुआ था।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार